पीले रंग को भारतीय संस्कृति में एक शुभ और पावन रंग माना जाता है। यह रंग पावन तो है ही, यह रंग उतना ही सुंदर भी है। पीले रंग के लहंगा-चोली के यह डिजाइन देखिये। आपको भी इस रंग से फिर एक बार लगाव हो जाएगा।
किसी शुभ अवसर पर पहनने के लिए पीले रंग के यह लहंगे बिलकुल सही चॉइस रहेगी। चुनिये इन दस सुंदर डिज़ाइनों में से।
पीले रेशम के इस लहंगे पर कढ़ाई का मनमोहक काम है। किसी शुभ या धार्मिक अवसर पर पहनने के लिए यह एक उत्तम पसंद रहेगी। जैसे की अगर आप अपने निवास पर सत्यनारायण कथा और पूजा व्यवस्थित कर रही हों, तब।
लहंगा-चोली के इस सेट में एक जेक्केट भी जोड़ इसे एक खूबसूरत ट्विस्ट दिया गया है। लहंगा एक यंग लूक में है और 18-28 वर्ष की युवतियों पर खूब जँचेगा।
है न बेहद प्यारा डिजाइन? नीचे देखिये – इसकी कीमत भी उतनी ही प्यारी है!
कुछ ही डिजाइन ऐसे होते हैं कि एक ही नजर में हर किसी को पसंद आ जाते हैं। यह लहंगा इस श्रेणी में आता है। साटन फेब्रिक से बनी चोली इस सेट को और भी आकर्षक बना रही है। नीले रंग का कोंट्रास्टिंग दुपट्टा इस सुंदर सेट को एक प्यारा सा फिनिशिंग टच दे रहा है।
एक सुंदर पारंपरिक लहंगा-चोली। पीले रंग के लहंगे को और भी शुभ और सुंदर बना रहा है लाल रंग की चोली और उसी रंग की मेल खाती लहंगे की बार्डर डिजाइन।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…