आज कल पौधे का स्थान केवल बगीचों या गमलों तक ही सीमित नहीं रह गया है। इन्हें अब घर के भीतर भी स्थान दिया जाने लगा है। ये अब हर घर की आंतरिक साज सज्जा का एक अहम हिस्सा बन गए हैं।
पौधों से न सिर्फ घर के भीतर और बाहर दोनों की ख़ूबसूरती पर चार चंद लग जाते हैं, बल्कि ये पर्यावरण में ऑक्सीजन निस्काषित कर उसे स्वच्छ और प्रदूषण रहित भी बनाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, इसके अलावा ये घर के अंदर के तापमान को बाहर की तुलना में कम करते हैं और ठंडा रखते हैं।
गर्मियों के दिनों में कमरों के पौधे बड़ी ही राहत का काम करते हैं। ऐसे बहुत से पौधे उपलब्ध हैं, जिन्हें कमरों में रखा जा सकता है और ये आपके कमरे को ठंडा रखेंगे। आइए, जानते हैं ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में।
१. घृत कुमारी का पौधा (Aloe Vera Plant)

घृत कुमारी को लोग एलोवेरा के नाम से शायद ज्यादा जानते हैं। यह घर के तापमान को कम करने के साथ साथ प्रदूषित हवा में मिलने वाले फोर्माल्डेहाइड को भी दूर कर देता है। ऊपर से यह पौधा आपको बहुत काम भी आएगा। जानिए एलो वेरा के अनेकों फायदे और उसे उपयोग करने के तरीके।
२.स्नेक प्लांट (Snake Plant)

अन्य सभी पौधे दिन भर ऑक्सीजन छोड़कर कर रात के समय में ऑक्सीजन लेते हैं। परंतु, यह विशेष पौधा रात के वक़्त भी ऑक्सीजन छोड़ता है और कमरे के तापमान को कम रखता है। इसके अलावा यह अन्य विषैली गैसें जैसे नाइट्रोजेन ऑक्साइड, ट्राईक्लोरोएथिलीन, बेन्जीन, टोलुइन को भी सोख कर हवा की शुद्धता को बनाए रखता है।
३.फिचुस ट्री (Ficus Tree)

इसे बहुत से लोग वीपिंग फिग के भी नाम से जानते हैं। यह पौधा न सिर्फ कमरे की हवा को साफ़ करता है, बल्कि अतिरिक्त गर्मी को भी सोख लेता है। इसी के साथ इसकी देखभाल करना बहुत ही सरल है, क्योंकि यह थोड़े से ही प्रकाश और कम पानी में भी जीवित रह सकता है। इतना ही नहीं, यह हवा में प्रदूषण को भी कम करता है।
४.गोल्डेन पोथोस (Golden Pothos Plant)

लोग इस पौधे को सिल्वर लाइन या डेलविस एवी के नाम से भी जानते हैं। जहां एक और इसकी सदाबहार पत्तियाँ आपके कमरे की शोभा बढ़ाएँगी, वहीं दूसरी और ये आपके कमरे के प्रदूषण को कम करने के साथ साथ उसे ठंडा भी रखेंगी। इसकी देखभाल में आपको ज्यादा मेहनत नहीं लगेगी और यह कम पानी में भी अच्छा ख़ासा पनप सकता है।
५. बेबी रब्बर प्लांट (Baby Rubber Plant)

यह पौधा भी आपके कमरे में हवा की अशुद्धियों को कम करता है और उसे ठंडा कर देता है। इसकी भी देखभाल करना अत्यंत आसान है। इसके रोजाना पानी देने की ज़रूरत नहीं पड़ती। इसे बस अच्छी मिट्टी और फिल्टर्ड रोशनी की ज़रूरत है।
शायद आप को इन लेखों में भी रुचि हो:
- घर पर लगाइए आम का एक बौना पेड़ – फिर मुफ्त में उठाये आम के मजे
- घर के आँगन में तुलसी का पौधा क्यों लगाना चाहिए?
प्रातिक्रिया दे