आजकल कई उत्पादों में अमोनिया का प्रयोग किया जाता है. अमोनिया शरीर को काफी नुक़सान पहुंचा सकता है. इस विषय में विस्तार से जानिये इस लेख में.
बाजार में सबसे ज़्यादा निर्माण किए जाने वाले रसायनों में अमोनिया का का नाम सबसे अव्वल है. अमोनिया एक रंगहीन और तीखी गंध वाली गैस होती है. ऐसे पदार्थ जिनमें अमोनिया हाइड्रोक्साइड है उनसे अमोनिया बाहर आता है.
वैसे तो अपने शरीर में भी अमोनिया निर्मित होता है. जब बैक्टीरिया प्रोटीन्स का विभाजन होता है तब अमोनिया निर्मित होता है. उसके बाद यकृत उस अमोनिया को यूरिया में बदलता है जो आगे जाकर यूरिन में बदलता है और शरीर के द्वारा बाहर निकाल दिया जाता है .
अमोनिया का उपयोग कहाँ किया जाता है?
ब्यूटी प्रोडक्ट्स में अमोनिया आमतौर पर हेयर कलर में यूज किया जाता है. इसके अलावा अमोनिया, रेफ्रिजरेशन गैस के तौर पर, पानी को शुद्ध करने के लिए तथा प्लास्टिक, विस्फोटक, कपड़े, कीटनाशक, रंग और अन्य रसायनों के निर्माण में उपयोग किया जाता है. घर में और औद्योगिक क्षेत्र में उपयोग किए जाने वाले सफाई के केमिकल्स में अमोनिया बड़े पैमाने पर पाया जाता है. इसके संपर्क में आने पर जलन और खुजली हो सकती है.
अमोनिया के शरीर पर परिणाम
जब अमोनिया श्वास लेने से, निगलने से या त्वचा के संपर्क से शरीर में प्रवेश करता है तो यह अमोनियम हाइड्रोक्साइड बनाने के लिए पानी से प्रतिक्रिया करता है. यह रसायन शरीर के लिए बहुत हानिकारक है और शरीर के कोशिकाओं को नुकसान पहुँचाता है.
दीर्घकाल के लिए अमोनिया के संपर्क में रहने से मोटापा, डिप्रेशन और सोशल एंग्जाइटी डिसऑर्डर होने की संभावना रहती है. रोज अमोनिया के संपर्क में आने वाले लोगों में उच्च रक्तदाब, फुफ्फूसोंका एडिमा और ब्रोकाइंटिस भी पाया जाता है. अमोनियम हाइड्रोक्साइड से सतत संपर्क रहने पर त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है और धीरे-धीरे अन्य कई जटिल समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं. साथ ही में त्वचा बहुत ज़्यादा ड्राई होने लगती है.
अमोनिया के संपर्क में आने पर तुरंत आंखों में जलन महसूस होती है और ज़्यादा देर तक उसके संपर्क में रहने से यकृत, गुर्दे और फेफड़ों का नुकसान होता है. अगर किसी को दमे की यानी अस्थमा की बीमारी है तो अमोनिया के संपर्क में आने के तुरंत बाद अस्थमा ट्रिगर हो सकता है और उनकी एलर्जी भी बढ़ सकती है.
अमोनिया मुक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स कैसे पहचानें?
जब भी आप कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट खरीद रही हो तब उसके इंग्रेडिएंट्स और एक्सपाइरी डेट देखकर ही प्रोडक्ट खरीदें. अमोनियम हाइड्रोक्साइड के अलावा कॉस्मेटिक्स में अगर पैराबेन, आयसोपैराबेन, मिथाइल पैराबेन, ब्यूटिल पैराबेन जैसे रसायन हैं तो समझिये उस उत्पाद में अमोनिया है. पैराबेन प्रिजर्वेटिव के तौर पर कॉस्मेटिक्स और दवाइयों में उपयोग किया जाता है.
तो इन कुछ बातों का ख़्याल रखने से आपको अमोनिया मुक्त उत्पाद खरीदने में मदद मिलेगी.
हेयर केअर टिप्सः इन टिप्स को अपना कर अपने बालों को रखे सुन्दर, घने और स्वस्थ
प्रातिक्रिया दे