क्या आपकी हथेली में हो रही खुजली किसी बात का संकेत है? क्या यह खाज किसी तरफ इंगित करती है? आधुनिक विचार रखने वाले इन बातों को दक़ियानूसी करार देते हैं। शायद वो सही करते हैं। पर हममें से बहुत लोगों का यह मानना है कि दायें और बाएँ हाथों में हो रही खुजली एक संदेश की तरह है।
आपके हाथों की हथेलियां में खुजली होती है तो आपके घर के बड़े बुजुर्ग आपसे यह अवश्य पूछते हैं कि खुजली सीधे हाथ पर हो रही है या उल्टे? आपके उत्तर देते ही वे आपको पैसा आने की खुशखबरी या फिर पैसे जाने की दुखद सूचना की भविष्यवाणी कर देते हैं। एक तरह से देखें तो यह बड़ा हैरान करने वाला अंधविश्वास है मगर वास्तव में बहुत से लोग इस पर विश्वास करते हैं। क्या उनके विश्वाश में कुछ दम है?
क्या है विश्वास:
हस्तरेखा शास्त्र में यह माना जाता है कि हथेलियों में खुजली का अर्थ है आपकी आंतरिक ऊर्जा का गतिशील होना। अब यह ऊर्जा आपके लिए लाभकारी है या नुकसानदेह यह इस बात पर निर्भर करता है कि खुजली किस हाथ की हथेली पर हो रही है।
सीधे हाथ में खुजली:
सीधे हाथ की हथेली पर खुजली आपके नुकसान या खर्च का संकेत है। यह आपको आने वाले दिनों में होने वाले खर्च के बारें में जानकारी देता है। अगर हथेली में खुजली एकदम केन्द्र में हो रही है तो इसका अर्थ है बड़ा नुकसान या खर्च। और अगर यह हथेली के ऊपरी हिस्से में हो तो छोटा नुकसान और छोटा खर्च।
उल्टे हाथ में खुजली (बाएँ हाथ)
उल्टे हाथ की हथेली की खुजली लाभ या कुछ अच्छे का संकेत है। इसमें भी यदि आपकी हथेली के केन्द्र में खुजली हो तो बड़ा लाभ या बड़ी खुशखबरी और अगर ऊपरी हिस्से में हो तो छोटा लाभ या खुशखबरी मिलने का संकेत है।
दुविधा:
अब जब आपको पता चल गया है कि सीधी हथेली की खुजली नुकसान का संकेत है तो आप इससे कैसे निपटे। तो इसका जवाब बहुत आसान है। यदि आपके सीधे हाथ में खुजली होती है तो उसे लकड़ी पर रगड़े। ऐसा चाइनीज लोगों का मानना है। उनके अनुसार यदि आपके सीधे हाथ में खुजली हो तो उसकी सारी नकारात्मक ऊर्जा को लकड़ी में रगड़ने पर यह नकारत्मकता उस लकड़ी में चली जाती है। शायद यहीं कारण है कि हम कोई भी अच्छी बात को बोलने पर ‘टचवुड‘ करते है ताकि नकारत्मक सोच उस लकड़ी में समा जाएं और वह आपको कोई नुकसान न पहुंचाएं।
दोनों हथेलियों की खुजली:
यदि आपके दोनों हथेलियों में एक साथ खुजली हो तब आप क्या करेंगे? आपको अपने दोनों हाथों को एक साथ रगड़ना है और अपनी हथेलियों को अपनी जेब में डाल लेना है। इससे अच्छी चीजें आपकी जेबों तक सिमट कर रह जाएगी।
अब यह अंधविश्वाश है या सच, यह फैसला हम आप पर छोड़ते हैं। इसी तरह कई लोग आँख फड़कने को भी एक संकेत मानते हैं। उस विषय पर अधिक जानकारी यहाँ पर।
अस्वीकरण: लेख में प्रस्तुत विचार लेखिका के निजी विचार हैं। यह जरूरी नहीं कि दसबस इन विचारों से सहमत हो।
प्रातिक्रिया दे