सोशल डिस्टेंसिंग किसी संक्रामक बीमारी के प्रकोप के वक्त लोगों को एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाने के लिए उपयोग में ली जाने वाली पब्लिक हेल्थ प्रैक्टिस है जिससे संक्रमण फ़ैलाने वाले वायरस का प्रसार रोका जा सके या इससे बचा जा सके।
इसका उद्देश्य समाज पर विशेषतया मेडिकल केयर सिस्टम पर संक्रमण के प्रसार के प्रभाव को कम करना है। इसके अतिरिक्त यह किसी टीके की उपलब्धता तक अनेक लोगों को संक्रमण से बचाने का सर्वाधिक कारगर उपाय है।
वर्तमान परिदृश्य में सोशल डिस्पेंसिंग कैसे अमल में ली जाए:
पूरे देश में 26 मार्च की सुबह तक कोरोना वायरस डिज़ीज़ 19 से 673 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 43 लोग इस सांघातिक बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। 13 लोगों की मृत्यु हो चुकी है एवं आज की तारीख में 617 लोग संक्रमित अवस्था में हैं। सरकार द्वारा इसकी रोकथाम के लिए ली जाने वाली सभी सावधानियों के बावजूद दिनों दिन इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आज की तारीख में सोशल डिस्टैंसिंग ही एकमात्र विकल्प है जो इस घातक बीमारी की रोकथाम के लिए कारगर सिद्ध हो सकता है।
अतः जब आप राशन सब्जी के लिए घर से बाहर निकलते हैं, आप इस तरह सोशल डिस्टेंसिंग अमल में ला सकते हैं:
घर के बाहर निकलने पर किसी भी व्यक्ति के करीब न खड़े हों। अन्य लोगों के साथ दो मीटर की दूरी बनाए रखें।
देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने उपरोक्त चित्र के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग का एक बेहतरीन उदाहरण हम सबके सामने रखा है जिसमें दुकान के बाहर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते लोग 2 मीटर की दूरी पर बने घेरों में खड़े हैं ।
यहां हम यह कहना चाहेंगे कि यदि दुकानदार द्वारा उनकी दुकान के सामने 2 मीटर के फासले पर ऐसे घेरे या चिन्ह अंकित न भी हो तो भी यह आपका नैतिक दायित्व बनता है कि आप स्वयं एवं अन्य लोगों को कोरोनावायरस के संक्रमण से मुक्त रखने के लिए अन्य लोगों से 2 मीटर की दूरी बनाते हुए खड़े हों।
दुकान के सामने खड़े खड़े कोई छींकता या खांसता है तो उस वक्त उसके मुंह से निकली नन्ही बूंदों में कोरोनावायरस होता है जो अन्य व्यक्ति के शरीर में प्रवेश पाकर उसे संक्रमित कर देती हैं। यह बूंदें जमीन पर गिरने से पहले मात्र 2 मीटर की दूरी तक जा सकती हैं।
अतः दुकान के बाहर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते वक़्त या दुकान के भीतर अन्य व्यक्तियों से 2 मीटर का फासला अवश्य बनाए रखें।
Priyanka sonawane
Hello sir
Mujhe daily fever ata hai blood test bhi karaya reports normal hai 4 years se Jada hogaya mujhe daily fever ata hai…
Please iske liye kuch upay bataye…
Thanks