सोश्ल मीडिया अब हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है। सुबह नींद से जागकर सबसे पहले हम हमारे फोन को चेक करते हैं। अपने दोस्तों द्वारा आए हुए मैसेज, या उनके स्टेटस चेक करते हैं। और दूसरों की प्रोफ़ाइल पिक्चर भी देख ही लेते हैं। ऐसे ही हम अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर को भी समय के साथ बदलते रहते हैं। और प्रोफ़ाइल पिक्चर बदलने के लिए हमें भी शानदार फोटो की आवश्यकता होती है। अगर आप भी व्हाट्सप्प प्रोफ़ाइल पिक्चर के लिए एक अच्छी फोटो की तलाश में है तो इनमें से कोई एक स्टाइल ट्राई करिए।
कुछ फोटो एंगल ऐसे होते हैं जिसमें आपका फोटो खूबसूरत ही आएगा। भले ही आपने कोई बहुत अच्छी ड्रेस न पहनी हो या पर्फेक्ट मेकअप न किया हो, लेकिन साइड पोज में फोटो खिंचवाने के बाद आपकी तस्वीर सुंदर ही आएगी।
इस तरह की प्रोफ़ाइल पिक्चर बारिश के मौसम के लिए ही नहीं बल्कि दूसरे मौसम में भी भी इस्तेमाल की जा सकती है। अगर बारिश न भी हो रही हो तो आप नकली बारिश करवा कर इस प्रकार की तस्वीर खींच सकती हैं।
इस पोज में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करने है, बस इस ढंग से बैठ जाना है। एक पैर को मोड कर दूसरे पैर को सामने की ओर सीधा रख देना है। और उस पैर के ऊपर हाथ को मोड़ते हुए पोज करना है।
कई लड़कियां इस बात से अंजान होती है कि उनका फेस सामने से ज्यादा साइड एंगल में अधिक खूबसूरत दिखाई देता है। तो इस बार फोटो लेते समय साइड फेस पोज जरूर ट्राय कीजिए।
संगीत की शौकीन लड़कियों और महिलाओं के लिए ये एक बेहतरीन पोज है। अगर आप अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर में अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहती हैं तो अपने हाथ में गिटार को रख कर इस तरह तस्वीर ले सकती हैं।
अगर आपके घर में ऐसा कोई झूला है तो वह आपकी सुंदर तस्वीर लेने में काफी मदद करेगा। इस लूक से आप न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि अपनी ड्रेस की खूबसूरती को भी दिखा सकती हैं।
क्यों न अपने व्हाट्सेप्प डी पी में अपनी बेस्ट सहेली को भी शामिल किया जाए। अगली बार जब दोनों साथ हों, तो इस तरह के मसखरी करते हुए तरह-तरह के पोज़ बनाएँ और उनमें से जो सबसे अजीबोगरीब लगे, उसे स्थान दीजिये अपनी डी पी में!
चेहरे को छिपाने का ये बड़ा ही मजेदार तरीका है। अपने हाथ पर इस तरह के स्टिकर बना कर आप अपनी फनी तस्वीर खींच सकती हैं।
जरूरी नहीं कि आप विकटरी साइन का इस्तेमाल सिर्फ तब करे जब आप कुछ जीत गई हो। बल्कि इसका इस्तेमाल आप एक आकर्षक फोटो खींचने के लिए भी कर सकती हैं।
आने वाले मौसम के लिए ये पोज लाजवाब है। एक क्यूट से हूडी का प्रयोग कर इस पोज़ में आराम से फोटो लिया जा सकता है।
इन सभी पोज में से ये पोज सबसे ज्यादा स्पेशल है। क्योंकि इसमें आप अपनी स्माइल से लाखों दिलों में राज कर सकती हैं।
सुंदर सी टोपी और आपका खूबसूरत चेहरा, दोनों के कॉम्बिनेशन से मिलेगी आपको ये आकर्षक तस्वीर। टोपी के संग फोटो लेने के लिए आप दूसरे प्रयोग भी कर सकती हैं।
बचपन में जब हमे यह बात कहीं जाती थी कि होंठों पर उंगली रख कर चुप बैठो तब हमें यह बुरा लगता है। लेकिन शायद यही बात अब हमें अच्छी लगें।
होंठों पर उंगली रख कर, उस उंगली पर ही होंठों का चित्र बना लिया जाए तो कैसा रहेगा? इस तरह से पिक्चर लेने के लिए आप अपनी फेवरेट लिपस्टिक का उपयोग कर सकती हैं।
भले ही आप पढ़ाकू हो या न हो लेकिन इस तरह डायरी का प्रयोग कर सकती हैं। हाथ में डायरी ले लीजिए और खिचवाइए अपनी सुंदर फोटो।
घर की हो या पड़ोस की, सीढ़ियों पर बैठकर एक फोटो आप खींच ही लीजिए। ये फोटो आपको बहुत काम आएगी
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…