….स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला हिन्दी धारावाहिक था। इसे भारतीय दूरदर्शन दुनिया के सबसे लंबे धारावाहिकों में एक समझा जाता है। वर्ष 2000 से 2008 के बीच यह एशिया का सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला धारावाहिक था। इसे अफ़्ग़ानिस्तान में “दरी” और श्री लंका में” सिन्हाला “भाषा में डब करके देखा गया।
इसी धारावाहिक की पात्र तुलसी इडियट बॉक्स ( टी.वी) से निकलकर पहले घर में फिर लोगों के दिलों में बस गयी थी! और आज भी वह अपनी जगह बनाए हुए हैं ! तुलसी के किरदार को निभाने वाली स्मृति ईरानी ने केवल अपने अभिनय की वजह से इस धरावाहिक को प्रसिद्ध नहीं बनाया परन्तु जिस तरह उन्होंने इसे अनूठे अंदाज़ में पेश किया वह काबिले तारीफ था ! उनकी बातचीत, पहनावा, स्टाइल आज भी लोगों की पसंद बने हुए हैँ जानिए क्यों—-
गुजराती साड़ी तुलसी द्वारा पहनी गई गुजरती सूरत साड़ी के नाम से जाती हैं! बंधेज (Bandhej) प्रिंट की इस साड़ी को सीधे पले यानी कंधे से आगे बांधकर इसके डिज़ाइन तथा रंग को दिखाया जाता है! इसकी कढ़ाई इसे ओर भी सुंदर बनाती हैं! इस पर शीशे का काम ओर बॉर्डर पर पैच वर्क होता हैं टाई-डाई की यह साड़ी तुलसी ने यह क्या पहनी हर महिला की अलमारी में यह साड़ी आ गई ओर आज इस धारावाहिक के प्रसारण न होने के बावजूद भी यह साड़ी हर गृहणी की पसंद बनी हुई हैं शादी, सगाई में भी इस साड़ी को पहन रहे हैं ओर आज यह तुलसी साड़ी के नाम से प्रसिद्ध हैं!
तुलसी ने लम्बे काले धागे ओर एक मोती वाले मंगलसूत्र क्या पहने हर नवविवाहिता ने इसे पहनना शुरू कर दिया! ओर ऐसे मंगलसूत्र पहनने का प्रचलन सा हो गया! सोने के तरह-तरह मोतियों से बने डिज़ाइनर मंगलसूत्र को भी तुलसी को पहने देखा गया था! यह साधारण ओर अत्यंत आकर्षक दिखने वाले मंगलसूत्र को महिलाये आज भी पहनकर एक तुलसी की आदर्श बहू वाली मर्यादा को बनाए रखे हुए हैं!
तुलसी द्वारा पहने गए कृत्रिम गहने धारावाहिक के चलते तो मशहूर थे ही ओर आज भी इन गहनों का क्रेज बना हुआ हैं! किसी भी विवाह, सगाई या कोई भी सामाजिक समारोह में चले जाइए वहा भी महिलाये यही गहने पहनती दिखेगी! अलग-अलग रंग के पतले तथा भारी कृत्रिम गहने सौंदर्य में अनोखा निखार लाते हैं! गले से चिपके गहने पहनकर तुलसी ने गहनों का नया ट्रेंड निकाल दिया, जो लोगो को इतना पसंद आया कि उन गहनों को पहनने का एक ऐसा फैशन सा हो गया! जिसकी चमक-दमक अभी भी बनी हुई हैं! छोटे-छोटे झुमके ओर साथ मैं मैचिंग गले का हार आज की दुलहन ओर हर वर्ग की महिला पहन रही हैं!
लम्बे बाल, जूड़े ओर पफ वाले हेयरस्टाइल- लोगों ने तुलसी को सिर्फ उसके पहनावे से ही पसंद नहीं किया! बल्कि उसके लम्बे बाल को देखते हुए महिलाओ ने बालो को लम्बा रखना शुरू कर दिया! और समय के साथ-साथ जैसे-जैसे धारावाहिक आगे बड़ा वैसे-वैसे ही तुलसी के बालो का हेयरस्टाइल भी बदल गया! टेढ़ी मांग वाले जूड़े ओर पफ वाले हेयरस्टाइल लड़कियाँ अब भी पसंद करती हैं!
जो नए ढंग का फैशन तुलसी की देन था वह अभी भी बेहद पसंद किया जाता हैं! तभी तो तुलसी आज भी हमारे दिलों में बसी हुई हैं!
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…