मौसम चाहें कैसे भी हो लेकिन सफ़ेद रंग की कुर्तियाँ हमेशा ही स्टाइलिश और कूल दिखाई देती है। लेकिन अगर आप इन्हीं सफ़ेद कुर्तियों के संग रंग-बिरंगे दुपट्टे को ओढ़ लेंगी तो आपका पहनावा और अधिक स्टाइलिश हो जाएगा। सफ़ेद कुर्ती के संग किस तरह के और किस डिज़ाइन के दुपट्टे सबसे ज्यादा बेहतर लगेंगे इसके लिए आपको हर रंग के दुपट्टे खरीदने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपको यहाँ बताएँगे कि सफ़ेद कुर्ती के संग कौनसे रंग के दुपट्टे सबसे ज्यादा सुंदर लगते हैं।
सफ़ेद और गहरे नीले रंग की यह जोड़ी आपको कूल दिखाई देने के लिए एकदम पर्फेक्ट है। इस कुर्ती का सिम्पल डिज़ाइन ही आपको स्टाइलिश लूक देगा। अपने आँखों को सूरज की तेज किरणों से बचाने के लिए आप ब्लू रंग का ऐसा ही एक चश्मा जरूर लगाएँ।
पीले और गुलाबी रंग का ये बेमिसाल कॉम्बिनेशन आपकी सफ़ेद कुर्ती की शान में चार चाँद लगा देगा। चाहें आपकी कुर्ती पूरी सिम्पल हो, या फिर प्रिंटेड ये दुपट्टा दोनों तरह की कुर्तियों के संग आराम से पहना जा सकता है।
सिम्पल, स्टाइलिश और बेस्ट लूक चाहिए तो सफ़ेद कुर्ती के संग यह तीन रंगों वाला दुपट्टा पहन लीजिए। आप मार्केट में, ऑफिस जाते वक़्त या फिर कॉलेज के लिए भी इस कुर्ती और दुपट्टे को पहन कर जा सकती हैं।
सफ़ेद रंग की कुर्ती और गुलाबी रंग का यह दुपट्टा पहना हो तो आपको और किसी भी चीज की जरूरत नहीं है। आपका ट्रेडीशनल लूक सिर्फ इन दो चीजों से ही कंप्लीट हो जाएगा। इस गुलाबी दुपट्टे के दोनों ओए सुनहरी बॉर्डर बनी हुई है, जो आपको भीड़ में भी सबसे अलग दिखाई देने के लिए मदद करेगी।
लाल बांधनी दुपट्टा तो हर महिला के पास जरूर होना चाहिए। क्योंकि आप इस दुपट्टे को हर तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन उन सब तरीकों में सबसे ज्यादा आकर्षक यह दुपट्टा सफ़ेद कुर्ती के संग ही दिखाई देता है।
पीले रंग के इस दुपट्टे पर सफ़ेद रंग की प्रिंट बनी हुई है। जिसे देखकर ऐसा लगता है मानो ये दुपट्टा सिर्फ सफ़ेद कुर्ती के संग पहनने के लिए ही बनाया गया हो। स्ट्रेट कट सफ़ेद रंग की कुर्ती के संग ये पीला दुपट्टा आपके फंक्शन लूक के लिए एकदम बेस्ट जोड़ी है।
आसामनी रंग का दुपट्टा किसी भी गहरे रंग की कुर्ती के संग शानदार दिखाई देता है तो सोचिए जब ये सफ़ेद रंग के संग पहना जाएगा तो कितना अधिक सुंदर दिखाई देने वाला है। लॉन्ग सफ़ेद कुर्ती और इस सुंदर आसमानी रंग के दुपट्टे की जोड़ी बेहद ही आकर्षक है।
फुलकारी कढ़ाई पंजाब की समृद्ध परंपरा की एक बेहतरीन पहचान है। सफ़ेद कुर्ती के संग तो यह रंग-बिरंगा फुलकारी दुपट्टा और भी गज़ब का दिखाई देता है। इस दुपट्टे में आपको सुंदर और चमकीले रंग दिखाइ देंगे।
किसी भी पार्टी में सबसे हटकर दिखाई देना चाहती हैं तो आप सफ़ेद कुर्ती के संग यह पर्पल दुपट्टा आजमा सकती हैं। इस दुपट्टे को आप साड़ी के पल्लू की तरह ड्रेप कीजिए और देखिए क्या बला की खूबसूरत दिखाई देती है आप!
सफ़ेद कुर्ती के संग लहरिया दुपट्टे को ओढ़ने के बाद आप भी लहराती हुई नजर आने वाली हैं। इस एक दुपट्टे में आपको इंद्रधनुष के सबसे सुंदर रंग दिखाई देंगे। दुपट्टे के चारों ओर लगी हुई गोटा पट्टी इसकी शान को दुगना कर रही है।
अगर किसी खास फंक्शन में जाने की योजना बना चुकी हैं तो उस स्पेशल फंक्शन में पहनने के लिए आप सफ़ेद कुर्ती और ऐसी ही किसी ब्लू रंग के दुपट्टे का इंतजाम कर लीजिए। ब्लू रंग के इस दुपट्टे पर हेवी बॉर्डर वर्क देखने को मिलेगा। नई नवेली दुल्हनें भी इस लूक को ट्राय कर सकती हैं।
सिम्पल सिल्क कुर्ती के संग जब प्रिंटेड मरून रंग के दुपट्टे को स्टाइल किया जाए तो वह और भी कमाल दिखाई देती है। गोल्डन प्रिंटेड यह दुपट्टा आपकी सफ़ेद, गोल्डन और क्रीम कलर की कुर्ती के संग भी पहना जा सकता है।
सफ़ेद और मरून रंग के इस दुपट्टे को पहनने के बाद आपको रॉयल लूक मिलने वाला है। इस दुपट्टे पर भरपूर कारीगरी की हुई है। कुर्ती के संग जूलरी पहनकर इस गेटअप को और अधिक खूबसूरत बना सकते है।
हरे रंग के दुपट्टे को सफ़ेद कुर्ती के संग पहनकर आप खुद को प्रकृति के ओर करीब महसूस करेंगी। इस दुपट्टे को आप चाहें तो प्लीट्स बनाकर भी स्टाइल कर सकती हैं। या फिर एक सुंदर बेल्ट के संग भी इसे पहना जा सकता है।
सफ़ेद कुर्ती के संग केसरिया दुपट्टा क्या खूब सुंदर दिखाई दे रहा है। बांधनी प्रिंट में बने हुए इस दुपट्टे को ओढ़कर आप किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकती हैं। ये सेट आपको न सिर्फ ट्रेडीशनल बल्कि स्टाइलिश लूक भी देगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…