हर साल कोई न कोई रंग का चलन एकदम से बढ़ जाता है, अब ऐसा फैशन डिज़ाइनर की वजह से होता है या फिर किसी अन्य कारण के वजह से यह बताना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन हम आपको यह जरूर बता सकते हैं कि इस साल वाइन रंग का बोल-बोला अधिक होने वाला है।
गहरे रंग पसंद करने वालों को तो यह रंग बहुत ही ज्यादा पसंद होता है लेकिन इस रंग का जादू उन लोगों पर भी चलता है जिन्हें थोड़ा हल्के रंग पसंद होत हैं। ऐसा इसलिए भी हैं क्योंकि ये शेड है ही इतना आकर्षण करने वाला कि जो भी इसे एक बार देखता है बस देखता ही रह जाता है। तो आज हम आपको इस खूबसूरत रंग के कुछ बढ़िया और डिज़ाइन लहंगा चोली डिज़ाइन दिखाने वाले हैं।
शादी या शादी के अन्य फंक्शन में पहनने के लिए ये लहंगा डिज़ाइन बेस्ट है। इसमें आपको वाइन रंग के संग गुलाबी रंग का संगम देखने को मिलेगा। गोल्डन कारीगरी होने के कारण आप इसके संग गोल्डन ज्वेलरी को पहन सकती हैं।
वाइन कलर के इस लहंगे चोली सेट में आपको मॉडर्न स्टाइल ब्लाउज़ दिखाई देखने को मिलेगा। हाल्टर नेक स्टाइल ब्लाउज़ के संग आपको ए लाइन दिया गया है। वाइन कलर पर सिल्वर रंग की कारीगरी होने के कारण इसका लूक और भी शानदार दिखाई दे रहा है।
वेल्वेट फ़ैब्रिक में प्रस्तुत है यह डिज़ाइनर लहंगा। मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किए हुए लहंगे में कैप स्लीव ब्लाउज़ बनाई गई है। डिफरेंट लूक के लिए आपको यह लहनग जरूर ट्राय करना चाहिए।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ के संग प्रस्तुत है यह लेयर डिज़ाइन वाइन कलर लहंगा। मॉडर्न स्टाइल में बने हुए इस लहंगे के बॉटम में आपको रफल वर्क दिखाई देगा। लहंगे और चोली के अलावा आपको दुपट्टे पर भी खूबसूरत बॉर्डर वर्क देखने को मिलेगा।
फ्लोरल डिज़ाइन वाले लहंगे कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। इसलिए अगर आप एक ऐसा लहंगा खरीदना चाहती हैं जो आपका लंबे समय तक साथ निभाए तो यह डिज़ाइन आपके लिए पर्फेक्ट है। मॉडर्न स्टाइल में बने हुए इस लहंगे को आप ईवनिंग पार्टी में पहनेंगी तो अधिक सुंदर दिखाई देंगी।
होने वाली दुल्हनों को यह लहंगा डिज़ाइन जरूर देखना चाहिए। अगर आप अपनी शादी में लाल या गुलाबी रंग के अलावा कोई और रंग ट्राय करने की सोच रही हैं तो आपको यह वाइन कलर लहंगा जरूर आजमाना चाहिए।
अगर आप दो खूबसूरत रंगों के मेल से बना हुआ लहंगा पहनना पसंद करती हैं तो फिर आपको ये पिंक और वाइन कलर कॉम्बिनेशन वाला लहंगा जरूर पसंद आएगा। दुपट्टे और लहंगे के रंग को समान रख कर इसके चोली को वाइन रंग में बनवाया गया है।
शिमर लूक लहंगे, रात के फंक्शन के लिए एकदम पर्फेक्ट रहते हैं। और इस लहंगे का डिज़ाइन भी तो एकदम पर्फेक्ट ही है। शोल्डर कट स्लीव ब्लाउज़ और घेरदार लहंगा। इतना ही नहीं इसके संग आपको मिलेगा नेट फ़ैब्रिक से बना हुआ दुपट्टा जिसे ओढ़ना और संभालना दोनों ही बेहद आसान है।
अगर आप अपने किसी करीबी रिश्तेदार की शादी में पहनने के लिए एक सुंदर से लहंगे की तलाश में हैं तो यह डिज़ाइन आपके लिए एक श्रेष्ठ विकल्प साबित हो सकता है। इसका स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज़ लाजवाब है। इसके संग दिए हुए दुपट्टे पर कट बॉर्डर वर्क किया हुआ है।
आमतौर पर अपने लहंगे के बॉटम पर हैवी वर्क कारीगरी देखी होगी लेकिन इस लहंगे में आपको कमर के पास शानदार कारीगरी देखने को मिलेगी। चोली और और लहंगे को एक जैसी कारीगरी में डिज़ाइन किया गया है। पूरे लूक को संतुलित करने के लिए इसके संग आपको बॉर्डर वर्क दुपट्टा मिलेगा।
कहते हैं लहंगे में जितनी ज्यादा कलियाँ बनी हो उसका घेर उतना ही ज्यादा होता है और जितना ज्यादा लहंगे का घेर होता है वह लहंगा उतना ही अधिक खूबसूरत भी दिखाई देता है। हमारा यह डिज़ाइन भी कुछ इस प्रकार ही है। इसके संग आपको मिल रही है एक स्टाइलिश चोली जिसमें दुपट्टा पहले से ही ड्रेप किया हुआ है। लहंगे को पार्टी लूक देने के लिए इस सेट में बेल्ट का भी प्रयोग किया गया है।
अगर आप अपने लिए किसी खास डिज़ाइनर लहंगे की तलाश में हैं तो आपको इस लहंगे को जरूर देखना चाहिए। इसका लहंगा और ब्लाउज़ दोनों को ही मॉडर्न स्टाइल में तैयार किया गया है। 25 से लेकर 35 वर्ष तक की महिलाओं को यह डिज़ाइन जरूर पसंद आएगा।
वाइन और पिंक रंग का संगम बहुत ही प्यारा दिखाई दे रहा है। राउंड नेक ब्लाउज़ के संग कलियों वाला लहंगा आपको स्पेशल लूक देगा। शानदार कारीगरी वाली लहंगे को पहन कर आपका गेटअप भी बढ़िया ही आएगा।
इस लहंगा सेट के दुपट्टे को सेट करने के लिए आपको अतिरिक्त मेहनत नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि इसका दुपट्टा पहले ही अटैच करके आपको मिलेगा। केवल एक मिनट के भीतर ही इस लहंगे को पहन कर आप तैयार हो सकती हैं।
वाइन कलर लहंगा चोली कलेक्शन का यह अंतिम डिज़ाइन बेहद ही स्पेशल है। इसमें वी नेक ब्लाउज़ दिया गया है, और घेरदार लहंगा दिया हुआ है। लहंगा और चोली के संग आपको एक खूबसूरत दुपट्टा भी दिया गया है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…