यूं तो मेकअप किट में बहुत से सामान बहुत जरुरी होते हैं, लेकिन मेकअप प्राइमर की बात ही अलग है क्योंकि इसके कई फायदे हैं जो इसे ख़ास बनातें हैं।
यदि आपके मेकअप किट में प्राइमर नहीं है तो आप मेकअप किट की एक बहुत जरुरी चीज मिस कर रहे हैं। चाहे आप हर रोज पूरे चेहरे पर मेकअप करते हों या आप बी बी क्रीम और रंगीन लिप बाम का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, तो भी प्राइमर तो जरुरी है ही।
फाउंडेशन को लंबे समय तक टिकाये रखने के लिए मेकअप प्राइमर का होना बहुत जरुरी है। फाइन लाइन्स को छिपाना और स्किन टोन को इवन करना चाहतें हों, दाग-धब्बे छिपाना या फाउंडेशन को समान रूप से चेहरे पर फैलाना चाहतें हों, प्राइमर सभी कामों के लिए जरुरी है।
हालांकि कई लोग प्राइमर का उपयोग करना जरूरी नहीं समझते क्योंकि उनका मानना है कि उन्हें वास्तव में इसकी ज़रूरत नहीं है। लेकिन असल में यह धारणा गलत है, क्योंकि असल में प्राइमर एक बहुत जरुरी चीज है. आइये जानते है इसके महत्व:
1. मेकअप प्राइमर, फाउंडेशन या मेकअप के लिए एक आधार है जो इसे लंबे समय तक रहने देता है
प्राइमर, क्रीम, जैल और पाउडर के रूप में उपलब्ध हैं, जबकि मॉइस्चराइज़र त्वचा को नरम बनाता है, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट ‘स्टीफन दिमिक’ बताते हैं कि प्राइमर आपके पसंदीदा फाउंडेशन या रंगीन मॉइस्चराइजर के लिए त्वचा को तैयार करता है, ताकि यह पूरे दिन आपके चेहरे पर बना रहे।
सेलिब्रिटी मेकअप कलाकार ‘जोआना स्क्लिप’ कहते हैं कि मेकअप प्राइमर फाइन लाइन, झुर्रियों या बड़े छिद्रों को चिकना करने में मदद करता हैं। यदि आप चेहरे के लिए एक अच्छा प्राइमर खोज रहे हैं तो आप अपनी त्वचा के रंग और दानों को ध्यान में रख कर प्राइमर खरीदें।
2. मेकअप प्राइमर को अपनी उंगलियों से चेहरे पर लगाना चाहिए
स्क्लिप सोचते हैं कि चेहरे के ज्यादा हिस्से पर मेकअप प्राइमर लगाने के लिए उंगलियों का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा है. “यदि केवल छोटे भागों पर ही प्राइमर का इस्तेमाल करना है तो ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए। मैं इसके लिए एक कंसीलर या ब्रश का उपयोग करना पसंद करता हूं.” स्क्लिप के मुताबिक, यह स्पॉट-ट्रीटमेंट तकनीक ज्यादा नेचुरल लुक देती है।
इस दिनचर्या को एक कदम आगे बढ़ाते हुए दिमिक इस सारी प्रक्रिया को “चेहरे के लिए एक व्यायाम” मानतें हैं। वह बताते हैं कि उंगलियों के साथ त्वचा पर प्राइमर को लगाने से चेहरे में रक्त का संचार बेहतर तरीके से हो पाता है।
3. प्राइमर मेकअप की समय-सीमा बढ़ा देता है
यदि आप कहीं भी, गर्म और आर्द्र या ठंड और शुष्क तापमान में जाते है, तो स्क्लिप के अनुसार- ‘आपको लंबे समय तक मेकअप रखने के लिए प्राइमर का प्रयोग करना जरुरी हो जाता है’ हालांकि दिमिक के अनुसार आपको प्राइमर हर समय इस्तेमाल करना चाहिए। ” मौसम बाहर जैसा भी हो, यह अतिरिक्त कदम आपके समय और मेहनत को बचाएगा।”
4. प्राइमर: नो मेकअप लुक
अगर आप नो-मेकअप लुक चाहती हैं तो आप सिर्फ प्राइमर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। प्राइमर को आप अपनी पलकों पर लगा सकते हैं या फिर आईशेडो की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे पर सिर्फ़ प्राइमर आपको हल्का फाउंडेशन जैसा लुक देगा।
उम्मीद है अब आप मेकअप किट के लिए प्राइमर की एहमियत जान ही गए होंगे। इसलिए अब जब भी आप मेकअप करें तो बेहतर परिणामों के लिए सबसे पहले प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें।
प्रातिक्रिया दे