Fashion & Lifestyle

व्हाट्सएप्प प्रोफाइल पिक्चर के लिए १५ बेहतरीन पोज़

सोश्ल मीडिया अब हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है। सुबह नींद से जागकर सबसे पहले हम हमारे फोन को चेक करते हैं। अपने दोस्तों द्वारा आए हुए मैसेज, या उनके स्टेटस चेक करते हैं। और दूसरों की प्रोफ़ाइल पिक्चर भी देख ही लेते हैं। ऐसे ही हम अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर को भी समय के साथ बदलते रहते हैं। और प्रोफ़ाइल पिक्चर बदलने के लिए हमें भी शानदार फोटो की आवश्यकता होती है। अगर आप भी व्हाट्सप्प प्रोफ़ाइल पिक्चर के लिए एक अच्छी फोटो की तलाश में है तो इनमें से कोई एक स्टाइल ट्राई करिए।

1. Disha Patani Side Pose

कुछ फोटो एंगल ऐसे होते हैं जिसमें आपका फोटो खूबसूरत ही आएगा। भले ही आपने कोई बहुत अच्छी ड्रेस न पहनी हो या पर्फेक्ट मेकअप न किया हो, लेकिन साइड पोज में फोटो खिंचवाने के बाद आपकी तस्वीर सुंदर ही आएगी।

2.Girl Posing With Umbrella

इस तरह की प्रोफ़ाइल पिक्चर बारिश के मौसम के लिए ही नहीं बल्कि दूसरे मौसम में भी भी इस्तेमाल की जा सकती है। अगर बारिश न भी हो रही हो तो आप नकली बारिश करवा कर इस प्रकार की तस्वीर खींच सकती हैं।

3. Girl Posing With Her Legs

इस पोज में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करने है, बस इस ढंग से बैठ जाना है। एक पैर को मोड कर दूसरे पैर को सामने की ओर सीधा रख देना है। और उस पैर के ऊपर हाथ को मोड़ते हुए पोज करना है।

4. Side Face Pose

कई लड़कियां इस बात से अंजान होती है कि उनका फेस सामने से ज्यादा साइड एंगल में अधिक खूबसूरत दिखाई देता है। तो इस बार फोटो लेते समय साइड फेस पोज जरूर ट्राय कीजिए।

5. Girl With Guitar

संगीत की शौकीन लड़कियों और महिलाओं के लिए ये एक बेहतरीन पोज है। अगर आप अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर में अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहती हैं तो अपने हाथ में गिटार को रख कर इस तरह तस्वीर ले सकती हैं।

6. Pose With Swing

अगर आपके घर में ऐसा कोई झूला है तो वह आपकी सुंदर तस्वीर लेने में काफी मदद करेगा। इस लूक से आप न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि अपनी ड्रेस की खूबसूरती को भी दिखा सकती हैं।

Funny Pictures with Best Friend.. BFF

क्यों न अपने व्हाट्सेप्प डी पी में अपनी बेस्ट सहेली को भी शामिल किया जाए। अगली बार जब दोनों साथ हों, तो इस तरह के मसखरी करते हुए तरह-तरह के पोज़ बनाएँ और उनमें से जो सबसे अजीबोगरीब लगे, उसे स्थान दीजिये अपनी डी पी में!

7. Funny Pose

चेहरे को छिपाने का ये बड़ा ही मजेदार तरीका है। अपने हाथ पर इस तरह के स्टिकर बना कर आप अपनी फनी तस्वीर खींच सकती हैं।

8. Posing With Victory Sign

जरूरी नहीं कि आप विकटरी साइन का इस्तेमाल सिर्फ तब करे जब आप कुछ जीत गई हो। बल्कि इसका इस्तेमाल आप एक आकर्षक फोटो खींचने के लिए भी कर सकती हैं।

9. Hoodie Pose

आने वाले मौसम के लिए ये पोज लाजवाब है। एक क्यूट से हूडी का प्रयोग कर इस पोज़ में आराम से फोटो लिया जा सकता है।

10. Smiling Pose

इन सभी पोज में से ये पोज सबसे ज्यादा स्पेशल है। क्योंकि इसमें आप अपनी स्माइल से लाखों दिलों में राज कर सकती हैं।

11. Posing with Hat

सुंदर सी टोपी और आपका खूबसूरत चेहरा, दोनों के कॉम्बिनेशन से मिलेगी आपको ये आकर्षक तस्वीर। टोपी के संग फोटो लेने के लिए आप दूसरे प्रयोग भी कर सकती हैं।

12. Finger On Lips

बचपन में जब हमे यह बात कहीं जाती थी कि होंठों पर उंगली रख कर चुप बैठो तब हमें यह बुरा लगता है। लेकिन शायद यही बात अब हमें अच्छी लगें।

13. Finger On Lips

होंठों पर उंगली रख कर, उस उंगली पर ही होंठों का चित्र बना लिया जाए तो कैसा रहेगा? इस तरह से पिक्चर लेने के लिए आप अपनी फेवरेट लिपस्टिक का उपयोग कर सकती हैं।

14. Posing With Diary

भले ही आप पढ़ाकू हो या न हो लेकिन इस तरह डायरी का प्रयोग कर सकती हैं। हाथ में डायरी ले लीजिए और खिचवाइए अपनी सुंदर फोटो।

15. Sitting On Stairs

घर की हो या पड़ोस की, सीढ़ियों पर बैठकर एक फोटो आप खींच ही लीजिए। ये फोटो आपको बहुत काम आएगी

Pooja Jaiswal

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago