कोरोना वायरस

आरोग्य सेतु ऐप: इन्स्टाल करने का स्टेप-बाई-स्टेप तरीका

भारत सरकार का आरोग्य सेतु ऐप (ब्लूटूथ तकनीक पर आधारित कोविड-19 ट्रैकर) – इस ऐप को करिए अपने स्मार्ट फोन पर इन्स्टाल और रहिए कोरोना वायरस से सुरक्षित। ऐप इन्स्टाल करने का स्टेप बाई स्टेप विवरण नीचे:

कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी से भारत भी अछूता नहीं रहा है। देश में दिनोंदिन इससे संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अभी तक देश में 3482 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 3131 केसेज़ अभी ऐक्टिव हैं, 260 लोग पूरी तरह इस रोग से मुक्त हो चुके हैं और 91 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस संक्रामक बीमारी पर काबू पाने के लिए भारत सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में केंद्रीय सरकार ने आरोग्य सेतु नामक एक नया कोरोना ट्रैकर ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली राष्ट्रीय सूचना केंद्र द्वारा तैयार किया गया है।

आरोग्य सेतु ऐप की सहायता से कोरोना से ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने से बचा जा सकता है। ऐप को लांच करने के पीछे भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य है इसके उपयोगकर्ताओं को यह बताना कि क्या वे कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आए हैं या नहीं। जैसे ही इस ऐप पर रजिस्टर्ड व्यक्ति किसी संक्रमित व्यक्ति के निकट आएगा, यह ऐप  उसे अपने ऐलर्ट द्वारा सावधान कर देगा। ऐप ब्लूटूथ और लोकेशन जेनेरेटेड सोशल ग्राफ़ की सहायता से कोविड-19 से ग्रस्त व्यक्तियों को ट्रैक करता है।

नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर की महानिर्देशक नीता वर्मा के अनुसार यह ऐप  कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार  के जोखिम का आकलन करने और आवश्यकतानुसार एकांतवास सुनिश्चित करने के लिए सरकार को  समय रहते आवश्यक कार्यवाही करने में सहायता करेगा।

उनके कथनानुसार ऐप का डिजाइन इसके उपयोगकर्ता की गोपनीयता सुनिश्चित करता है। ऐप द्वारा इकट्ठे किए गए व्यक्तिगत डाटा को अत्याधुनिक टेक्नालॉजी के माध्यम से एंक्रिप्ट किया जाता है। यह संपूर्ण व्यक्तिगत डाटा उस उपयोगकर्ता को चिकित्सकीय सुविधा की जरूरत पड़ने तक मोबाइल फोन पर सुरक्षित रहता है।

यह ऐप हर भारतीय नागरिक के स्वास्थ्य और कल्याण हेतु डिजिटल इंडिया से संबद्ध है। यह अत्याधुनिक ब्लूटूथ तकनीक, एल्गोरिद्म और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल करते हुए अन्य लोगों के साथ इस ऐप के उपयोगकर्ता की बातचीत के संदर्भ में उसके अपने निकट आने वाले  संक्रमित व्यक्ति से कोरोनावायरस के  संक्रमण से संक्रमित होने के जोखिम का आकलन करने में सक्षम है।

इस ऐप को कैसे डाउनलोड करें एवं इसका उपयोग करें?

स्टेप 1:

सर्वप्रथम आपको आरोग्य सेतु ऐप अपने मोबाइल फोन पर इंस्टॉल करना होगा।  यह ऐप एंड्राइड (Android) एवं आई ओ एस (Apple ios) के लिए बनाया गया है। यह ऐप एपल एप स्टोर एवं गूगल प्ले स्टोर, दोनों पर उपलब्ध है।

स्टेप 2:

अपने मोबाइल फोन पर इसे इंस्टॉल करने के उपरांत भाषा चुनें  एवं ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें।

स्टेप 3:

अब ‘रजिस्टर’ पर क्लिक करें ।

स्टेप 4:

इस स्टेप में ऐप आपसे कुछ अनुमति मांगेगा। आगे बढ़ने के लिए ऐप की सभी टर्म्स एंड कंडीशन्स पढ़ने के बाद आपको ‘आई एग्री’ बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 5

इस स्टेप में आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा।

स्टेप 6:

अब वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

स्टेप 7:

अब आपको अपने व्यक्तिगत विवरण यथा नाम, आयु, व्यवसाय एवं पिछले 30 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री भरने होंगे। ‘रेडी टू वालंटियर इन द टाइम ऑफ नीड’ एंड ‘सबमिट’ पर क्लिक कर दें। यहां स्किप ऑप्शन भी उपलब्ध है।

स्टेप 8:

अब आप उपलब्ध ऑप्शन पर क्लिक करके सेल्फ एसेसमेंट टेस्ट कर सकते हैं।

सेल्फ एसेसमेंट टेस्ट देते वक्त आपसे कुछ विवरण मांगे जाएंगे जिन्हें भरकर ऐप आपको आपके कोविड-19 के संक्रमण के जोखिम के विषय में बताएगा।

आरोग्य सेतु आपको कोविड-19 के ‘डूज़ एन्ड डोंट्स’ एवं कोविड-19 के विरुद्ध सुरक्षात्मक उपायों के विषय में भी जानकारी देगा।

आरोग्य ऐप की कार्य पद्धति:

द नेक्स्ट वेब की रिपोर्ट के अनुसार यह ऐप अपने उपयोगकर्ता को बताएगा कि वह किसी कोरोनावायरस से ग्रस्त व्यक्ति के निकट संपर्क में तो नहीं आया। ऐप के उपयोगकर्ता की जानकारी लेने के उपरांत यह ऐप कोरोनावायरस से पीड़ित व्यक्ति के डेटाबेस को चेक करता है। यदि ऐप के उपयोगकर्ता के निकट किसी कोरोनावायरस के मरीज की लोकेशन मिलती है, तो यह ऐप  तत्काल उपयोगकर्ता को अलर्ट भेजता है।

ऐप उपयोगकर्ता 6 फीट तक सुरक्षित:

इस ऐप की यह विशेषता है कि यह आपको 6 फीट की दूरी तक सुरक्षा प्रदान करेगा। यदि आप से 6 फ़ीट के दायरे में कोई कोरोना पोजिटिव व्यक्ति आया तो आपको इसकी सूचना तुरंत मिल जाएगी।

चैट का विकल्प उपलब्ध:

इस आरोग्य ऐप में चैट की सुविधा भी उपलब्ध है जिसके माध्यम से उपयोगकर्ताकोविड-19 संबंधित किसी भी जिज्ञासा का समाधान पा सकते हैं। यदि उपयोगकर्ता कोरोनावायरस के हाई रिस्क क्षेत्र में है तो यह ऐप उसे कोरोनावायरस परीक्षण कराने, हेल्पलाइन पर फोन करने और करीबी स्वास्थ्य केंद्र पर जाने का परामर्श देता है।

महामारी से बचाव के टिप्स:

यह आपको इस सांघातिक रोग से स्वयं को बचाने के टिप्स भी प्रदान करता है।

ऐप की भाषा:

इस ऐप में 11 भाषाओं के विकल्प मौजूद हैं ।

कोरोना वायरस के लक्षणों की पहचान:

इस ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता कोरोनावायरस के लक्षणों को पहचान सकते हैं।

आरोग्य सेतु ऐप की कुछ अन्य विशेषताएँ:

यह ऐप स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट्स और देश के प्रत्येक राज्य के कोरोनावायरस हेल्पलाइंस की फोन नंबर की सूची भी उपलब्ध कराता है। यदि कोई उपयोगकर्ता कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया जाता है तो यह ऐप उसके डाटा सरकार को भेज देता है।

इस प्रकार आप इस उपयोगी आरोग्य सेतु एप के साथ स्वयं, अपने प्रिय परिवार जनों और बंधु बांधवों की कोविड-19 से सुरक्षा कर सकते हैं और अपने देश को इसका मुकाबला करने में मदद कर सकते हैं।

इस ऐप को इंस्टॉल करने के लिए अपने मित्रों, परिचितों और परिवारजनों को भी आमंत्रित करें। आपका यह कदम भारत सरकार की कोविड-19 के विरुद्ध मुहिम में आपका व्यक्तिगत योगदान होगा।

याद रखें हम सुरक्षित तो भारत सुरक्षित।


कोरोना वायरस से जुड़े कुछ और आवश्यक लेख भी पढ़ें:

Renu Gupta

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

1 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

1 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

1 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

1 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

1 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

1 वर्ष ago