मौसम में बदलाव की बयार हमारी दहलीज पर दस्तक दे चुकी है। फ़िज़ा में दिन पर दिन ठंडक बढ़ती ही जा रही है। इसके साथ-साथ खुश्क हवा भी बहने लगी है जो हमारी त्वचा से नमी चुराते हुए उसे बेजान, रूखी और खिंची खिंची बना देती है। महिलाओं के लिए सर्दियों में खुश्क और पपड़ीदार त्वचा की समस्या से जूझते हुए अपने चेहरे पर एक हेल्दी ग्लो कायम रखना एक बड़ी चुनौती साबित होती है। लेकिन यदि हम सर्दी के मौसम के अनुरूप सही मेकअप तकनीक अपनाएं तो हम इस चुनौती से सफलता पूर्वक निपट सकते हैं ।
आज हम अपनी पाठिकाओं को कुछ ऐसे प्रभावी विंटर मेकअप टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी शख्सियत में निस्संदेह एक अनूठा निखार ला सकती हैं।
मेकअप से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें, जिससे कि स्कीन के डेड सेल्स पूरी तरह से हट जाएं। सर्दियों में चेहरे को साबुन से कतई ना धोएं। इससे चेहरे का नेचुरल ऑयल धुल सकता है। चेहरा साफ़ करने के लिए अपनी त्वचा के टाइप के अनुरूप मृदु हर्बल फेस वॉश का उपयोग करें। ड्राई स्किन के लिए क्रीमी क्लेंज़र का उपयोग भी किया जा सकता ।
सर्दियों में सबसे पहले अच्छी क्वालिटी का ऑयल बेस्ड मॉइश्चराइजिंग लोशन चेहरे पर लगाएं जो आपके चेहरे को नम रखेगा। ऑइली स्किन वाली महिलाओं को जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर चुनना चाहिए। हम आपको SPF-50 वाला सनब्लॉक मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करने की सलाह देंगे जो आपकी स्किन को यू वी रेडिएशन के दुष्प्रभाव से बचाएगा।
मॉइश्चराइजर पर अन्य जरूरी जानकारी:
आप अपने चेहरे के दाग धब्बों को छुपाने के लिए कंसीलर का उपयोग करना चाहती हैं तो सर्दियों में लिक्विड अथवा क्रीमी कंसीलर का इस्तेमाल करें। हमेशा फाउंडेशन से हल्के शेड का कंसीलर लगाएं। आंखों के नीचे के काले घेरों को छिपाने के लिए और आंखों को हाईलाइट करने के लिए आंखों के नीचे कंसीलर अवश्य लगाएं लेकिन ज्यादा कंसीलर का प्रयोग न करें। इससे आँखों के इर्द गिर्द की बारीक लाइंस अधिक दिखेंगी।
आंखों के नीचे काले घेरे अधिक उम्र का आभास देते हैं और आपको थका हुआ लुक प्रदान करते हैं। कंसीलर का उपयोग आपको फ्रेश लुक देगा।
सर्दियों में चेहरे पर ग्लो लाने के लिए क्रीमी या ऑयल बेस्ड फाउंडेशन का उपयोग करें। इस मौसम में मैट फाउंडेशन का उपयोग कतई ना करें।
अधिकतर महिलाएं सोचती हैं कि अपने रंग से हल्के शेड का फाउंडेशन उपयोग करने से वे अधिक गोरी लगेंगी, लेकिन यह गलत है। अपने रंग से गहरा शेड चुनने से त्वचा डल दिखती है और ओल्ड लुक आता है। इसलिए फाउंडेशन खरीदने से पहले अपनी स्किन टोन जानने के लिए स्वैच टेस्ट (swatch test) करें।
आप अपने फाउंडेशन में मॉइश्चराइजर मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकती हैं। इसे गर्दन पर लगाना ना भूलें नहीं तो आपकी गर्दन चेहरे से अलग दिखते हुए भद्दी लगेगी।
मूज़ फाउंडेशन स्टिक लिक्विड फाउंडेशन का एक बेहतरीन विकल्प है।
आप सांवली हों या गोरी, ब्लशर का उपयोग चेहरे के सौंदर्य में हमेशा इज़ाफ़ा करता है। चेहरे पर चमक लाने के लिए गालों पर बिना दवाब दिये हल्के हाथों से ब्लशर लगाएं। मुस्कुराएं और ब्रश से गालों के उभार की तरफ़ नीचे से ऊपर की दिशा में ब्लशर अप्लाई करें। ब्लशर को नाक के लेवल के नीचे से टेंपल हेअर लाइन तक लगाएं पर नाक से कुछ दूरी पर लगाएं।
ब्लशर का उपयोग आपके चेहरे को फ्रेश लुक देगा। सर्दी के मौसम में क्रीमी ब्लशर लगाएं। सर्दियों में पीच और गुलाबी शेड्स को प्राथमिकता दें।
सही देखभाल के अभाव में सर्दियों में होंठ फटने लगते हैं। तेज ठंड में कई बार उन पर पपड़ी तक जम जाती है। फटे पपड़ी दार होठों पर लिपस्टिक लगाने से वे बहुत भद्दे दिखते हैं। इससे बचने के लिए लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होठों पर थोड़ी पैट्रोलियम जेली लगाएं और फिर उन पर हल्के हाथों से लिपस्टिक का एक कोट लगाएं, जिससे लिपस्टिक का फैलाव इकसार हो।
शाम को ग्लौसी और चटख रंग जैसे डार्क रेड, मरून, मौव या पर्पल चुनें जबकि दिन के लिए मॉइश्चराइजर रिच मैट लिप्स्टिक चुनें। पार्टी के लिए वेलवेट टच लिप्स्टिक का चुनाव करें। वेलवेट लिप्स्टिक के प्रयोग से होंठ स्मूद लगते हैं। इस लिप्स्टिक में शाइन के साथ सिल्क टच का मेल इसे खास बनाता है।
यदि आप चटख रंग चुनना चाहती हैं तो पहले होठों पर लिप कंसीलर लगाएं। इससे लिप कलर देर तक टिकेगा। इसके बाद लिप लाइनर पेंसिल से होठों की आउटलाइन बनाएं। लिप लाइनर का कलर लिपस्टिक से एक शेड ही गहरा हो। लिपस्टिक लगाने के बाद लिप ब्रश से लाइनर को हल्के हाथों से ब्लेंड कर दें जिससे आउटलाइन बहुत गहरी नहीं दिखाई दे।
हमेशा क्रीमी पेंसिल का उपयोग करें जिससे आपके होंठ ड्राइ ना लगें और उनकी लाइंस ज्यादा गहरी नज़र ना आयें।
दिन में आप अपने होठों पर लिप बाम लगा सकती हैं। लिप बाम का उपयोग आपके होठों को नमी दे देकर उन्हें फ़टने से बचाएगा। सर्दियों में लिप बाम का अपनी पसंद का नेचुरल शेड चुनें या आप पेस्टल शेड्स की लिप्स्टिक का चुनाव कर सकती हैं।
लिप्स्टिक पर लिप ग्लौस की हल्की सी चमक से आप यंग और फ्रेश दिख सकती हैं। सिल्वर, ब्रोंज, शिमर लिप ग्लौस के उपयोग से आपका सिंपल मेक अप भी ग्लैमरस प्रतीत होगा।
सौंदर्य के लिए आइब्रो अहम होती हैं क्योंकि इसकी शेप के कारण पूरे फेस पर बदलाव आ सकता है। आजकल थिक आई ब्रो ट्रेंड में हैं। बहुत पतले आई ब्रो ओल्ड लुक देते हैं। यदि आपकी आई ब्रो पतली हैं या यदि आपकी आइब्रोज़ में खाली जगह है तो उन्हें आई ब्रो पेंसिल से फ़िल करें। आइब्रो गैप भरने के लिए आइब्रो पेंसिल से गहरी लाइन ना खींचें वरन हल्के हाथों से पांच या छह बार आइब्रो पेंसिल से नीचे की ओर लाइन खींचे।
आई ब्रो पेंसिल आपके बालों के रंग से मैच करता हुआ होना चाहिए।
अमूमन महिलाएं फाउंडेशन लगाने के बाद आई मेकअप करती हैं लेकिन यह गलत है। आई मेकअप हमेशा फाउंडेशन लगाने से पहले करना चाहिए। इससे फाइनल लुक अधिक नैचुरल प्रतीत होता है।
मेकअप अधिक समय तक टिके इसके लिए सर्वप्रथम आई लैश पर कंसीलर अप्लाई करें।
कंसीलर की परत के ऊपर थोड़ा सा पाउडर लगाएं जिससे कंसीलर सेट हो जाए। इस प्रकार आई मेकअप के लिए बेस तैयार है जिसके ऊपर आई मेकअप देर तक टिका रहेगा।
अपनी पसंद के अनुरूप आईशैडो लगाएं। ग्रे, पिंक, न्यूड और ब्राउन सर्दी के लिए उपयुक्त शेड हैं। सर्दी में पाउडरी शैडो की अपेक्षा क्रीमी शैडो का इस्तेमाल करें।
आई मेकअप के लिए आई लाइनर का प्रयोग अवश्य करें क्योंकि यह आपकी आँखों को डिफ़ाइन करता है और उन्हें ब्राइट लुक देता है।
ध्यान रखें, ब्लैक आई लाइनर आपको हार्श और ओल्ड लुक देता है।
आंखों की शेप को मोहक उभार देने के लिए ऊपरी आई लैश पर ब्राउन या मनपसंद शेड का आईलाइनर पेंसिल लगाएं। इस पर शैडो ब्रश से अपर स्ट्रोक चलाते हुए हल्के हाथों से स्मज करते हुए मस्कारा के दो कोट लगाएं। पहला कोट सूखते ही दूसरा कोट अप्लाई करें।
बड़ी आंखों का आभास देने के लिए मस्कारा लगाने से पहले आईलैशेस को लैश कर्लर से कर्ल करें। आईलैश के निचले हिस्से से मस्कारा लगाते हुए ऊपर की ओर ले जाएं। इसका मात्र एक ही कोट अप्लाई करें।
ठंड के दिनों में आप बेहिचक गहरे रंग की नेल पॉलिश लगा सकती हैं। डार्क पर्पल, मरून, ब्लैकबेरी, नेवी ब्लू कॉपर नेल पॉलिश में से अपनी पसंद का रंग चुनकर लगाएं।
सर्दियों में परफ्यूम का उपयोग आपके व्यक्तित्व में एक आकर्षक आयाम जोड़ेगा ।
ठंडे मौसम में तीव्र खुशबू वाले पर्फ़्यूम लगाएं क्योंकि सर्दियों में पर्फ़्यूम बहुत जल्दी अपनी महक खो देते हैं। तीव्र खुशबू वाले पर्फ़्यूम की सुगंध कम तापमान पर भी आसानी से आपके इर्द गिर्द फ़ैल जाएगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…