Most-Popular

आशिकों के लिए मिर्ज़ा ग़ालिब के चुनिंदा शेरो-शायरी – वैलेंटाइन्स डे स्पेशल

आशिक़ो का त्योहार बहुत ही नजदीक है – जी हाँ, हम बात कर रहे है वैलेंटाइन्स डे की, जिस दिन सभी अपने प्यार का इज़हार करते हैं। अगर आप इस दिन अपने प्यार का इज़हार कुछ अलग ढंग से करने चाहते हैं तो अंदाज़-ए-शायरी से बेहतर विकल्प और कुछ नहीं हो सकता है। और इश्क़ के इज़हार की बात हो और ग़ालिब साहब को याद न किया जाये ऐसा मुमकिन नहीं।

तो लीजिये फिर पेश है इश्क-ए-ग़ालिब और साथ में थोड़ा डोज़ दर्द-ए-ग़ालिब का।

 

  • “हम तो फना हो गए उसकी आंखे देखकर गालिब,
    न जाने वो आइना कैसे देखते होंगे”

 

  • “दिल से तेरी निगाह जिगर तक उतर गई,
    दोनों को इक अदा में रज़ामंद कर गई” 

 

  • “मोहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का,
    उसी को देखकर जीते हैं जिस काफिर पर दम निकले”

 

  • “जिस शाम में मेरे लैब पर तेरा नाम न आये,
    खुदा करे ऐसी शाम न आये।

“ए जाने वफ़ा यह कभी मुमकिन ही नहीं ,अफसाना लिखुँ और तेरा नाम न आये। ”

 

  • “इस सादगी पर कौन न मर जाये ए  खुदा ,

लड़ते है और हाथ में तलवार भी नहीं। ”

 

  • ” इश्क़ पर जोर नहीं है यह वह आतिश ,

‘ ग़ालिब” , जो लगाए  बुझाये न बने ”

 

  • दिल-ए-नादां, तुझे हुआ क्या है

आखिर इस दर्द की दवा क्या है

 

  • मेहरबां होके बुलाओ मुझे, चाहो जिस वक्त

मैं गया वक्त नहीं हूं, कि फिर आ भी न सकूं

➡ वैलेंटाइन्स डे पर दीजिये अपने प्यार को एक प्यार भरा तोहफा 

  • आह को चाहिए इक उम्र असर होते तक

कौन जीता है तिरी ज़ुल्फ़ के सर होते तक

  • उनके देखने से आ जाती है चेहरे पर रौनक
    वो समझते है की बीमार का हाल अच्छा है

 

 

  • जान तुम पर निसार करता हु

में नहीं जनता की दुआ क्या है

  • उधर वो बद गुमानी है इधर ये ना-तवानी है ,

न पूछा जाये उससे न बोला  जाये मुझसे

 

Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago