Fashion & Lifestyle

अगर आप बेहद पतली हैं, तो किस तरह के कपड़े आपको नहीं पहनने चाहिए?

हर किसी के शरीर की बनावट अलग होती है। किसी का शरीर बहुत ही भरा हुआ दिखाई देता तो कुछ लड़कियां हद से ज्यादा पतली दिखाई देती हैं। डाइट में बदलाव की बावजूद भी उनकी हालत पर कोई खास फर्क दिखाई नहीं देता। ऐसे में जब वह अपने लिए परिधान का चुनाव करती हैं तब हमेशा ही उलझन में पड़ जाती हैं। क्योंकि उन्हें हमेशा ऐसा लगता है कि उन पर किसी भी प्रकार के कपड़े अच्छे नहीं लगते हैं। लेकिन ये सिर्फ एक मिथ्या है, अगर आप थोड़ा सा अपनी स्टाइलिंग पर ध्यान दें तो आप भी हर बार खूबसूरत और आकर्षक लग सकती हैं।

तो आज के इस लेख में हम आपको यह बताएँगे कि आपको पर किस प्रकार के कपड़े नहीं पहनने हैं।

आपको अपने शोल्डर और हिप्स एरिया को ब्रॉड दिखाना है, जिससे आपके बॉडी का संतुलन सही दिखाई दे। और ऐसा करने के लिए आपको यह जान लेना चाहिए कि आपको किस तरह के कपड़े नहीं पहनना है।

फ़ैब्रिक

आप ऐसे फ़ैब्रिक का चुनाव बिलकुल न करें जो आपके शरीर से चिपकता हुआ दिखाई दें। आपकी बॉडी से अगर फ़ैब्रिक चिपका जाएगा तो आप पतली ही दिखाई देंगी। इसलिए आप जोर्जेट, शिफॉन,क्रेप फ़ैब्रिक के कपड़े ने खरीदें। इसके जगह आप कॉटन, ब्रोकेड और सिल्क के कपड़ों को प्राथमिकता दें।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

वर्क और प्रिंट

आप अपने लिए कम वर्क वाले या फिर छोटे प्रिंट के कपड़े बिलकुल भी न चुने। क्योंकि छोटे प्रिंट वाले कपड़े आपको और अधिक पतला दिखाएंगे। इसके बदले आप ऐसे कपड़े खरीदें जिसमें आपको बड़े-बड़े प्रिंट दिखाई दें। हेवी वर्क या कारीगरी वाले कपड़े आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। खासकर लेयर वाले और झालर लगी हुई साड़ी, या फिर लहंगा आपके लिए सर्वश्रेष्ठ ऑप्शन बन सकता है। छोटे बॉर्डर वाली साड़ी या कुर्ती को बिलकुल न पहने। इसके स्थान पर आप चौड़े बॉर्डर वाली साड़ियों को अपने कलेक्शन में शामिल करें।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

कपड़ों में लाइनिंग की बात की जाए तो आप ऐसे कपड़ों को बिलकुल भी न चुनें जिसमें खड़ी रेखाएँ हो, इसके बदले आप वह कपड़े खरीदें जिसमें आपको आड़ी रेखाएँ दिखाई दें। चाहें आपकी कुर्ती हो या फिर साड़ी का ब्लाउज़, आड़ी रेखाओं वाले या आड़ी रेखा में किया हुआ वर्क आपके लिए सही रहेगा।

available on www.ajio.com

रंग

आपको गहरे रंग के कपड़ों का इस्तेमाल अधिक नहीं करना है। खासकर काले रंग के इस्तेमाल से आपको बचना चाहिए। इसके स्थान पर हल्के रंग का इस्तेमाल कीजिए। और अगर आपका पसंदीदा रंग काला है या आपको काला रंग पहनने की इच्छा है तो कभी भी कोई ऐसी साड़ी या ड्रेस न लें जिसमें सिर्फ काला कलर हो और उस पर कोई प्रिंट या वर्क न किया गया हो। प्लेन ब्लैक के स्थान पर आप प्रिंटेड ब्लैक वाले कपड़ों का इस्तेमाल कीजिए।

available on trendezz.com

फिटिंग

चाहें आप कोई कुर्ती पहन रही हो या फिर ब्लाउज़ आपको एकदम बॉडी फिट ब्लाउज़ या कुर्ती नहीं पहननी चाहिए। आपको कुछ ऐसे टॉप वियर पहनने चाहिए जिसके नेकलाइन के आस-पास वर्क किया हुआ जिससे आपकी अपर बॉडी थोड़ी हैवी दिखाई दें।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

अगर आप सलवार सूट पहन रही हैं तो ऊपर और नीचे फिटिंग में कुर्ती और सलवार बिलकुल न पहने। अगर कुर्ती फिटिंग में है तो आपको नीचे शरारा या पलाज्जो पहन लें। या अगर आप नीचे चूड़ीदार पहन रही हैं तो आप ऊपर अनरकली कुर्ती पहन लें।

आस्तीन की लंबाई

अगर आप स्लीवलेस टॉप, ब्लाउज़ या कुर्ती में आरामदायक महसूस करती हैं तो आपको उन्हें अपना दोस्त बना लेना चाहिए। क्योंकि स्लीवलेस टॉप से आपके कंधे अधिक चौड़े दिखाई देंगे। वही अगर आप स्लीवेलस पहनना पसंद नहीं करती तो आप फुल स्लीव रखवा सकती हैं। लेकिन कभी भी आस्तीन की लंबाई को कंधे और कोहनी की बीच में नहीं रखना चाहिए। इससे आपके हाथ अधिक पतले दिखाई देंगे। शॉर्ट स्लीव बनवाना चाहती हैं तो उसकी लंबाई सिर्फ 2 से 3 इंच ही रखें।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago