एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की शादी काफी चर्चा में रही. यहां तक कि आज भी दुल्हनें ने उनसे इंस्पायर होकर अपनी शादी के ऑउटफिटस बनवा कर लेती है. लेकिन दिव्यांका के विवाह का जोड़ा और अन्य परिधान किसने किसने बनाये थे यह आप जानते हो?
दिव्यांका के डिजाइनर है निलेश जो कि मुंबई से है. निलेश पिछले 10 सालों से फैशन इंडस्ट्री में डिजाइनर के तौर पर काम कर रहे हैं. और कल्कि इस फेमस ब्राइडल आउटफिट्स के ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं.
निलेश बताते हैं दिव्यांका एक बहुत ही सुंदर और पारंपरिक लेहंगा लेने के लिए आयी थी. वह बहुत ही स्पष्ट थी कि उन्हें अपने शादी के लिए क्या लेना है. इसीलिए जब वह हमारे दुकान कल्कि में आई, 10 मिनट के अंदर उन्होंने अपना लहेंगा पसंद कर लिया जिसमें उनका मनपसंद रंग, डिजाइन और पैटर्न बने थे. हमें सिर्फ उनके ब्लाउज के डिजाइन पर काम करना पड़ा। क्योंकि लहंगे के साथ काफी हैवी वर्क वाला ब्लाउज था और उन्हें सिंपल ब्लाउज चाहिए था. दिव्यांका ने अपने शादी में मैरून रंग का वेलवेट में बना हुआ लहंगा और साथ में गुलाबी रंग का दुपट्टा पहना था.
दिव्यांका ने अपने शादी के रिसेप्शन के लिए भी कल्कि से नीलेश ने डिजाइन किया हुआ जामुनी रंग का इवनिंग गाउन पहना था. हमेशा ट्रेडिशनल वियर में दिखने वाली प्रियंका को वेस्टर्न वेयर में देखकर उनके फैंस भी आश्चर्यचकित हो गए थे.
दिव्यांका और विवेक की शादी को इस जून महीने में 1 साल पूरा होगा.
प्रातिक्रिया दे