मौसम कोई भी हो। हमारी त्वचा को हमेशा देखभाल की जरूरत होती है। इसलिए हमेशा अपने स्किनकेयर रूटीन पर ध्यान दें। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि सर्दियों का मौसम त्वचा को ड्राय बनाता है। यही वजह है की तैलीय त्वचा वाले भी अपनी त्वचा में रूखापन महसूस करते हैं।
इस मौसम में आपको अपनी त्वचा में ज्यादा से ज्यादा नमी बनाए रखना चाहिए। अपने खानपान पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। चेहरे की मालिश करना चाहिए। तेज धूप से उसे बचाना चाहिए। चलिए जानते हैं, सर्दियों के मौसम में तैलीय त्वचा की देखभाल कैसे की जाती है।
सर्दियों के मौसम में पीना चाहिए अधिक पानी
सर्दियों के मौसम में ठंड होने की वजह से हमें प्यास बहुत कम लगती है। इस वजह से हम बहुत कम पानी पीते हैं। जिसका सीधा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है। यह रूखी और बेजान नजर आने लगती है। इस मौसम में तैलीय त्वचा वालों को कम से कम 8 ग्लास पानी पीना चाहिए। ऐसा करने से त्वचा में नमी बनी रहेगी। यदि आप इस मौसम में ज्यादा पानी नहीं पीना चाहते हैं, तो आप पानी के अलावा जूस भी पी सकते हैं। यह भी आपकी त्वचा में पानी की कमी को पूरा करता है।
सर्दियों के मौसम में विटामिन ई युक्त मॉइस्चराइज़र का करें प्रयोग
त्वचा को लंबे समय तक मुलायम बनाए रखना मॉइस्चराइजर का काम होता है। सर्दियों के मौसम में तैलीय त्वचा वालों को विटामिन ई युक्त मॉइश्चराइजर का प्रयोग करना चाहिए। यह मॉइस्चराइजर त्वचा को कोमल बनाए रखता है। हमेशा ध्यान रखें, जब भी आप अपना चेहरा पानी से साफ़ करें, तो उसके बाद विटामिन ई युक्त मॉइस्चराइजर जरुर लगाए। आप चाहे तो जैतून के तेल में कुछ बूंदे दूध और नींबू के रस की मिलाकर लगा सकते हैं।
सर्दियों के मौसम में सीधे न लगाए पेट्रोलियम जेली
सर्दियों के मौसम में लोग पेट्रोलियम जेली का प्रयोग सबसे ज्यादा होठों और गालों पर सीधे तौर पर करने लगते हैं। आपको बता दे, यह जेली सीधे त्वचा पर लगाने से उसे नुकसान पहुंचाती है। यह आपके रोम छिद्रों के ऊपर एक तेल की एक परत बना देती है। जिसकी वजह से रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। इसलिए कभी भी पेट्रोलियम जेली का प्रयोग त्वचा पर न करें। किसी भी हर्बल जेल का इस्तेमाल होठों और गालों के लिए करें।
सर्दियों के मौसम में नींबू का रस और गुलाब जल लगाए
इस मौसम में तैलीय त्वचा वालों को अपनी स्किन में चमक बनाए रखने के लिए नींबू का रस और गुलाब जल दोनों को मिलाकर लगाना चाहिए। यह नुस्खा त्वचा में जमी गंदगी निकलता है। रोमछिद्रों को भी खोलता है। इस वजह से त्वचा में चमक आती है। रोज रात में सोते समय चेहरे को पानी से साफ़ करके इसे लगाए। ध्यान रखें नींबू का रस और गुलाबजल दोनों बराबर की मात्रा में लेना है।
सर्दियों के मौसम में जरूर लगाए सनस्क्रीन
हमेशा याद रखें। इस मौसम में जब भी बाहर निकले सनस्क्रीन लगाकर ही निकले। आप ऐसा मत सोचे की धूप का असर चेहरे पर कम होगा। सनस्क्रीन त्वचा पर एक परत बना देती है। इस वजह से त्वचा में नमी बनी रहती है। सूर्य की हानिकारक किरणों से भी त्वचा का बचाव होता है। यही वजह है कि तैलीय त्वचा वालों को हमेशा सनस्क्रीन लगाकर बाहर निकलना चाहिए ।
प्रातिक्रिया दे