हेयर स्टाइल / हेयर केयर

वाओ अनियन हेअर ऑइल – उत्पाद समीक्षा

नमस्कार दोस्तों, आपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर वाओ अनियन हेयर ऑयल (WOW onion Hair Oil) का विज्ञापन तो जरूर देखा होगा। आजकल यह तेल काफी ज्यादा चर्चा में है। बहुत से लोग इस तेल का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस तेल के विज्ञापन में यह दावा किया जा रहा है कि यह बालों से संबंधित हर तरह की समस्या का समाधान करता है। ऐसे में अगर आप भी इस तेल का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं, तो इससे पहले इसका रिव्यु जान लेना जरूरी है। क्योंकि किसी भी उत्पाद को अच्छे से जानने के बाद ही हम यह निर्णय ले पाते हैं कि वह प्रोडक्ट हमारे लिए सही है या नहीं।

आइए यह जानते हैं कि WOW अनियन हेयर ऑयल द्वारा किए जा रहे यह दावे किस हद तक सही है? क्या सचमुच यह तेल बालों से संबंधित समस्याओं से छुटकारा दिलाता हैं या नहीं। इस उत्पाद का रिव्यु जानने से पहले आइए जानते हैं कि आखिर यह क्या है? तथा इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है।

WOW अनियन ऑयल क्या है?

वॉव अनियन हेयर ऑयल प्याज के काले बीजों से बना है। इसके निर्माण के लिए प्रीमियम वनस्पति तेलों का इस्तेमाल किया गया है जो कि बालों की नमी और उनकी चमक बढ़ाने में मदद करते हैं। इस तेल के इस्तेमाल से बालों के उलझे हुए सिरे सुलझ जाते हैं। यह तेल हर तरह के बालों के लोगों द्वारा उपयोग किए जा सकते हैं।

WOW अनियन ऑइल का इस्तेमाल कैसे करें?

  • अपने बालों की लंबाई और मोटाई के हिसाब से हथेली पर तेल निकालें।
  • अब इस तेल को अपने स्कैल्प से लेकर बालों के सिरों तक अच्छे से लगाए और मालिश करें।
  • तेल को अपने बालों पर कम से कम आधे घंटे तक रहने दें। अच्छे परिणाम हासिल करने के लिए इसे रात भर अपने बालों पर लगा छोड़ दें।
  • सुबह अगले दिन वाओ शैंपू से अपने बालों को धो लें और थपथपा कर सुखाएं।

वाओ अनियन ऑइल में इस्तेमाल होने वाली सामग्री

वाओ अनियन हेअर ऑइल में प्याज के तेल केअलावा भी ढेर सारी चीजों का प्रयोग किया जाता है।

1. अनियन ब्लैक सीड (Onion Black Seed Oil)

इसे मुख्यतः प्याज के काले बीजों के तेल से बनाया गया है जिसमें विटामिन B, D, E और सल्फर रिच कंपाउंड्स मौजूद है। यह सभी तत्व बालो को मजबूती प्रदान करने का काम करते हैं। साथ ही उन्हें झड़ने से भी रोकते हैं।

2. जैतून का तेल/ऑलिव ऑइल

जैतून के तेल में विटामिन-ई मौजूद होता है जो बालों को पोषण प्रदान करता है। इससे बाल मुलायम होते हैं तथा बालों से संबंधित रोगों से भी कई हद तक छुटकारा मिल जाता है।

3. बादाम का तेल

बादाम के तेल में विटामिन-ई की मात्रा काफी ज्यादा होती है। इसके साथ ही यह आपके बालों को मुलायम और मजबूत भी बनाता है।

4. कैस्टरऑइल/ अरंडी का तेल

कैस्टर ऑयल में विटामिन ए और फैटी एसिड पाए जाते हैं। इसके अलावा इसमें omega-6 भी होता है जो आपके स्कैल्प को मोइश्चराइज करने और बालों को झड़ने से रोकने में काफी मदद करता है।

5. नारियल का तेल

नारियल तेल के गुणों से तो हर कोई वाकिफ है। इसमें सभी प्रकार के विटामिन पाए जाते हैं। यह बालों की मजबूती और उनके चमक को बनाए रखने में मदद करता है।

6. जोजोबा ऑयल

इस तेल में जोजोबा ऑयल भी मिलाया गया है। जैसा कि आप जानते हैं जोजोबा को बालों के लिए काफी ज्यादा अच्छा माना जाता है। यह आपके बालों को रूखेपन, उनके टूटने और दो मुंहे बालों से सुरक्षा प्रदान करता है।

इसके अलावा भी इस तेल में कई अन्य इनग्रेडिएंट्स को शामिल किया गया है जो कि आपके बालों के लिए अच्छे माने जाते हैं, तो चलिए अब जानते हैं कि WOW हेयर ऑयल को लेकर लोगों का क्या कहना है? हमने नीचे कुछ सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं को उल्लेख किया है जो कि उन लोगों के रिव्यु पर आधारित है जिन्होंने इस तेल का इस्तेमाल किया है।

WOW हेयर ऑयल के सकारात्मक पक्ष

बालों का झड़ना रोकता है

बहुत सारे उपयोगकर्ताओं का कहना है कि यह तेल बालों को झड़ने से रोकता है। अगर आपके बाल लंबे समय से झड़ रहे हैं तब भी यह तेल काफी उपयोगी है। इसके अलावा यह हर तरह के बालों पर काम करता है।

बालों को मुलायम बनाता है

इस तेल का इस्तेमाल करने वाले कई लोगों का कहना है कि इस तेल को लगाने के बाद उनके बाल नरम और मुलायम हो जाते हैं।

शीघ्र परिणाम

इस तेल का सबसे सकारात्मक पहलू यह है कि यह तेल तीन बार के इस्तेमाल के बाद ही आपके बालों को मुलायम बना देता है और बालों का झड़ना रोक देता है।

नॉन स्टिकी

इस तेल कि खासियत यह है कि यह अन्य तेलों की तरह चिपचिपा नहीं होता, जिस वजह से बालों को धोना काफी आसान होता है।

अच्छी खुशबू

इस तेल को लेकर सबसे अच्छी बात यह है कि यह प्याज के बीजों का तेल होने के बावजूद अच्छी खुशबू देता है। यह अन्य अनियन हेयर ऑयल की तरह इससे प्याज की महक नहीं आती।

चमकदार बाल

इस तेल के इस्तेमाल के बाद जब आप अपने बालों को शैंपू की मदद से धोते हैं तब इसके बाद आपके बाल काफी ज्यादा चमकदार और सिल्की हो जाते हैं। कई लोगों का तो यह भी कहना है कि इस तेल के इस्तेमाल के बाद आपको कंडीशनर लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

नए बालों को उगाना

यह हेयर ऑइल नए बालो को उगाने में काफी मदद करता है। हालांकि नए बाल उगने की प्रक्रिया काफी धीमी होती है।

दो मुंहे बालों से छुटकारा

यह तेल दो मुंहे बालों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

सफेद बाल

यह तेल दावा करता है कि यह आपके सफेद बालों को काला कर देगा। हालांकि यह पहले से ही सफेद हुए बालों को काला नहीं करता। लेकिन नए आने वाले बालों को जल्दी सफेद होने नहीं देता है यानी कि प्रोडक्ट के इस्तेमाल से आपके बाल कम सफेद होंगे।

WOW अनियन हेयर ऑयल के नकारात्मक पक्ष

महंगा

इस तेल का नकारात्मक पहलू यह है कि यह काफी ज्यादा महंगा है।

डैंड्रफ की समस्या

कई लोगों ने पाया कि उनके बालों में इसके इस्तेमाल करने के बाद डैंड्रफ काफी ज्यादा बढ़ गया।

बालों का झड़ना

बहुत सारे लोगों ने इस तेल का इस्तेमाल किया तथा उन्होंने पाया कि इसके इस्तेमाल के बाद उनके बालों के झड़ने की समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई।

बालों का रूखापन

कुछ लोगों का कहना है कि इस तेल के इस्तेमाल के बाद उन्हें रूखापन, डैंड्रफ की समस्या तथा बालो का बेजान हो जाने जैसी समस्या का सामना करना पड़ा।

यह था अनियन हेयर ऑयल का प्रोडक्ट रिव्यू। हमें उम्मीद है कि ऊपर बताए गए सकारात्मक व नकारात्मक पहलुओं के आधार पर आप यह उचित निर्णय ले पाएंगे कि आपको यह खरीदना है या नहीं। हालांकि इसके साथ ही हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि हर प्रोडक्ट का अलग-अलग लोगों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है। ऐसे में किसी भी प्रोडक्ट को कम से कम 1 महीने इस्तेमाल करने के बाद ही यह निर्णय लेना चाहिए कि यह आपके लिए उचित है या नहीं। हमें उम्मीद है आपको हमारा बताया गया लेख पसंद आया होगा।

भारती

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago