क्या आप भी एक ब्रा को सालोंसाल पहनने की गलती तो नहीं कर रहे हो? हम यह बात समझते हैं कि सही ब्रा चुन पाना बेहद कठिन होता है, और शायद इसी वजह से आप अपनी मनपसंद ब्रा को बदलने में हिचकिचाती हैं।
लेकिन महंगा से महंगा ब्रा भी एक समय के बाद खराब हो जाता है, और उसके बाद उसका इस्तेमाल आपकी त्वचा को कई तरह से हानि पहुंचा सकता है।
ब्रा के फीते अगर अधितम कसने क बाद भी कंधे से झूल रहे हैं तो वह ढीले हो चुके हैं। आपके ब्रा के फीते ढीले होगाए हैं तो उन्हे जल्द से जल्द बदलें। ऐसा नहीं करने से आपकी मनपसंद ब्रा भी सही फिट नहीं दे पाएगी और समय के साथ आपके स्तन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
➡ ब्रा के 7 डिजाइन: यह ब्रा आप आराम से पूरे दिन पहन सकती हैं।
शरीर का वज़न बढ़ने या घटने पर ब्रा साइज़ भी बदलती है। अगर आपकी कप साइज़ छोटी या बड़ी हो जाती है तो यह घंटी है इस बात कि, की आपको जल्द से जल्द शॉपिंग करने की ज़रूरत है। जी हाँ, यह समय है खुद को नया ब्रा गिफ्ट करने का। उन महिलाओं की सूची में न आएँ जो एक साइज़ ही पहनने में विश्वास रखती हैं। सही कप साइज़ का ब्रा ही पहने।
➡ अपनी ब्रा की साइज किस प्रकार नापें?
बदलते ज़माने के साथ जरूरतें भी बदलती जा रही हैं। आजकल मार्केट में विभिन्न प्रकार के ब्रा मिलते हैं। अंडर वायर ब्रा महिलाओं में खूब प्रचलित है। पर समय के साथ अंडर वाइर भी टूट जाता है और वह महिलाओं के शरीर को चुभता है। फिर भी कई महिलाएं कपड़े या रूई का इस्तेमाल कर उन्हे पहनती हैं। ऐसा हरगिज़ न करें। यह आपके शरीर के साथ नाइंसाफ़ी होगी।
वॉशिंग मशीन से कपड़े धोने से वह जल्दी खिया जाते हैं। ऐसे में वह बेहतर फिट नहीं दे पाते। अगर आपकी ब्रा कहीं से भी फट गई है तो उसे सिल कर या सेफ़्टी पिन का इस्तेमाल कर के नहीं चलाएं बल्कि एक नया ब्रा खरीद लें।
अगर ब्रा पहनने से आपके शरीर में किसी भी प्रकार के दाग होते हैं तो जल्द से जल्द उस ब्रा को कहिए टाटा। सही नाप का ब्रा नहीं पहनने से शरीर में जगह-जगह दाग होते हैं। अपने शरीर के साथ क्रूरता न दिखाएँ यह आपके लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकता है। सही नाप का ब्रा नहीं पहनने से महिलाओं को गर्दन,पीठ दर्द जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
अगर आपके ब्रा का पट्टा ठीक से बैठ नहीं रहा तो आप उसमे असहज महसूस करेंगी। समय के साथ ब्रा का पट्टा ढीला हो जाता ऐसे में आपको नए ब्रा लेने की ज़रूरत है। केवल यही नहीं ब्रा का पट्टा कसा हुआ होने से शरीर में दाग धब्बे हो जाते हैं। और वह भद्दा आकार भी देते हैं ऐसे ब्रा को झट पट करें टाटा।
➡ अगर आप एक नया ब्रा खरीदने की सोच रही हैं, तो हम क्लोवीया डॉट कॉम रिकमेंड करते हैं। ब्रा में उनकी रेंज काफी बड़ी हैं, आपको हर तरह के ब्रा भी मिल जाएँगे, और दाम भी बिलकुल ठीक हैं।
जी हाँ, कुछ ब्रा के कपड़े ऐसे होते हैं जो पहनने से महिलाओं को खाज खुजली जैसी समस्या होती है। लंबे समय तक ऐसे ब्रा को पहनना असहज होता है। सूती के कपड़े अमूमन महिलाओं को सहज लगते हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
How many months should the bra change And how to know if this is right Sometimes the cookie does not fit the cup even after everything is well