मेकअप करना कमोबेश हर महिला को पसंद होता है। अब हो भी क्यों ना, मेकअप का मकसद ही होता है चेहरे के दाग धब्बों को छिपा देना, ताकि चेहरा तरोताजा और निखरा नजर आए। अब इसके साथ मेकअप लंबे समय तक फेस पर टिका रहे, ये भी काफी अहम हो जाता है। यहां सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है प्राइमर की।
अगर आपके मेकअप किट में प्राइमर है तो आप अपने चेहरे को आसानी से परफेक्ट और बेदाग लुक दे सकती हैं। आज हम आपको प्राइमर की कुछ बेहतरीन खूबियों के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में जानकर आप अपने मेकअप किट में कभी भी प्राइमर को रखना नहीं भूलेंगी।
प्राइमर में एंटी-एजिंग गुण मौजूद होते हैं। इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे की त्वजा पर उम्र का असर हावी नहीं होगा। त्वचा हमेशा तरोताजा नजर आएगी।
एक बार चेहरे पर प्राइमर लगा लें तो फिर ये उसके बाद इस्तेमाल किए जाने वाले मेकअप प्रोडक्ट्स को आपके स्किन तक सीधे पहुंचने से रोकता है। इससे मेकअप उत्पादों में मौजूद नुकसानदेह केमिकल्स भी आपकी त्वचा तक नहीं पहुंच पाते हैं। जिससे त्वचा का निखार लंबे समय तक बना रहता है।
प्राइमर आपके चेहरे की कई खामियों को छुपा कर आपको परफेक्ट लुक देने में कारगर साबित होता है। प्राइमर के इस्तेमाल से आपके चेहरे के रोमछिद्र और छोटे-बड़े दाग-धब्बे पूरी तरह से छिप जाते हैं। जिस वजह से आपका चेहरा एकसमान ग्लो करता है।
आपको प्राइमर का इस्तेमाल चेहरे के टी जोन (माथा, नाक और ठुड्डी) पर खासकर करना चाहिए। यह जगह जल्दी ही ऑयली हो जाती है, जिससे चेहरे की चमक कम पड़ जाती है। प्राइमर के इस्तेमाल से यह हिस्से अपनी चमक लंबें समय तक बनाए रखते हैं।
प्राइमर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि हर स्किन टोन और स्किन टाइप के लिए एक ही प्राइमर का इस्तेमाल होता है। फाउंडेशन और कंसीलर की तरह प्राइमर के अलग-अलग शेड्स नहीं आते हैं तो प्राइमर का चुनाव करने में कोई परेशानी नहीं होती है।
प्राइमर के इस्तेमाल से मेकअप को नैचुरल लुक मिलता है, साथ ही आपकी स्किन बेबी स्किन की तरह सॉफ्ट हो जाती है। प्राइमर को लगाने के कुछ समय बाद ही आप अपनी स्किन में काफी फर्क महसूस करेंगी।
प्राइमर की सबसे बड़ी खूबी ये है कि यह मेकअप को लंबे समय तक टिकाऊ बनाए रखता है। पसीने आने पर भी प्राइमर मेकअप को फैलने से रोकता है।
अगर प्राइमर का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए तो चेहरे का निखार दोगुना हो जाता है। सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली बात ये है कि प्राइमर का इस्तेमाल उंगलियों की मदद से करना चाहिए। प्राइमर को उन्हीं हिस्सों में लगाएं जहां पर स्किन पोर्स ज्यादा दिख रहे हों या दाग-धब्बे के निशान हों।
अब आप समझ गई होंगी कि प्राइमर में कितनी सारी खूबियां होती हैं। इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे को बेदाग और परफेक्ट लुक मिलता है। तो आगे से अपने मेकअप किट में प्राइमर जरूर रखें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…