गुजरात की प्रसिद्ध घाटचोला साड़ी सूती या रेशम के धागों से बुनी जाती है। फिर कारीगर इस पर बड़े चेक पैटर्न में ज़री का काम करते हैं। और उसके बाद चढ़ाया जाता है इन साड़ियों पर राजस्थानी बांधनी के रंग। तब जाकर तैयार होती है एक सुंदर घाटचोला साड़ी!
गुजरात में दुल्हन द्वारा पहने जाने वाली यह खास साड़ी राजस्थान में ओढनी के रूप में भी दिखाई देती है। शादियों में ज़्यादातर इस्तेमाल होने के कारण आपको इस साड़ी में गहरे रंग का प्रयोग ही देखने को मिलेगा। आज हम आपको हरे, लाल, पीले और ऐसे ही कई खूबसूरत रंगों में घाट चोला साड़ियाँ दिखाएंगे। हर साड़ी में आपको गुजरात और राजस्थान की परंपरा और वस्त्र-कला का सुंदर विलय दिखेगा।
इस साड़ी में देखिये सरसों के सुंदर रंग का एक गहरे हरे रंग के साथ खूबसूरत कांट्रास्ट। साड़ी की बॉर्डर को खास हाथियों की सुंदर आकृतियों से सजाया गया है। हाफ एंड हाफ स्टाइल में घाटचोला साड़ी।
जयपुर की इस लाल घाट चोला साड़ी को रेशम में बनाया गया है। बांधनी पैटर्न और फूलों की कारीगरी इसे खास लूक दे रही है।
विभिन्न कारीगरों द्वारा हस्त निर्मित यह साड़ी ब्राइडल वियर के लिए एकदम पर्फेक्ट है। साड़ी के पल्लू और बार्डर पर देखिये राजस्थान के खूबसूरत मोरों की सुंदर आकृतियाँ।
सिंगल कलर में पेश है यह पोली जोर्जेट घाट चोला साड़ी। वैसे तो घाट चोला आमतौर पर सिल्क फ़ैब्रिक में देखने को मिलेगी लेकिन जोर्जेट फ़ैब्रिक लाइट वेट होने के कारण यह अब जोर्जेट में भी बनाया जा रही है।
लाल और सुनहरे रंग की जोड़ी तो हमेशा ही बहुत सुंदर लगती है। और उसी सुंदर रंग में प्रस्तुत है यह लाल घाट चोला सिल्क साड़ी। इसके ब्लाउज़ पर की हुई कारीगरी बहुत ही खूबसूरत है।
डिज़ाइनर कलेक्शन से प्रस्तुत है यह कॉटन घाट चोला साड़ी। सिंगल कलर में घाट चोला पैटर्न का यह एक सुंदर नमूना है।
लाल और हरे रंगों के कांट्रास्ट में एक और मनमोहक घाटचोला साड़ी। इस साड़ी का मिरर वर्क बहुत ही खूबसूरत है। हैवी साड़ी के लूक को बैलेंस करने के लिए इसके साथ आपको सिम्पल रेशमी ब्लाउज़ मिलेगा।
नया रंग लेकिन वही पुराना अंदाज लिए पेश है यह परंपरागत घाट चोला सिल्क साड़ी। साड़ी के रंग से मेचिंग इसके ब्लाउज़ पर भी आपको शानदार कारीगरी देखने को मिलेगी।
गुलाबी और उसके शेड्स को पसंद करने वाली महिलाओं के लिए खास पेश है यह मजेंटा घाट चोला सिल्क साड़ी। ग्रीन और गोल्डन कारीगरी ने इस साड़ी के लूक में चार चाँद लगा दिए हैं।
यह बनारसी घाट चोला साड़ी दो अलग और सम्पन्न संस्कृतियों का संगम है। इसके रंग से लेकर इस पर की हुई कारीगरी तक सब कुछ बेहद शानदार है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
V beautiful
It's so nice but not my affordable price 😭