आहार

Gulab Jamun Recipe: घर पर गुलाब जामुन बनाने की आसान रेसिपी

गुलाब जामुन एक ऐसी भारतीय मिठाई है, जिसका नाम सुनते ही हर एक के मुंह में पानी आ जाता है। गुलाब जामुन का लुत्फ हर त्योहार एवं ख़ुशी के मौकों पर उठाया जाता है। गुलाब जामुन को घर पर बनाना बहुत लोगों को शायद मुश्किल लगता होगा, लेकिन इसको आसानी से घर पर बनाया जा सकता है।

गुलाब जामुन की सामग्री

300 ग्राम खोया
आधा चम्मच बेकिंग सोडा
1/2 कप मैदा
1 चम्मच दूध
3 चम्मच आटा
200 ग्राम रिफाइंड ऑयल

चासनी बनाने के लिए सामग्री

  • 2 कप चीनी
  • 5 कप पानी
  • 1 चम्मच दूध
  • 1/2 चम्मच केसर

चाशनी बनाने की विधि

  1. चाशनी बनाने के लिए 2 कप चीनी को 5 कप पानी में डालकर पका लें।
  2. अब उबलती हुई चाशनी में इलायची और दूध डाल दें।
  3. थोड़ी देर उबलने के बाद उसमें इलायची पाउडर और केसर डाल दें और दूसरे बाउल में चाशनी को निकालने के बाद 5 से 6 मिनट तक उसको ठंडा होने दे।

गुलाब जामुन बनाने की रेसिपी

1. मैदा, बेकिंग सोडा और खोया को अच्छे से मिक्स कर लें।

2. अब मिक्स किये हुए मैदे में 1 चम्मच दूध मिक्स करें ताकि सारी सामग्री अच्छे से मिल जाए और आटा मुलायम बना रहे।

3. इसके बाद आटे की गोलाकार में छोटी-छोटी बॉल तैयार करें।

नोट: अगर आप चाहें, तो गुलाब जामुन के अंदर किसमिस भी डाल सकते हैं।


4. अब रिफाइंड ऑइल या घी में मैदे की गोलाकार बॉल्स को अच्छे से तलें।

5. गुलाब जामुन को तलते समय ध्यान रखें कि वह जले ना।

6. गुलाब जामुन को कुछ देर के लिए ठंडा होने दें।

7. चाशनी में तले हुए गुलाब जामुन को डाल दें और लगभग 30 मिनट तक उनको चाशनी में डालें रखें ताकि गुलाब जामुन में चाशनी अच्छी तरह मिल सके।

8. लीजिये, स्वादिष्ट गुलाब जामुन बनकर तैयार हैं।

➡ घर पर डोसा कैसे बनाएं?- रेस्टोरेंट स्टाइल रेसिपी

➡ बेबी और छोटे बच्चों के लिए पाँच स्वस्थ फूड रेसिपी

संघमित्रा मिश्रा

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago