अमिताभ बच्चन और रेखा जी, जो कि बॉलीवुड की दुनिया के मशहूर नायक एवं नायिका है, की मशहूर प्रेम कहानी बनी हुई है| यह ऐसा प्यार है जो हालाँकि लोगों के सामने छुपा हुआ सा है परन्तु इसके सम्बन्ध में कई बातें हवा की तरह फैली हुई है|
यह सिलसिला कहने को तो 25 वर्ष पहले शुरू हुआ परन्तु यह मोहब्बत आज भी बरक़रार है| वैसे तो इस प्रेम कहानी की शुरुआत महज एक फिल्म से हुई थी परन्तु देखने वालों को यह दोनों किरदार हकीकत में भी एक दूसरे के प्रेमी की भाँति नज़र आए| अमिताभ और रेखा की इस प्रेम कहानी को लेकर कई लोगों का मानना है कि यह दो दिलों की मोहब्बत की दास्तान है और कुछ कहते है कि यह महज एक अफवाह है|
1976 में पहली बार फिल्म “दो अनजाने” में अमिताभ और रेखा ने एक साथ काम किया उस वक्त ये दोनों वाकई एक-दूसरे को नहीं जानते थे| उस समय रेखा का वजन ज्यादा था और वो साँवली दिखती थी| वह अमिताभ की भाँति फेमस नहीं थी| उस समय जया भादुड़ी और अमिताभ की शादी को 3 साल हो चुके थे| रेखा उस समय की अभिनेत्रियों की अपेक्षा अच्छी नहीं दिखती थी| परन्तु उस फिल्म में अमिताभ से मिलने के बाद अमिताभ का जादू उनपर ऐसा चला की उनके रंग-रूप में एक दम से परिवर्तन आ गया| वह अमिताभ को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए फिट रहने लगी और अपनी सुंदरता पर काफी ध्यान देने लगी|
इसके बाद से ही “दो अनजाने” फिल्म के हिट रहने के कारण इन दोनों की जोड़ी ने बॉलीवुड की दुनिया में धूम मचा दी| इसके बाद इन्होने साथ में कई फिल्में साइन की| इनकी प्रेम कहानी और बढ़ती नज़दीकियों की खबरें अख़बारों के जरिए फैलने लगी|
रेखा, अपने और अमिताभ के रिश्ते को लोगों के सामने लाने के कई प्रयास करती थी| इसके लिए वह बॉलीवुड नायक “ऋषि कपूर” की शादी में माँग में सिन्दूर भरकर लोगों के सामने आई| परन्तु अमिताभ ने कभी इस रिश्ते का जिक्र नहीं किया|
आख़िरकार 1984 की फिल्मफेयर मैगजीन में रेखा ने अपने और अमिताभ के अफेयर के बारे में सबको बताया और खुद को अमिताभ की दूसरी पत्नी बताया| कभी-कभी वह खुद को अमिताभ के बच्चे की माँ भी बताया करती थी| इस तरह से वह अपने और अमिताभ के रिश्ते को लोगों के सामने प्रकट करती रही और वहीं दूसरी ओर अमिताभ का कहना था कि रेखा और उनके मध्य ऐसा कोई रिश्ता नहीं है|
इसी तरह से आज भी इस प्रेम कहानी को लेकर लोग असमंजस में है और आज भी इस मुद्दे पर कई चर्चाएँ चल रही है| यह कहानी काफी हद तक सही भी लगती है इसका मुख्य कारण है मिडिया के सामने अमिताभ की चुप्पी| यह कहना मुश्किल है कि यह खबर महज एक अफवाह है या सच, जिसने जया भादुड़ी और अमिताभ के रिश्ते में भी दरार पैदा कर दी है|
प्रातिक्रिया दे