Most-Popular

पिंक (गुलाबी) रंग को नारी के साथ क्यों जोड़ा जाता है?

प्रकृति ने मानव को रंगो की सौगात दी और मानव ने उस सौगात में भी भेद-भाव कर दिया. सदियों से गुलाबी रंग को कोमलता का प्रतीक मानते हुए उसे तथाकथित कोमल महिला समाज के साथ जोड़ जाता रहा है. लेकिन क्या वास्तव में गुलाबी रंग कोमल और मुलायम है और क्या आज की नारी मात्र कोमल मोम की गुड़िया है? ऐसा नहीं, तो क्यों गुलाबी रंग को महिलाओं के साथ जोड़ा जाता है.

 

गुलाबी रंग क्या है?

सूरज अपना तेज दिखाने से पहले संसार को गुलाबी रंग से सराबोर करता है और घर जाने से पहले धरती-अंबर को गुलाबी रंग की चादर से ढक देता है. एक कलाकार जब अपनी लाल रंग की कूँची को सफेद रंग में मिला देता है तो गुलाबी रंग जन्म लेता है. लाल रंग शक्ति और ताकत का प्रतीक है वहीं सफ़ेद रंग सुख समृद्धि और शांति का प्रतीक है. इस अर्थ में गुलाबी रंग शक्ति, ताकत, सुख, समृद्धि और शांति जैसे गुणों का संगम है साथ ही गुलाबी रंग प्रेम और प्यार का प्रतीक भी है.

 

गुलाबी रंग की सच्चाई 

गुलाबी रंग में लाल रंग की प्रसन्नता, प्रफुल्लता और प्यार के साथ सफ़ेद रंग के शांति, सुख और आशावाद का सम्मिश्रण है. यह रंग सामंजस्य और सौहार्द में वृद्धि करने वाला रंग है. क्या इन गुणों में से कोई भी गुण केवल कोमलता और कमजोरी को दिखाता है? इतिहास गवाह है कि राजपूत और राजस्थानी संस्कृति वीरता और दृढ़ता का प्रतीक जयपुर शहर गुलाबी है. क्या किसी को राजस्थानी भूमि के वीरों की वीरता में संदेह है? नहीं, तो फिर क्यों गुलाबी रंग को कोमलता और मुलायम गुण दिया गया?

 

  महिलाएं गुलाबी क्यों ?

सभ्यता के आरंभ से ही नारी को शक्ति और दृडता का प्रतिरूप माना जाता रहा है. भूमंडल के कुछ हिस्सों में तो मातृ प्रधान समाज भी रहा है. आदिकाल से लेकर आधुनिक काल तक इतिहास के पृष्ठ महिला वीरांगनाओं की गाथाओं से रंगे हुए हैं.

प्रकृति की ही भांति नारी भी विभिन्न रंगो का मिश्रण है. सदियों से नारी ने हर रंग का प्रतिनिधित्व किया है. फिर किसने गुलाबी रंग को कोमल और नारी को कोमलता का प्रतीक मानने का अधिकार समाज को दिया है?

नारी में लाल रंग की दृडता , ऊष्मा , ऊर्जा और शक्ति समाहित है तो साथ ही सफ़ेद रंग का प्यार और समन्वय भी बसा है. आज की नारी, लाल और सफ़ेद रंगों का समायोजन करते हुए घर की देहरी के अंदर और देश की सीमा के बाहर, दोनों ओर अपने दायित्व बड़ी कुशलता से निभा रही है.

तो गुलाबी रंग और नारी समाज को कमजोर और मुलायम मानना बहुत बड़ी भूल है. असल में दोनों ही शक्ति और प्रेम के दुर्लभ संयोग है.

Charu Dev

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago