हिन्दू धर्म में हनुमान जयंती का खास महत्व होता है। इस जयंती को पवन पुत्र हनुमान जी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।
कब है हनुमान जयंती २०१८ ?
चैत्र मास का 15वां दिन हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस साल हनुमान जयंती 31 मार्च (शनिवार) 2018 को मनाई जाएगी।
➡ डेलि करिए हनुमान चालीसा का पाठ, और खुद महसूस करिए इसकी अद्भुत शक्ति
लोक कथा
रावण को हराने के लिए भगवान श्री राम की सबसे ज्यादा मदद हनुमान जी ने ही की थी। उसके बाद यह भी कहा जाने लगा था कि उनके पास खास शक्तियां हैं, जिससे वे बुराई को खत्म कर देते हैं।
➡ सम्पूर्ण रामायण – केवल १००० शब्दों में
इस जयंती का महत्व
हनुमान जयंती को काफी शुभ माना जाता है। इस खास पर्व के दिन लोग उपवास भी रखते हैं। हनुमान जी को शक्ति का प्रतीक माना जाता है और शायद इसी वजह से पूरे देश में उन्हें काफी पूजा जाता है। लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं। इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ माना जाता है और इससे काफी ऊर्जा भी मिलती है।
देश भर में हनुमान जी के कई मंदिर हैं, जहां लोग हनुमान जयंती के दिन उनके माथे पर तिलक लगाते हैं, और उन्हें भोग भी चढ़ाया जाता है। मंदिरों में इस दिन बहुत सारा प्रसाद भी बनता है, जो भक्तों में बांटा जाता है। इस दिन मंदिरों में पैर रखने की भी जगह नहीं होती है, और सबका उत्साह देखने लायक होता है।
प्रातिक्रिया दे