Fashion & Lifestyle

हाइ नेक ब्लाउज़: विंटर स्पेशल ब्लाउज़ कलेक्शन

सर्दियों की शुरुआत के संग ही शादी-ब्याह का मौसम भी शुरू हो जाता है। अब शादी में स्टाइलिश और फैशनेबल तो हर कोई दिखना चाहता है, लेकिन अपने परिधान पर स्वेटर या शॉल ओढ़ना किसी को भी पसंद नहीं होता। तो क्यों न अपनी साड़ी के लिए एक ऐसा ब्लाउज़ बनवाया जाए जिसमें आप स्टाइलिश भी दिखें और आपको ज्यादा ठंड भी न लगे। एक ऐसा ही ब्लाउज़ डिज़ाइन है जिसे हम सब लोग हाइ नेक ब्लाउज़ के नाम से जानते हैं। हाइ नेक ब्लाउज़ आपकी साड़ी के लूक में चार चाँद ही नहीं लगाएंगे बल्कि आपको सर्द हवाओं से भी बचा लेंगे। तो आज देखते हैं हाइ नेक ब्लाउज़ के 15 विभिन्न डिज़ाइन और एक स्पेशल डिज़ाइन। 

1. Cross Neck Yellow Blouse

यह ब्लाउज़ दिखाई देने में जितना खूबसूरत है इसे बनवाना भी उतना ही आसान है। इसे बनवाने के लिए आपको किसी खास कारीगरी वाले फ़ैब्रिक की आवश्यकता नहीं है। बल्कि एक सिम्पल फ़ैब्रिक से भी इसे बनाया जा सकता है। स्पेशल लूक देने के लिए क्रॉस लाइन पर गोटा पट्टी लगाई गई है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Red Collar Neck Blouse

लाल रंग के ब्लाउज़ हमारे पास जीतने हो उतने कम ही लगते हैं। एक अच्छा लाल रंग का ब्लाउज़ न सिर्फ आपकी साड़ी को सुंदर बनाता है बल्कि यह आपके लहंगे का साथ भी अच्छे से निभा लेता है। यह अगला ब्लाउज़ डिज़ाइन भी कुछ ऐसा ही है। कॉलर नेक और आस्तीन पर की हुई बेहद ही सुंदर कारीगरी इस ब्लाउज़ के लूक को स्पेशल बना रहे है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. High Neck Printed Blouse

अपनी प्रिंटेड या झालर वाली साड़ी के लिए एक अच्छे हाइ नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन की तलाश में हैं तो आप इस डिज़ाइन को बेझिझक चुन सकती हैं। इसमें आपको किसी भी प्लेन फ़ैब्रिक के संग साड़ी के फ़ैब्रिक को जोड़ना है। आप इस ब्लाउज़ डिज़ाइन को हाल्फ साड़ी के लिए भी बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Shirt Style Blouse

फॉर्मल स्टाइल में हाइ नेक ब्लाउज़ का यह सबसे बेहतरीन डिज़ाइन है। इसमें आपको पुरुषों के शर्ट के समान ही इस ब्लाउज़ का लूक दिखाई देगा। सूती साड़ियों के संग इस ब्लाउज़ की जोड़ी खूब जमेगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5 Pink Floral Embroidered Blouse

सगाई की शाम हो या मेहंदी की पार्टी या फिर संगीत की महफिल। इन शुभ अवसर के लिए आप इस ब्लाउज़ को आँख बंद कर चुन सकती हैं। पिंक के खूबसूरत शेड पर बेहद ही सुंदर कारीगरी की हुई है। फूल स्लीव होने के कारण इसका लूक और भी स्पेशल हो गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Green High Neck Blouse

अपनी हैवी कढ़ाई वाले ब्लाउज़ को आप इस प्रकार बनवा सकती हैं। इस हाइ नेक ब्लाउज़ को बनवाने के बाद आपको अपने गले के लिए हार खरीदने पर खर्चा बिलकुल भी नहीं करना पड़ेगा। बस कानों में पहनीए एक सुंदर ईयररिंग की जोड़ी और हो जाइए किसी भी फंक्शन के लिए तैयार।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Black And White High Neck Blouse

आपकी सूती साड़ियों के लिए एक और हाइ नेक ब्लाउज़ का स्पेशल डिज़ाइन। आप इस ब्लाउज़ को काले और सफ़ेद रंग के आलवा किसी अन्य कलर कॉम्बिनेशन में भी बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Green Full Sleeves High Neck Blouse

इस ब्लाउज़ को बनवाने के लिए आपको दो चीजों की आवश्यकता हैं। एक हैवी कढ़ाई वाले फ़ैब्रिक की और दूसरा उसी रंग के नेट फ़ैब्रिक की। बस इतना आसान है इस खूबसूरत ब्लाउज़ को बनवाना।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Blue High Neck Blouse

अपनी जोर्जेट और शिफॉन की साड़ियों के संग हाइ नेक ब्लाउज़ बनवाने के लिए आप यह डिज़ाइन ट्राय कीजिए। इसका सामने के तरफ बेहद ही सुंदर नेकलाइन बनवाई गई है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10 High Neck Heavy Work Blouse

हाइ नेक ब्लाउज़ में अगर आप दो रंगों को दिखाना चाहती हैं तो यह ब्लाउज़ डिज़ाइन उसके लिए सर्वश्रेष्ठ है। इसमें आप ब्लाउज़ के गले पर ब्लाउज़ के रंग से विपरीत रंग की फ्रील लगाकर इस ब्लाउज़ को बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11 High Neck Brocade Blouse

यह ब्रोकेड ब्लाउज़ आपकी सिल्क की साड़ियों की शान को दुगना कर देगा। इसका कॉलर नेक आम कॉलर स्टाइल ब्लाउज़ से बिलकुल अलग है और शानदार भी है।

चित्र श्रेय: साड़ी डॉट कॉम

12. Two Tone HIgh Neck Blouse

दो विभिन्न रंग के विभिन्न फ़ैब्रिक से ब्लाउज़ बनवाना हो तो जैस्मिन भसीन का यह ब्लाउज़ डिज़ाइन ट्राय कीजिए। स्टैंड कॉलर डिज़ाइन रखते हुए गले को पूरी तरह से बंद किया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. White High Neck Blouse

डिज़ाइनर लूक पाने के लिए आपको यह व्हाइट ब्लाउज़ डिज़ाइन एक बार जरूर ट्राय करना चाहिए। अपनी नेट या सेमी ट्रांस्परेंट साड़ी के संग यह हाइ नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन शानदार दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Drape Shoulder Blouse

यह एक ऐसा हाइ नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन है जिसे आप साड़ी और लहंगे दोनों के संग पहन सकती हैं। आप चाहें तो इसका ड्रेप दूसरे रंग से भी बनवाया जा सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. High Neck Belt Style Blouse

हाइ नेक ब्लाउज़ का यह सबसे मॉडर्न और लेटैस्ट डिज़ाइन है। हाइ नेक के संग बेल्ट का कॉम्बिनेशन आपको मॉडर्न लूक देने के लिए पर्याप्त है। यह ब्लाउज़ आपकी प्लेन साड़ी को भी डिज़ाइनर लूक देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

16. High Neck Frill Sleeves Blouse

और जैसा कि हमने आपसे पहले ही कहा था, आज हम आपको एक स्पेशल डिज़ाइन भी दिखाएंगे। कलमकारी किया हुआ यह हाइ नेक ब्लाउज़ आपकी जोर्जेट और शिफॉन साड़ियों की शान को दुगना कर सकता है। इसकी नेक लाइन से लेकर तो आस्तीन तक आपको सुंदर फ्रील देखने को मिलेगी।

Available On House Of Blouse.com
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago