सर्दियों की शुरुआत के संग ही शादी-ब्याह का मौसम भी शुरू हो जाता है। अब शादी में स्टाइलिश और फैशनेबल तो हर कोई दिखना चाहता है, लेकिन अपने परिधान पर स्वेटर या शॉल ओढ़ना किसी को भी पसंद नहीं होता। तो क्यों न अपनी साड़ी के लिए एक ऐसा ब्लाउज़ बनवाया जाए जिसमें आप स्टाइलिश भी दिखें और आपको ज्यादा ठंड भी न लगे। एक ऐसा ही ब्लाउज़ डिज़ाइन है जिसे हम सब लोग हाइ नेक ब्लाउज़ के नाम से जानते हैं। हाइ नेक ब्लाउज़ आपकी साड़ी के लूक में चार चाँद ही नहीं लगाएंगे बल्कि आपको सर्द हवाओं से भी बचा लेंगे। तो आज देखते हैं हाइ नेक ब्लाउज़ के 15 विभिन्न डिज़ाइन और एक स्पेशल डिज़ाइन।
यह ब्लाउज़ दिखाई देने में जितना खूबसूरत है इसे बनवाना भी उतना ही आसान है। इसे बनवाने के लिए आपको किसी खास कारीगरी वाले फ़ैब्रिक की आवश्यकता नहीं है। बल्कि एक सिम्पल फ़ैब्रिक से भी इसे बनाया जा सकता है। स्पेशल लूक देने के लिए क्रॉस लाइन पर गोटा पट्टी लगाई गई है।
लाल रंग के ब्लाउज़ हमारे पास जीतने हो उतने कम ही लगते हैं। एक अच्छा लाल रंग का ब्लाउज़ न सिर्फ आपकी साड़ी को सुंदर बनाता है बल्कि यह आपके लहंगे का साथ भी अच्छे से निभा लेता है। यह अगला ब्लाउज़ डिज़ाइन भी कुछ ऐसा ही है। कॉलर नेक और आस्तीन पर की हुई बेहद ही सुंदर कारीगरी इस ब्लाउज़ के लूक को स्पेशल बना रहे है।
अपनी प्रिंटेड या झालर वाली साड़ी के लिए एक अच्छे हाइ नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन की तलाश में हैं तो आप इस डिज़ाइन को बेझिझक चुन सकती हैं। इसमें आपको किसी भी प्लेन फ़ैब्रिक के संग साड़ी के फ़ैब्रिक को जोड़ना है। आप इस ब्लाउज़ डिज़ाइन को हाल्फ साड़ी के लिए भी बनवा सकती हैं।
फॉर्मल स्टाइल में हाइ नेक ब्लाउज़ का यह सबसे बेहतरीन डिज़ाइन है। इसमें आपको पुरुषों के शर्ट के समान ही इस ब्लाउज़ का लूक दिखाई देगा। सूती साड़ियों के संग इस ब्लाउज़ की जोड़ी खूब जमेगी।
सगाई की शाम हो या मेहंदी की पार्टी या फिर संगीत की महफिल। इन शुभ अवसर के लिए आप इस ब्लाउज़ को आँख बंद कर चुन सकती हैं। पिंक के खूबसूरत शेड पर बेहद ही सुंदर कारीगरी की हुई है। फूल स्लीव होने के कारण इसका लूक और भी स्पेशल हो गया है।
अपनी हैवी कढ़ाई वाले ब्लाउज़ को आप इस प्रकार बनवा सकती हैं। इस हाइ नेक ब्लाउज़ को बनवाने के बाद आपको अपने गले के लिए हार खरीदने पर खर्चा बिलकुल भी नहीं करना पड़ेगा। बस कानों में पहनीए एक सुंदर ईयररिंग की जोड़ी और हो जाइए किसी भी फंक्शन के लिए तैयार।
आपकी सूती साड़ियों के लिए एक और हाइ नेक ब्लाउज़ का स्पेशल डिज़ाइन। आप इस ब्लाउज़ को काले और सफ़ेद रंग के आलवा किसी अन्य कलर कॉम्बिनेशन में भी बनवा सकती हैं।
इस ब्लाउज़ को बनवाने के लिए आपको दो चीजों की आवश्यकता हैं। एक हैवी कढ़ाई वाले फ़ैब्रिक की और दूसरा उसी रंग के नेट फ़ैब्रिक की। बस इतना आसान है इस खूबसूरत ब्लाउज़ को बनवाना।
अपनी जोर्जेट और शिफॉन की साड़ियों के संग हाइ नेक ब्लाउज़ बनवाने के लिए आप यह डिज़ाइन ट्राय कीजिए। इसका सामने के तरफ बेहद ही सुंदर नेकलाइन बनवाई गई है।
हाइ नेक ब्लाउज़ में अगर आप दो रंगों को दिखाना चाहती हैं तो यह ब्लाउज़ डिज़ाइन उसके लिए सर्वश्रेष्ठ है। इसमें आप ब्लाउज़ के गले पर ब्लाउज़ के रंग से विपरीत रंग की फ्रील लगाकर इस ब्लाउज़ को बनवा सकती हैं।
यह ब्रोकेड ब्लाउज़ आपकी सिल्क की साड़ियों की शान को दुगना कर देगा। इसका कॉलर नेक आम कॉलर स्टाइल ब्लाउज़ से बिलकुल अलग है और शानदार भी है।
दो विभिन्न रंग के विभिन्न फ़ैब्रिक से ब्लाउज़ बनवाना हो तो जैस्मिन भसीन का यह ब्लाउज़ डिज़ाइन ट्राय कीजिए। स्टैंड कॉलर डिज़ाइन रखते हुए गले को पूरी तरह से बंद किया गया है।
डिज़ाइनर लूक पाने के लिए आपको यह व्हाइट ब्लाउज़ डिज़ाइन एक बार जरूर ट्राय करना चाहिए। अपनी नेट या सेमी ट्रांस्परेंट साड़ी के संग यह हाइ नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन शानदार दिखाई देगा।
यह एक ऐसा हाइ नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन है जिसे आप साड़ी और लहंगे दोनों के संग पहन सकती हैं। आप चाहें तो इसका ड्रेप दूसरे रंग से भी बनवाया जा सकता है।
हाइ नेक ब्लाउज़ का यह सबसे मॉडर्न और लेटैस्ट डिज़ाइन है। हाइ नेक के संग बेल्ट का कॉम्बिनेशन आपको मॉडर्न लूक देने के लिए पर्याप्त है। यह ब्लाउज़ आपकी प्लेन साड़ी को भी डिज़ाइनर लूक देगा।
और जैसा कि हमने आपसे पहले ही कहा था, आज हम आपको एक स्पेशल डिज़ाइन भी दिखाएंगे। कलमकारी किया हुआ यह हाइ नेक ब्लाउज़ आपकी जोर्जेट और शिफॉन साड़ियों की शान को दुगना कर सकता है। इसकी नेक लाइन से लेकर तो आस्तीन तक आपको सुंदर फ्रील देखने को मिलेगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…