सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है साथ ही उसके साथ आने वाली त्वचा कि दिक्कते भी चालू हो जाएगी। सर्दियों कि मुख्य तकलीफ चेहरे का शुष्क पड़ना और उसमें रौनक ना होना होती हैं। ठंड की वजह से चेहरा जल्दी नमी खोने लगता है और रूखा, बेजान नजर आने लगता हैं। ऐसे में हमे हमारे चेहरे की अधिक देखभाल करने की जरूरत होती है। अगर आप भी अपनी बेजान और रूखी त्वचा को निखारना चाहते है तो यहा हम आज के लेख में लाये है कुछ खास सर्दियों के लिए फेसपैक जो आपके चेहरे को निखरेगा।
बनाने का तरीका : 1 कटोरी में 1 चम्मच कॉफी पाउडर, ½ चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच शहद डालकर मिला लें। चेहरे को अच्छी तरह से धो लें और तैयार मिश्रण को ब्रश या उंगलियो की मदद से चेहरे पर लगा लें। फेसपैक को 15 मिनिट तक चेहरे पर सुखने दें और चेहरा धो लें, साफ रुमाल से चेहरा सूखा लें।
इसके बाद चेहरे पर कोई अच्छा सा मॉइस्चराइजर लगाए। कॉफी पाउडर एक अच्छा एक्सफोलिएटर है जो चेहरे पर शुष्क त्वचा को निकालती है और नई कोशिकाओं को बनने में मदद करती है। शहद में मौजूद एंटीफंगल गुण चेहरे पर मुहासे आने से रोकता है और चेहरे की नमी को बरकरार रखती हैं। एलोवेरा जेल आपकी त्वचा को तरोताजा रखने में मदद करता हैं।
इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच बेसन लीजिये उसमे 2 चम्मच हल्दी और 2 चम्मच दही डालकर अच्छे से मिला लीजिए। तैयार मिश्रण को ब्रश या उंगलियो की मदद से एक समान चेहरे पर लगा लें। इस फेस पैक को 15 मिनिट तक चेहरे पर सूखने दें और साफ पानी से धो लें।
इसके बाद चेहरे पर गुलाबजल लगाइये ये चेहरे में नमी को बरकरार रखेगा और कोई अच्छा सा मॉइस्चराइजर लगा लें। बेसन आपकी त्वचा पर से गंदगी को गहराई तक साफ करता है। हल्दी प्राकृतिक रूप से आपकी त्वचा की देखभाल करता है और दही चेहरे की नमी को बरकरार रखकर चेहरे को दमकाता हैं।
इस फेस पैक को बनाने के लिए 1 कटोरी में 2 चम्मच केले को मसल लें। उसमें 1 चम्मच शहद डालें। यदि आपकी त्वचा शुष्क है तो उसमें 1 चम्मच मलाई डालें और सभी चीजों को अच्छे से एकत्रित कर लें। तैयार मिश्रण को अपने चेहरे पर अच्छे से ब्रश या उंगलियो की मदद से लगा लें।
फेस पैक सूखने के बाद उसे सादे पानी से धो लें और एक साफ रुमाल से चेहरा सूखा लें। अब अपने चेहरे पर गुलाब जल लगाइए और फिर कोई अच्छा सा मॉइस्चराइजर लगा लें। केला एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह आपकी त्वचा के लिए काम करता है और आपकी त्वचा को बेजान और शुष्क होने से बचाता है। मलाई आपकी शुष्क त्वचा को पोषण देती है और अतिरिक्त सूखने से बचाती है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…