वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते हैं। लेकिन ख़ास सर्दी के मौसम में गहरे रंगों को अधिक पहना जाता है। इन शानदार रंगों को आप अपने पसंदीदा कार्यक्रम और शादी के विभिन्न फंक्शन में पहन सकती हैं। इसलिए आज के हमारे इन सूट डिज़ाइन में आपको एक से बढ़कर एक डिज़ाइन में गहरे रंग के सलवार सूट देखने को मिलेंगे। तो चलिए बिना ज्यादा बात किए देखते हैं सर्दी में पहनने के लिए सूट के बेहद ही स्पेशल डिज़ाइन।
वाइन रंग का यह सूट पार्टी वियर कलेक्शन में शामिल होने के लिए बनाया गया है। लॉन्ग लेंथ कुर्ते के संग पलाज्जो गजब का लुक दे रहा है। वि नेक होने के कारण आप गले में आसानी से अपना मनचाहा नेकलेस पहन सकती हैं। फूल लेंथ स्लीव को स्टाइलिश देने के लिए सिल्वर लेस से सजाया गया है।
हाई नेक में बने हुए इस सूट को आप अपने फॉर्मल वियर सूट कलेक्शन में भी शामिल कर सकती हैं। ये ख़ास फंक्शन के साथ ही ऑफिस की पार्टी में पहनने के लिए भी एक बेहद ही शानदार ऑप्शन है। इसके साथ आप अपना पसंदीद स्टॉल भी ट्राय कर सकती हैं।
टील रंग इस साल के ट्रेंडिंग रंगों में से एक है। इस सूट को एक ही रंग में बनाया गया है जिससे आपको अपनी हाइट से थोड़ा अधिक लम्बा होने का एहसास भी होगा। गले में टील रंग का चोकर नेकलेस इस सूट की शांद को दुगना कर देगा।
मरून रंग के सूट को क्वार्टर स्लीव के संग बनाया गया है। स्टैंड कालर होने के संग ही इसमें नेक के आगे की तरफ बेहद ही खूबसूरत कारीगरी की हुई है। जिससे इस सूट के संग आपको नेकलेस पहनने की आवश्यकता ही नहीं होगी। इसकी आस्तीन पर भी फ्लोरल डिज़ाइन देखने को मिल रहा है।
वेलवेट फैब्रिक से बने हुए इस सूट की बात ही कुछ और है। क्योंकि वेलवेट फैब्रिक में प्रिंट मिलना ही एक बेहद ही शानदार अनुभव है। और उसमें भी ऐसा खूबसूरत प्रिंट हो तो आपको इस डिज़ाइन को जरूर एक मौका देना चाहिए।
चंदेरी फैब्रिक से बना हुआ ये शानदार काले रंग का सूट आपके स्टाइलिश लुक के लिए एक परफेक्ट चॉइस साबित हो सकता है। बिना चंदेरी दुपट्टे के इसे आप फॉर्मल वियर की तरह भी पहन सकती हैं।
भूरे रंग में अगर थोड़ा सा लाल रंग मिला दिया जाए तो तैयार हो जाता है ऐसा एक सुन्दर सा परिधान। इस सूट को अधिक मनमोहक बनाने के लिए इसके संग आपको मिल रहा है नेट का एक शानदार सा दुपट्टा।
वेलवेट रंग के इस नेवी ब्लू सूट को एक बार देखने के बाद शायद ही आपको कोई और सूट पसंद आएगा। इस सूट में कुर्ती पर बेहद ही शानदार लेस कारीगरी हुई है। कुर्ती से भी अधिक सुन्दर इसका बॉटम सबका ध्यान अपनी और आकर्षित करने की क्षमता रखता है।
ब्लू रंग के एक और शारदार शेड में प्रस्तुत है यह सुन्दर शरारा और कुर्ती सेट। जिसके संग आपको बेहद ही प्यारा दुपट्टा मिल रहा है। अपने करीबी दोस्त की शादी पर पहनने के लिए ये सूट एक अच्छा विकल्प साबित होगा।
इस कुर्ता और पलाज्जो सेट में मिरर वर्क किया हुआ है जो पार्टी की रौशनी में और अधिक मनमोहक हो जाता है। राउंड नेक कुर्ती पर क्रॉस फ्लोरल कारीगरी कमाल लग रही है। इसके संग कानों में सुन्दर झुमके पहन कर आप अपने लुक को कम्पलीट बना सकती हैं।
डार्क ग्रीन में प्रस्तुत है सुन्दर और आकर्षक प्रिंट किया हुआ ये हाई नेक सूट डिज़ाइन। इसकी सादगी ही इसकी असली सुंदरता है। छोटे-मोटे किसी भी आम और ख़ास फंक्शन में इसे पहन कर आप अपनी सुंदरता में चार चाँद लगा सकती हैं।
पिले रंग के इस वि नेक सूट के संग आपको बेल्ट दिखाई देगा जो इसे वेस्टर्न लुक देने का प्रयास कर रहा है। अगर आप भी फ्यूज़न स्टाइल में रूचि रखती हैं तो आपको जरूर इस डिज़ाइन को महत्व देना चाहिए।
अब प्रस्तुत है वह कलर जो लगभग 80 प्रतिशत लड़कियों को पहली नजर में ही पसंद आए जाता है। इस शानदार सूट के फ्रंट पर मनमोहक कारीगरी की हुई है। फ्रंट के आस-पास बने डिज़ाइन के कारण इसे फेस्टिव लुक मिल रहा है।
वाइन रंग के वेलवेट सूट में कुर्ती और बॉटम के अलावा आपको दुपट्टे में भी शानदार कारीगरी दिखाई देगी। सिंगल कलर सूट पहनने का मन हो तो ये सूट भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन रहेगा।
रॉयल लुक के लिए ट्रे कीजिये ये शानदार पर्पल कुर्ती और पलाज्जो का सेट। इसके फ्रंट पर की हुई सुनहरी कारीगरी आपका मन मोह लेगी। कुर्ती की कारीगरी के अनुसार ही इसके दुपट्टे पर भी आपको शाही कारीगरी देखने को मिलेगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
जब भी आंखों के नीचे की त्वचा का रंग आपके चेहरे के रंग से थोड़ा…