इन सर्दियों में दमकती त्वचा पाना चाहती हैं तो अपनाएं ये खास फेस पैक। सर्दियों के मौसम में स्किन ड्राई होकर फटने लगती है। त्वचा पर सर्दी का असर ना पड़े, इसके लिए ड्राइ स्किन से छुटकारा पाने व त्वचा की नमी को बरकरार रखने के लिए त्वचा का खास ख्याल रखना ही पड़ता है। इसलिए आज हम आपको सर्दियों के मौसम में इस्तेमाल होने वाले कुछ ऐसे खास फेस पैक के बारे में बताएँगे जो आपके चेहरे की दमक को बढ़ाने में मदद करेंगे। यह सभी फेस पैक घर में उपलब्ध होने वाली सामग्री से आसानी से बन जाएंगे।
नारियल का तेल हमारी स्किन के लिए कितना फायदेमंद है यह हम सभी जानते हैं। इसलिए नारियल तेल और शहद के मिश्रण से बना फेस पैक आपकी त्वचा को एक अलग ही तरह का ग्लो देगा। नारियल तेल में शहद को मिलाकर फेस पैक बनाएं फिर इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद मसाज करने के बाद फेस को धो लें। यह प्रक्रिया आपको सप्ताह में 3 दिन करना है।
कॉफी हमारी स्किन के लिए काफी अच्छा एक्सफोलिएटर है जो गहराई तक स्किन को साफ करने के साथ ही ब्लड सरकुलेशन को भी बेहतरीन बनाता है। इसलिए आपको अपने फेस पैक में कॉफी को जरूर शामिल करना चाहिए। एक चम्मच कॉफी में दो चम्मच नारियल तेल मिलाकर चेहरे पर लगा ले। जब यह पूरी तरह सूख जाए तब हथेली पर हल्का सा पानी छिड़ककर सर्कुलर मोशन में करीब 5 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद चेहरे को धो लें। चेहरा चमक उठेगा।
हल्दी फेस पैक बनाने के लिए आधी चम्मच शुद्ध हल्दी में एक चम्मच बेसन और आधा चम्मच दूध की क्रीम और थोड़ सा कच्चे दूध को डाल कर अच्छे से मिला कर कुछ गाढ़ा सा पेस्ट बना लें। इसके बाद 10 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें। 10 मिनट बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए इसे छुड़ा दे। सेंसेटिव और ड्राई स्किन के लिए यह फेस पैक स्किन को कमाल का ग्लो देता है। इससे त्वचा को भरपूर पोषण भी मिलता है।
डेड स्किन, ड्राई स्किन की सबसे बड़ी समस्या है। जिसे साफ करना भी बहुत जरूरी है। इसके लिए बादाम को पाउडर की तरह पीस लें। फिर इस पाउडर में थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। और इसे चेहरे से लेकर गर्दन तक मले। आप इसे हाथों और पैरों में भी लगा सकते हैं। यह आपकी बॉडी से डेड स्किन और दाग धब्बे को साफ करने का बेहतरीन उपाय है।
यदि आप ड्राइनेस दूर करने के साथ-साथ त्वचा में कसावट भी चाहते हैं तो आपको इस फेस पैक को जरूर आजमाना चाहिए। इसे बनाने के लिए केले को पहले अच्छी तरह से मैश कर ले। फिर इसमें शहद मिलाएं। इसे चेहरे पर तकरीबन आधा घंटा तक लगा रहने दें। आधे घंटे बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। त्वचा में कसावट के साथ ग्लो भी आएगा।
यदि आप डैड स्किन को साफ करना और स्किन को मॉस्चराइज़ करना चाहते हैं तो शहद और नमक से बना यह फेस पैक काफी अच्छा विकल्प है। इसके लिए एक चम्मच शहद में एक चुटकी सेंधा नमक डालकर अच्छी तरह से मिला ले। फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरे पर लगाएं। तकरीबन 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। चेहरे पर गजब का निखार आएगा।
ऑरेंज फेस पैक बनाने के लिए संतरे के छिलकों को पहले धूप में सुखाकर बारीक महीन पीस लें। आप चाहें तो ऑरेंज पील पाउडर बाजार से भी खरीद कर ला सकती हैं। फिर इसमें एक चम्मच दूध और चुटकी भर हल्दी और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसे चेहरे से लेकर गर्दन तक 10 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो ले।
दही त्वचा में निखार लाने और शहद त्वचा को कोमल बनाने का काम करता है। इसलिए दही में थोड़ा सा शहद मिलाकर तकरीबन 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दे। 20 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। चेहरे पर निखार के साथ ग्लो भी आएगा।
ध्यान रखें अगर आपको फेस पैक में बताई गई किसी भी चीज से एलर्जी है तो उस फेस पैक का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। फेस पैक लगाने के बाद मॉइस्चराइज़र का उपयोग जरूर करें। और अगर आप बाहर जाने वाली हो तो सनस्क्रीन लगाना न भूलें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…