सर्दियां आखिर किसे पसंद नहीं होती? लेकिन इन सर्दियों में एक समस्या से सबको जुझना पड़ता है। दरअसल, सर्दियों के दौरान हमारी त्वचा और बालों में रूखापन आ जाता है। त्वचा के रूखेपन को तो हम मॉइश्चराइजर व कई तरह की क्रीम लगाकर ठीक कर लेते हैं। लेकिन बालों के साथ ऐसा नहीं होता। क्योंकि बालों में तेल लगाकर हम उसे मॉइश्चराइज तो कर लेते हैं, लेकिन यह मोइश्चर लंबे समय तक नहीं टिकता।
वहीं अगर आपके बाल रूखे हो जाते हैं तो ये आसानी से टूटने लगते हैं। ऐसे में अपने बालों के रूखेपन को दूर करने के लिए अनेक महिलाएं और लड़कियां हेयर स्पा करवाती हैं। जिससे उनके बाल सिल्की, स्मूथ और मजबूत हो सके। लेकिन बार-बार पार्लर जाकर हेयर स्पा करवाना भी काफी महंगा साबित होता है। ऐसे में आप घर बैठे भी हेयर स्पा खुद कर सकते हैं, वह भी प्राकृतिक उत्पादों की मदद से। आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर स्पा के बारे में बताएंगे जिन्हें आप घर में आसानी से करके अपने बालों को सिल्की, स्मूथ और मजबूत बना सकते हैं।
1. केले से हेयर स्पा
यह सर्दियों में डैमेज हो चुके बालों के लिए सबसे उपयुक्त हेयर स्पा ट्रीटमेंट है। आइए जानते हैं इसे कैसे बनाना है।
केले के हेयर स्पा के लिए आवश्यक सामग्री:
- जैतून का तेल – 2 चम्मच
- पका हुआ केला – 1
- गरम पानी
- तौलिया
लगाने का तरीका:
- केले को मिक्सर में अच्छे से पीस लें। ध्यान रहे कि इसमें कोई भी गांठे मौजूद ना हो।
- अब इस पेस्ट में दो चम्मच जैतून का तेल मिलाएं।
- आप अपने बालों में भाप लेने के लिए किसी बर्तन में खोलता हुआ गरम पानी रखें और अपने बालों में तौलिया लगाकर अपने सिर को नीचे झुका के रखे जिससे भाप आपके बालों में लग सके।
- अब इसके बाद अपने बालों में केले और जैतून के तेल का मिश्रण अच्छे से लगाएं।
- अब इस मास्क को अपने बालों में आधा घंटा लगा कर रखे और बाद में किसी अच्छे शैंपू से अपने बालों को धो लें।
2. अंडे का स्पा
अंडे के इस हेयर स्पा को लगाने के बाद आपके बाल जहां नरम, मुलायम हो जाएंगे वहीं उनमें चमक आ जाएगी। अगर आपके बाल दो मुंहे हैं तो यह भी खत्म हो जाएंगे।
अंडे का स्पा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:
- अंडे – 2
- जैतून का तेल – 2 चम्मच
- पानी
लगाने का तरीका:
- एक बर्तन में दोनों अंडे के पीले भाग को निकाल कर रख लें।
- इसमें दो चम्मच जैतून का तेल मिलाकर हल्का-सा पानी डालें।
- अब इस पेस्ट को अच्छे से मिलाकर अपने बालों में लगाएं।
- अपने बालों में इस पेस्ट को करीब आधा घंटा लगाकर रख लें और किसी अच्छे शैंपू से धो लें।
3. मेयोनिज़ हेयर स्पा
सर्दियों में बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में इन बालों को स्मूथ बनाने के लिए मेयोनिज़ हेयर स्पा मददगार साबित होता है।
मेयोनिज़ हेयर स्पा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:
- मेयोनिज़ – 1 कप
- हेयर कैप
- तौलिया
लगाने का तरीका:
- एक कप मेयोनिज़ लें और इसमें थोड़ा-सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने बालों में अच्छे से लगा लें।
- अगर आपके स्कैल्प ऑइली नहीं है तो आप इसे स्कैल्प में भी लगा सकते हैं।
- इसके बाद अपने सर को किसी हेयर कैप से ढक लें। अगर आपके पास यह ना हो तो प्लास्टिक की थैली से भी बालों को ढक सकते हैं।
- बाद में गर्म पानी में एक तौलिया भिगोएं और इसे निचोड़कर अपने बालों में बांध लें।
- करीब 10-15 मिनट बाद अपने बालों को धो लें।
4. एलोवेरा और बादाम के तेल का हेयर स्पा
एलोवेरा आपके बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाए रखता है। आप सीधे ही एलोवेरा को अपने बालों में लगा सकते हैं या फिर इसे किसी क्रीम के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं। आइए जानते हैं इसे लगाने का तरीका।
हेयर स्पा के लिए आवश्यक सामग्री:
- एलोवेरा जेल – आधा कप
- बादाम का तेल – 4 चम्मच
विधि:
- सबसे पहले आधा कप एलोवेरा जेल लें और उसमें चार चम्मच बादाम का तेल मिलाएं।
- आप इस मिश्रण में बादाम के तेल की जगह नारियल का तेल या कोई अन्य तेल भी मिला सकते हैं।
- अब इस मिश्रण को 20 से 30 मिनट तक अपने बालों में लगाकर रखें।
- बाद में इसे किसी अच्छे शैंपू की सहायता से धो लें।
5. आंवला-शिकाकाई का हेयर स्पा
सर्दियों में बालों में होने वाले रूखेपन की वजह से कई बार रूसी हो जाती है। ऐसे में इस रूसी को दूर करने के लिए आप नीचे बताए जा रहे हेयर स्पा को अपना सकते हैं।
आवश्यक सामग्री:
- आंवले का रस – 2 चम्मच
- रीठा पाउडर – 1 चम्मच
- गुलाब जल – 2 बड़े चम्मच
विधि:
- उपरोक्त बताई गई सभी सामग्रियों को आपस में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
- अब इस पेस्ट को अपने पूरे बालों में लगाकर 20 मिनट तक रख दें।
- किसी अच्छे शैंपू की मदद से अपने बालों को धो लें।
यह तो थे बालों को रेशमी और मुलायम बनाने के लिए कुछ हेयर स्पा। लेकिन सर्दियों में इसके साथ ही बालों का कुछ खास ध्यान भी रखना पड़ता है। सर्दियों में आपको अपने बालों में लंबे समय तक तेल लगाकर रखना चाहिए जिससे आपके बाल बेजान ना रहे। इसके साथ ही आपको खूब पानी पीकर खुद को हाइड्रेटेड रखना चाहिए ताकि आपकी त्वचा रूखी न हो।
प्रातिक्रिया दे