अक्सर हमने घर के बड़े- बुजुर्गों को कहते सुना है कि मंगलवार को बाल नहीं कटवाना चाहिए। ऐसी मान्यताओं पर हमारे बड़े- बुज़ुर्ग प्रश्न नहीं खड़ा करते थे और बिना किसी सवाल इन मान्याताओं का पालन करते थे।
पर अब ज़माना बदल चुका है। आज की युवा पीढ़ी आँख बंद कर किसी चीज का अनुसरण नहीं करना चाहती और इस तरह की मान्यताओं को लेकर उनके मन में काफी प्रश्न रहते हैं। तो चलिए जानते हैं, मंगलवार को बाल न कटवाने के पीछे कोई वैज्ञानिक आधार भी है या यह सिर्फ एक अंधविश्वास है।
हिन्दू धर्म में जितने भी शुभ कार्य होते हैं, उनका एक तय मुहूर्त या दिन जरूर होता है। इसी तरह मंगलवार को बाल नहीं कटवाने के पीछे भी कई कारण हैं।
ऐसा माना जाता है कि मंगलवार को ग्रहों से खास तरह की किरणें निकलती हैं। ये किरणें हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती हैं। हमारे शरीर का सबसे मुख्य भाग मस्तिष्क है, जिससे हमारे शरीर की सारी क्रियाएं जुड़ी होती हैं। हमारे मस्तिष्क के बीच का हिस्सा काफी नाजुक होता है, जिसकी सुरक्षा के लिए हमारा सिर बालों से ढका रहता है।
ऐसी मान्यता है कि यदि मंगलवार को बाल कटवाए गएँ, तो उन किरणों का असर सीधा हमारे ऊपर पड़ेगा। माना जाता है कि मंगलवार के दिन ग्रहों – नक्षत्रों से निकलने वाली सूक्ष्म से सूक्ष्म किरणें भी हमारे शरीर पर गहरा असर डालती हैं।
ऐसा भी कहा जाता है कि मंगलवार को बाल कटवाने से व्यक्ति की आयु आठ महीने घट जाती है। मंगल ग्रह का जुड़ाव हमारे शरीर के रक्त से होता है और बालों का उद्गम भी रक्त से ही होता है। ऐसे में इस दिन बालों को कटवाना रक्त संबंधी बीमारियों को भी निमंत्रण देता है। इन्हीं सभी कारणों से मंगलवार को बाल कटवाना वर्जित माना गया है।
नोट: लेख में पेश किए गए विचार लेखिका के हैं। यह कद्यापि जरूरी नहीं कि डसबस डॉट कॉम इन विचारों से सहमत हों।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…