बोट नेक स्टाइल में बने हुए ब्लाउज बहुत ज्यादा फैशनेबल और सुंदर लगते हैं। अब वो जमाने गए जब महिलाएं केवल गोल गले के ब्लाउज पहना करती थीं। आज के टाइम ब्लाउज के एक से बढ़कर एक डिजाइन और स्टाइल आपको देखने के लिए मिल जाएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे बोट नेक ब्लाउज के बारे में जो वाइट, येलो और ग्रीन कलर में तैयार किए गए हैं। मौसम के अनुसार इन दिनों ऐसे ब्लाउज आपके पास जरूर होने चाहिए। सभी ब्लाउज के डिजाइन और कलर देखने के लिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
वाइट कलर का यह बोट नेक ब्लाउज रॉ सिल्क फैब्रिक से बना है। इस ब्लाउज पर वाइट कलर की लेस लगी है और सुनहरी पाइपिंग से डिटेलिंग की गई है। यह स्टाइलिश ब्लाउज और भी ज्यादा आकर्षक बना है इसकी डबल फ्लटर स्लीव्स से। लहराती हुई यह शॉर्ट स्लीव आपकी लुक को चार्मिंग और आधुनिक बनातीं हैं।
बोट नेक में बना हुआ यह पिस्ता ग्रीन ब्लाउज बहुत ज्यादा गॉर्जियस है। इस प्रिंटिड ब्रोकेड ब्लाउज की बैक साइड पर और नेक पर मिरर वर्क से कारीगरी की गई है। ब्लाउज की पिछली तरफ की-होल डिजाइन है और साथ में एक सुंदर डोरी है। यह ब्लाउज मैचिंग कलर की नेट या शिफॉन साड़ी के साथ बहुत प्रीटि लगता है।
येलो कलर का यह बोट नेक ब्लाउज डिजाइनर है। ब्लाउज के ऊपर सीक्वेंस वर्क एंब्रायडरी की हुई है। नेट फैब्रिक से बने हुए इस ब्लाउज की शॉर्ट स्लीव्स हैं। यह ब्लाउज क्योंकि नेट से बना हुआ है इसलिए फ्रंट में अंदर की तरफ लाइनिंग लगी हुई है। ब्लाउज को मॉडल लुक देने के लिए पीछे डोरी वाला डिजाइन बनाया गया है। ऐसे ब्लाउज को लहंगे और साड़ी दोनों पर ही पहन सकती हैं।
आपको अगर बोट नेक में सिंपल लेकिन फैशनेबल ब्लाउज चाहिए तो आप इस आर्ट सिल्क ग्रीन ब्लाउज को ट्राई कर सकतीं हैं। ब्रोकेड से बने हुए इस ब्लाउज पर गोल्डन कलर से चौकोर डिजाइन बना हुआ है। ब्लाउज के पीछे की तरफ हुक लगे हुए हैं। ब्लाउज की खासियत यह है कि आप इसे प्लाजो, शरारा, साड़ी, लहंगे पर पहनकर गॉर्जियस लग सकती हैं।
ब्राइट येलो कलर का यह बनारसी ब्रोकेड ब्लाउज अट्रैक्टिव है। इसके ऊपर सुनहरी ज़री वर्क की बूटियां बनी हुई हैं जिसकी वजह से यह और भी ज्यादा चार्मिंग बन गया है। इस ट्रेडिशनल ब्लाउज की स्लीव्स शॉर्ट है और उन पर नीचे की तरफ प्यारा सा डिजाइन बना हुआ है।
इस डिजाइनर येलो बोट नेक ब्लाउज की बात ही निराली है। ब्लाउज की नेक, स्लीव्स और बॉर्डर पर गोल्डन डिटेलिंग की हुई है। सारे ब्लाउज के ऊपर आकर्षक जरी वर्क है। ब्लाउज को और भी ज्यादा चार्मिंग बनाने के लिए इस पर पिंक और फिरोजी कलर का फ्लोरल डिजाइन है। ऐसे ब्लाउज के साथ आप अगर मैचिंग कलर की ज्वेलरी पहनेंगी तो आप बेहद स्टाइलिश नजर आएंगीं। यह ब्लाउज आप न केवल शादियों में पहन सकती हैं बल्कि आप हल्दी की रसम में भी इसे पहन कर जा सकती हैं।
यह अलंकृत ग्रीन बोट नेक ब्लाउज बहुत प्यारा है। ब्लाउज के टॉप पर डुपियन फैब्रिक का यूज़ किया गया है। ब्लाउज की सुंदरता हो बढ़ाने के लिए इस पर गोल्डन सीक्वेंस वर्क से काफी आधुनिक स्टाइल में एंब्रॉयडरी की हुई है। ऐसा ब्लाउज आप फेस्टिव सीजन में अपनी साड़ी पर पहनने के लिए खरीद सकतीं हैं।
सफेद रंग से अगर आपको प्यार है तो आप इस शानदार वाइट बोट नेक ब्लाउज को नजरअंदाज नहीं कर सकेंगीं। यह ब्लाउज पहनने में बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल है क्योंकि यह कॉटन से बनाया गया है। ब्लाउज के शोल्डर और स्लीव्स पर आईलेट (सुराख वाला) कपड़ा लगा हुआ है जो इसे और भी एलिगेंट लुक दे रहा है। यह ब्लाउज फ्लोरल पेटर्न वाली साड़ियों के साथ बेस्ट लगता है।
लाइट ग्रीन कलर का यह बोट नेक ब्लाउज ब्रोकेड से तैयार किया गया है। वूवन पैटर्न का यह ब्लाउज बहुत शाइनी और ब्राइट है। ब्लाउज के पीछे की तरफ हुक लगे हुए हैं। यह ब्लाउज बहुत ही लाइटवेट है जिसकी वजह से यह एक परफेक्ट कैजुअल वियर है। लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के इस ब्लाउज को साड़ी, लहंगे के साथ पैयर किया जा सकता है।
नए स्टाइल का यह वाइट बोट नेक ब्लाउज बहुत अलग अंदाज में बना हुआ है। इसके फ्रंट और बैक साइड में की-होल डिजाइन बना हुआ है। इसके पीछे की तरफ डोरी और हुक लगे हुए हैं। ब्लाउज की स्लीव्स की लंबाई कोहनियों तक रखी गई है। यह गॉर्जियस ब्लाउज जींस, पेंट पर पहनने के अलावा आप साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। ऑफिस जाने वाली महिलाओं और कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए यह बेहद उपयुक्त है।
थ्रेड वर्क वाला यह बोट नेक ब्लाउज बेहद शानदार है। इसके ऊपर सितारों और धागों की डिजाइनिंग की गई है। ब्लाउज के नीचे की तरफ बहुत सुंदर डिटेलिंग है। इस मॉडर्न स्टाइल वाले ब्लाउज को आप दिन के अलावा रात के समय भी पार्टी में पहन कर जा सकती हैं।
वाइट कलर से अगर आपको प्यार है तो यह वाइट नेट बोट नेक ब्लाउज आपको पहली नजर में भा जाएगा। इसके ऊपर बेहद प्रीटि एंब्रॉयडरी की गई है। सारे ब्लाउज को जरी वर्क से सजाया गया है जिसकी वजह से यह ब्राइट लगता है। इस ब्लाउज को आप साड़ी के अलावा स्कर्ट के साथ भी मैच कर सकती हैं और साथ ही हाई हील्स और खुले बाल आपकी लुक को पूरा करेंगे।
वाइट कलर का यह ब्लाउज बेहद निराला है। ब्लाउज को सिल्क फैब्रिक से बनाया गया है। ब्लाउज की नेक लाइन पर सुंदर वाइट कलर के मोती लगे हुए हैं जो इसे बेहद ट्रेंडी बना रहे हैं। ड्रॉप शोल्डर स्लीव्स स्टाइल में बना हुआ यह ब्लाउज जींस, स्कर्ट और साड़ी पर पहनने के लिए अच्छा चुनाव है।
आर्ट सिल्क में बना हुआ यह कारीगरी किया हुआ बोट नेक ब्लाउज लेटेस्ट डिजाइन में बना हुआ है। ब्लाउज के ऊपर काफी सुंदर कारीगरी की गई है जिसके लिए रेशम, ज़री, स्टोन का इस्तेमाल किया गया है। ब्लाउज के साइड में चैन लगी हुई है। इसकी नेक लाइन, स्लीव्स और दामन पर पाइपिंग लगी हुई है।
वाइट कलर का यह फ्लोरल प्रिंट बोट नेक ब्लाउज बेहद आधुनिक स्टाइल में रेडी किया गया है। जॉर्जेट फैब्रिक के ऊपर मल्टीकलर का फ्लोरल प्रिंट है। ब्लाउज की लाइनिंग कॉटन की लगी हुई है जिसकी वजह से यह पहनने में बहुत कंफर्टेबल है। ब्लाउज की फ्रंट और बैक लाइन पर रफल डिजाइन है। यह स्लीवलैस ब्लाउज हर फैशनेबल महिला के पास होना चाहिए।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…