स्वास्थ्य

नाखूनों पर सफ़ेद दाग क्यों पड़ जाते हैं?

अक्सर नाखूनों पर सफ़ेद दाग पड़ जातें हैं, जिन्हें आमतौर पर कैल्शियम की कमी माना जाता है। लेकिन ये दाग कई कारणों से हो सकतें हैं। जानें ये कारण इस लेख में।

नाखूनों पर सफेद दाग

नाखूनों पर सफेद दाग पड़ जाना एक सामान्य बात है।आमतौर पर सभी के नाखूनों पर इस तरह के दाग पड़ते हैं और समय के साथ मिट भी जाते हैं। यह कोई गम्भीर समस्या नहीं होती और न ही इसके लिए किसी प्रकार के चिकित्सकीय परामर्श की आवश्यकता होती है। परन्तु अगर इस तरह के सफेद दाग बार-बार नाखूनों पर पड़ रहे हैं, तो इनके पड़ने की वजह को जानना जरूरी हो जाता है, ताकि सही समय पर उपचार कराके किसी भी गम्भीर परेशानी से बचा जा सके। इसी को ध्यान में रखते हुए हम दसबस पर नाखूनों पर सफेद दाग पड़ने के कुछ कारण बता रहें हैं :- 

चोट:

ज्यादातर मामलों में नाखूनों पर सफेद दाग किसी छोटी-मोटी चोट के कारण पड़ जातें हैं। नाखूनों को काटते समय या किसी काम को नाखूनों की मदद से करते समय अगर असावधानी बरती जाए तो नाखूनों पर चोट लगने से इस तरह के दाग पड़ सकते हैं। कई बार यह दाग चोट लगने के काफी समय बाद दिखाई देते हैं. जिस वजह से इनके पड़ जाने का कारण समझ में नहीं आता है।

संक्रमण:

नाखूनों पर सफेद दाग किसी संक्रमण की वजह से भी पड़ सकते हैं। जो फंगस या अन्य किसी के कारण से हो सकता है।

संक्रमण के कारण सफेद दाग नाखूनों के ऊपरी हिस्सा पर पड़ते हैं। अगर यह दाग बढ़ जाएं जो इसकी वजह से नाखून टूट भी सकतें हैं।

विटामिन की कमी :

विटामिन की कमी से भी इस प्रकार के सफेद दाग नाखूनों पर पड़ जाते हैं। सामान्यत: महिलाओं को कैल्शियम की कमी के कारण इस तरह के दाग पड़ जाते हैं। जिंक की कमी से भी यह दाग पड़ सकते हैं। साथ में बालों का रूखा होना व झड़ना विटामिन की कमी को दर्शाता है।

एलर्जिक रिएक्शन :

किसी प्रोडक्ट से एलर्जिक रिएक्शन होने से भी सफेद दाग पड़ सकते हैं। अगर आपने अभी-अभी किसी नये नेलपेंट, रिमूवर या नेल हार्डनर का इस्तेमाल किया है और उससे आपको एलर्जी की समस्या हो रही है तो इसके कारण भी नाखूनों पर सफेद दाग पड़ सकते हैं।

कई बार यह सफेद दाग किसी गम्भीर समस्या के कारण भी हो सकते हैं। संक्रामक रोग जैसे- मलेरिया या बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण यह दाग पड़ जाते हैं।

एनीमिया, जो शरीर में लौह तत्व की कमी को दर्शाता है, उसके कारण भी सफेद दाग पड़ सकते हैं। लीवर या किडनी की अस्वस्थता भी सफेद दागों के होने की वजह हो सकती है।

इसलिए, इन सफेद दागों को नजरअंदाज किये बिना चिकित्सक द्वारा इनकी जांच करवानी चाहिये, ताकि किसी गम्भीर समस्या से समय रहते हुए बचा जा सके।

शिखा जैन

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 years ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 years ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 years ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 years ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 years ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 years ago