सारा अली खान की सुंदरता का परचम केवल बॉलीवुड और मुंबई में ही नहीं, पूरे भारत में लहरा रहा है। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बिटिया रानी के चमकते मुखमंडल और स्वस्थ, सुंदर शरीर ने पूरे देश को दीवाना बना रखा है। चलिये आज झाँकते हैं उनकी ज़िंदगी में और पता लगाते हैं सारा अली खान की सुंदरता का राज।
सारा अली खान बिना किसी संदेह के नैचुरल सौन्दर्य सम्राज्ञी मानी जा सकती हैं। अपने इस बेदाग सौन्दर्य और चमकती त्वचा की देख-रेख करने के लिए घरेलू उपचारों का सहारा लेती हैं। इन उपचारों में स्किन को नरम रखने, रंग और चमक को बेदाग रखें और दाग-धब्बों से मुक्त रखने के लिए तरह-तरह के उपाय शामिल हैं।
वैसे तो फलों के सेवन से प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है,लेकिन सारा अली खान इन फलों का सम्पूर्ण उपयोग करना जानती हैं। उनका मानना है कि फलों को खाने के बाद उनके बचे हुए गूदे और छिलकों को भी सौन्दर्य रक्षा के उपयोग में लाया जा सकता है।
सारा ने अपने इंटरव्यू में स्पष्ट किया कि सुबह के नाश्ते के बाद फलों का जो भी हिस्सा बच जाता है, उसे वह अपनी स्किन के लिए उबटन या मास्क बनाने के काम ले लेती है। अब इसे कहते हैं आम के आम और गुठलियों के भी दाम।
दुनिया के किसी भी हिस्से कि नारी हो उसे अपने चेहरे के सौन्दर्य से असीम प्यार होता है। सारा अली खान भी इस तथ्य की अपवाद नहीं है। सारा ने एक बार बताया था कि वो अपने चेहरे का मास्क बनाने के लिए केवल उसका उपयोगी गुण देखती हैं। इसीलिए वे बादाम और शहद का फेस पैक का भी इस्तेमाल करती हैं।
यह बात तो सारी दुनिया जानती है कि अपने समय की प्रसिद्ध अभिनेत्री शर्मीला टैगोर, आज की खूबसूरत अभिनेत्री सारा अली खान की दादी हैं। इसी कारण सारा उनके गुणों और नुस्खों का पूरा उपयोग करती हैं।
शर्मीला टैगोर ने उस समय फिल्मी दुनिया में कदम रखा था जब सिनेमा ब्लेक एंड व्हाइट से रंगीन दुनिया में प्रवेश कर रहा था। इसलिए शर्मीला टैगोर खूबसूरती को निखारने और बनाये रखने के हर संभव घरेलू उपाय जानती हैं। इसमें सबसे प्रमुख है भरपूर नींद लेना और खूब सारा पानी पीना। सारा इसी बात को आधार बना कर उनसे खूबसूरती के सारे गुर सीखती हैं।
सारा अली खान अपने बालों के सौंदर्य को बनाए रखने के लिए बहुत ही साधारण घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करती हैं। वो अपने बालों को स्वस्थ और उनकी चमक बनाए रखने के लिए प्याज़ के रस का इस्तेमाल करती हैं। इससे न केवल बालों में प्रकृतिक चमक बनी रहती है बल्कि असमय बाल झड़ने से भी रुक जाते हैं।
सारा का मानना है कि रोज़ ली जाने वाली पर्याप्त नींद और 2-3 लीटर पिया जाने वाला पानी शारीरिक सौंदर्य और मानसिक शांति को बनाए रखने के लिए ज़रूरी होती है। इसलिए वो अपने बिज़ी शेड्यूल से समय निकाल कर 7-8 घंटे कि नींद लेना नहीं भूलती हैं।
फिल्म सुंदरी सारा अली खान कहती हैं कि अगर सौंदर्य में दमक को बनाए रखना है तब इतना वर्काउट करना चाहिए कि शरीर से पसीने के रूप में सारे किटाणु और विषाणु बाहर निकल जाएँ। इससे शरीर स्वस्थ व सुंदर बना रहेगा। अन्य यंग बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तरह सारा भी पिलाटिस की हिमायती हैं।
इसके अलावा सारा धूप में जाने से पहले सन-स्क्रीन का इस्तेमाल करना नहीं भूलती हैं। अपने इन उपायों के माध्यम से सारा वर्तमान समय की सर्वश्रेष्ठ सुंदरियों में गिनी जा सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…