Most-Popular

गरम तासीर वाले खाद्य पदार्थ की सूची

मौसम के अनुसार सर्दी, गर्मी एवं बरसात में स्वस्थ रहने के लिए जिस प्रकार हम शरीर की ऊपरी तौर से देखभाल करते हैं। उसी तरह से मौसम के प्रभाव के अनुकूल खाद्य पदार्थों के सेवन करना भी आवश्यक है। तभी हम हर मौसम में स्वस्थ रह सकते हैं।

यूँ तो प्रकृति में मौसम के अनुकूल हीं फल, सब्जी एवं अनाज की उपज होती है और इन्हीं मौसमी खाद्य पदार्थों के सेवन से स्वस्थ रहा जा सकता है। किन्तु तकनिकी ज्ञान में वृद्धि की वजह से आज सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ हर मौसम में उपलब्ध होते हैं।

अतः इन गर्मियों में गर्म तासीर वाले खाद्य पदार्थों के सेवन से परहेज रखने के लिए आइये जाने गर्म तासीर वाले खाद्य पदार्थों की सूचि।

बाजरा

बाजरे की तासीर गर्म होती है। ये पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें कार्बोहाइड्रेट,प्रोटीन एवं फाइबर की मात्रा अधिक पाई जाती है। जिसके कारण इसके सेवन से शरीर को ज्यादा उर्जा मिलती है।

गुड़

गुड़ की तासीर गर्म होती है। इसके सेवन से शरीर की उर्जा के स्तर में वृद्धि होती है। गर्मियों के मौसम में ज्यादा गुड़ के सेवन से नकसीर फूटने का खतरा रहता है।

अदरक

अदरक की तासीर गर्म होती है। किन्तु थोड़ी मात्रा में इसका प्रयोग गर्मियों में भी किया जा सकता है। ये शरीर को खाँसी , जुखाम एवं संक्रमण से बचाने के अतिरिक्त मोटापा कम करने, माइग्रेन की समस्या दूर करने आदि में लाभदायक होता है।

➡ अदरक के २२ फायदे

लहसून

लहसुन की तासीर गर्म होती है। किन्तु आयुर्वेद में इसका प्रयोग कई बीमारियों के इलाज में किया जाता है। अतः गरमीयों में कच्चे लहसुन के सेवन की मात्रा डाक्टर की सलाह से तय करनी चाहिए।

काली मिर्च

काली मिर्च को सब्जियों या व्यंजन के ऊपर ड्रेसिंग करने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसकी तासीर बहुत गर्म होती है। इसलिए गर्मियों में इसके ज्यग्दा प्रयोग से बचना चाहिए।

लौंग

लौंग को गर्म मसाले या सर्दी, जुखाम, खाँसी को ठीक करने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसकी तासीर भी गर्म होती है। गर्मी के दीनों में लौंग का सेवन ज्यादा करने से पेट में जलन की समस्या हो सकती है।

अंडा

अंडा बहुत गर्म होता है। सर्दीयों में ठण्ड से बचने के लिए अंडे का ज्यादा सेवन किया जाता है। किन्तु गर्मियों में अंडे के ज्यादा सेवन से कब्ज एवं घमोरियों की समस्या हो सकती है।

तिल

इसका प्रयोग सर्दियों में लड्डू ,चिक्की आदि के रूप में खाने के लिए किया जाता है। तिल की तासीर गर्म होती है। इसलिए गर्मियों में इसके सेवन से बचना चाहिए।

अलसी

अलसी की तासीर गर्म होती है। जिससे गर्मी के दिनों में गर्भावस्था के दौरान अलसी का सेवन डाक्टर की सलाह से करना चाहिए।

लाल मिर्च

इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है। इसकी तासीर गर्म होती है। इसलिए गर्मियों में लाल मिर्च की जगह हरी मिर्च का सेवन करना ठीक रहता है।

दालचीनी

इसे मसाले के रूप में व्यंजनों को स्वादिष्ट बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसके अतिरिक्त चाय में भी प्रयोग किया जाता है। इसकी तासीर गर्म होती है। जिसके कारण गर्मियों में इसके ज्यादा प्रयोग से बचना चाहिए।

यह खाद्य पदार्थ ठंडी तासीर वाले हैं

Ritu Soni

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago