किसी भी कुर्ती का स्टाइलिश होने न होने की सबसे बड़ी वजह उसकी नेक डिज़ाइन होती है। अगर आपके कुर्ती का नेक डिज़ाइन स्टाइलिश या आकर्षक न हो तो आपका लुक ख़राब भी हो सकता है। लेकिन लुक के चक्कर में हम अपने आप को सर्द हवाओं के हवाले भी नहीं कर सकते हैं। इसलिए आज हम आपको कुर्ती के नेक के कुछ ऐसे डिज़ाइन बताने जा रहे हैं जो न केवल स्टाइलिश और आकर्षक है बल्कि आपको ठण्ड से बचने में कारगर भी है।
हाई कॉलर नेक में यह एक सिंपल लेकिन शानदार नेक डिज़ाइन है। प्रिंटेड फैब्रिक की कुर्ती पर यह नेक डिज़ाइन अधिक आकर्षक दिखाई देगा। इसमें सामने की और ब्लैक कलर की पाइपलाइन कर बटन लगाए गए हैं।
अगर आपको सामने की और बंद गला न पसंद हो तो आपको इस डिज़ाइन को अपना साथी बना लेना चाहिए। यहाँ आपको दो नेक लाइन एक साथ देखने को मिलेंगे। पुरुषों की शर्ट की तरह दी हुई कॉलर को अंदर से राउंड नेक का सहारा दिया गया है।
पैच वर्क वाला यह नेक डिज़ाइन किसी भी तरह के फैब्रिक के संग बनाया जा सकता है। यहाँ पर कुर्ती में प्लेन पैच वर्क का इस्तेमाल हुआ है। अगर आप कुर्ती को फैंसी बनाना चाहती हैं तो प्रिंटेड फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इस हाई नेक गोल गले की खासियत है इसका साइड बटन और आगे की और की हुई कारीगरी। इसमें सामने की और सफ़ेद धागे से कारीगरी की गई है जिसमें ऊपर की और एक सुन्दर सा बटन लगाया है। गहरे रंग की कुर्ती पर यह नेक डिज़ाइन बहुत ही प्यारी दिखाई देने वाली है।
सफ़ेद रंग की कुर्ती तो हम सभी के पास होती है। लेकिन इस विंटर सीजन में आप इस तरह की एक प्लेन सफ़ेद कुर्ती को हाई नेक में बनवाकर अपने लिए एक स्टाइलिश ऑउटफिट बना सकती हैं। इसमें सामने की और की हुई कारीगरी सभी को अपनी और आकर्षित करने का काम करेगी।
आप इसे चाहें कॉलर नेक डिज़ाइन बोले या फिर पीटर पैन नेक डिज़ाइन ये आपकी फ्रॉक स्टाइल कुर्ती में चार चाँद लगा देगा। आगे की और दी हुई इसकी नॉट इसे स्पेशल बना देती है। सिंपल फैब्रिक से बने होने पर भी यह कुर्ती आपको स्टाइलिश लुक ही देगी।
हाई नेक हो और बटन द्वारा कारीगरी न करवाई जाए ऐसा कैसे हो सकता है। इस कुर्ती में हाई नेक बनवाकर नेक पर सफ़ेद धागे से लाइनिंग डिज़ाइन बनाई गई है। सामने की और दो-दो बटन लगाए हैं जिससे इसका लुक और अधिक सुन्दर हो गया है।
मॉडर्न और बोल्ड लुक के लिए ये नेक डिज़ाइन आपको काम आएगा। इसमें नेक के पास सुन्दर लेस लगाई गई है। गले को बंद करने के लिए दिया गया बटन सुन्दर भी है और सुविधाजनक भी है। फूल स्लीव के संग इस कुर्ती का गेटअप और अधिक शानदार हो गया है।
वाइट लेस से बना हुआ यह नेक पैटर्न आपकी उन स्पेशल कुर्तियों के लिए हैं जिन्हें पहनकर आप पार्टी में जाना चाहती हैं। अगर आप कोल्ड शोल्डर नहीं रखवाना चाहती हैं तो इसके निचे आप नेट या किसी पारदर्शी फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
डबल नेक वाली यह नेक डिज़ाइन आपके पश्मीना सूट पर खूब जंचेगी। इसमें प्रिंटेड फैब्रिक हो तो अंदर की नेक डिज़ाइन को प्लेन फैब्रिक से और अगर प्लेन फैब्रिक हो तो अंदर वाली डिज़ाइन को प्रिंटेड फैब्रिक से बनवाना चाहिए।
अगर आप अपनी कुर्ती के लिए एक बोट नेक डिज़ाइन की तलाश में हैं तो हम आपको यह नेक डिज़ाइन अपनाने की सलाह देंगे। इसमें नेक लाइन पर बहुत ही सुन्दर कारीगरी है जो प्लेन फैब्रिक कुर्ती के संग बेहद ही सुन्दर दिखाई देगी।
ये नेक डिज़ाइन सुपर स्टाइलिश है और आपको इस मौसम की सर्द हवाओं से बचाने का भी काम करेगा। प्रिंटेड फैब्रिक को खरीद कर आप बेहद ही कम खर्चें में अपने लिए यह आकर्षक कुर्ती तैयार कर सकती हैं।
कॉलर नेक कुर्ती के आपने अलग-अलग स्टाइल देखे होंगे लेकिन ये फ्रंट नॉट स्टाइल उनमें सबसे अलग और अधिक खूबसूरत है। अगर की और सिंपल डोरी ने इस सिंपल कुर्ती को फैंसी बना दिया है।
राउंड और हाई नेक के अलावा आपको इस नेक डिज़ाइन में सामने की और छोटी-छोटी प्लीट्स दिखाई देंगी। वैसे भी आजकल हीट प्लीट सबसे अधिक चलन में हैं। ऐसे में आप भी इस प्लीटेड कुर्ती को अपने वार्डरोब में शामिल कर लीजिए।
साइड फ्लैप के संग बटन वर्क का यह कॉम्बिनेशन लाजवाब है। प्लेन फैब्रिक की कुर्ती को स्टाइलिश बनाने का इससे सिंपल आईडिया आपको और कहीं नहीं मिलने वाला है। आप इसमें अपनी पसंद के अनुसार बटन का चुनाव कर इसे और बेहतर लुक दे सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…