सोचिए आप किसी पार्टी या फंक्शन में हो वहाँ पर सब आपकी साड़ी की प्रशंसा कर रहे हो लेकिन जैसी ही नजर आपके फूटवेयर पर पड़ें उनकी यह प्रशंसा निंदा में बदल जाए तो? ऐसा होना किसी भी डरावने सपने से कम नहीं होगा। अकसर हम यहीं गलती करते हैं। परिधान, जुलरी और मेकअप पर तो ध्यान दिया जाता है लेकिन अपने फूटवेयर को लेकर बिलकुल भी चिंता नहीं करते। नतीजा हमारी साड़ी मेहनत बेकार हो जाती है। क्योंकि कई बार सही फूटवेयर न होने के कारण आपका शानदार गेटअप भी बेकार हो जाता है।
लेकिन आपको चिंता नहीं करनी है। क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपको अपनी साड़ी के संग किस तरह का फूटवेयर पहनना चाहिए। और किन खास बातों का ध्यान देना चाहिए।
गोल्डन पेंसिल हील तो आपके फूटवेयर कलेक्शन में जरूर होनी चाहिए। क्योंकि यह एक ऐसा फूटवेयर है जो आपकी किसी भी गहरे रंग की साड़ी के संग आसानी से पहना जा सकता है। लेकिन ध्यान रखिएगा कि आप किसी अच्छे ब्रांड की हील लें वरना अधिक समय तक इस हील को पहनने से आपके पैरों में दर्द शुरू हो जाएगा।
अगर आपको थोड़ा अधिक लंबा भी दिखाई देना है और आप अपने पैरों को अधिक कष्ट नहीं देना चाहती हैं तो आपको इस तरह के स्टोन वर्क वाले फूटवेयर को खरीदना चाहिए। यह स्टोन वर्क वाले मध्यम हील सैंडल किफ़ायती भी होते है। किसी भी फ़ैन्सी साड़ी में आपको गोल्डन या सिल्वर रंग की कारीगरी आसानी से देखने को मिलती है। इसलिए गोल्डन और व्हाइट डायमंड के सैंडल लीजिए क्योंकि यह काफी कॉमन कलर होता है जो आपकी साड़ी के संग आसानी से मेच किया जा सकता है।
कोलाहपुरी चप्पल तो बरसों से साड़ी के संग ही पहनी जाती है। लेकिन अब इस कोल्हापुरी स्टाइल के सैंडल भी आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के सैंडल को ट्रेडीशनल लूक देने के लिए दोनों साड़ी के बेल्ट को डायमंड और वेल्वेट आकृति से सजाया जाता है। लाल फ़ैब्रिक और सफ़ेद डायमंड का यह संगम देखने में आकर्षक होता है। मीडियम हील होने के कारण इसे पहन कर दूर तक चलना भी आसान ही होता है।
सिंगल टो फूटवेयर आपके पैरों में आकर्षक तो दिखेंगे ही इसके संग ही आपको पर्फेक्ट फिट भी प्रदान करेंगे। ये एक ऐसा फूटवेयर स्टाइल है जिसे पहनने के बाद आपको चलते समय इसके निकल जाने की चिंता बिलकुल भी नहीं होगी। सिंगल टो फूटवेयर को मोती से सजाकर साड़ी के संग पहनने के लिए एकदम पर्फेक्ट बना दिया गया है।
ये डबल स्ट्रैप वाला फूटवेयर न सिर्फ आपके पारंपरिक परिधान जैसे साड़ी के संग बल्कि आपकी कुछ वेस्टर्न ड्रेस जैसे लॉन्ग नाइट गाउन के संग भी बेहद ही खूबसूरत दिखाई देगा। चमक वाले फूटवेयर आपके लूक में एक्सट्रा शाइन जोड़ने के लिए एकदम तैयार है।
यह एक ऐसी हील जो लंबे समय तक पहनने पर भी आपके पैरों को कष्ट नहीं देगी। वहीं इसके बेल्ट पर हील पर जो सुंदर कारीगरी है वो आपके ट्रेडीशनल लूक के संग पर्फेक्ट तरीके से मेच करने वाली हैं। पहले सिर्फ ब्राइडल सैंडल के लिए इस तरह के डिज़ाइन इस्तेमाल किए जाते थे लेकिन अब इन्हें खास फंक्शन के लिए भी पहना जा सकता है।
विभिन्न रंगों से जड़े ये फूटवेयर आपके लिए एक अच्छा निवेश साबित होंगे। क्योंकि इसमें आपको लगभग हर तरह के कलर में स्टोन दिखाई देंगे। क्रीम कलर होने के कारण ये फूटवेयर गहरे रंग की साड़ियों पर अधिक आकर्षक दिखाई देंगे। खासकर लाल और गुलाबी साड़ी के संग ये गज़ब लूक दे सकती हैं।
गहरे रंग के फूटवेयर साड़ी के संग पहनने के लिए एक अच्छा विकल्प साबित होते हैं। इसमें अगर आगे कोई स्टेटमेंट आकृति बनी हो तो यह और भी स्पेशल दिखाई देते हैं। किसी ऐसे फंक्शन में जाना हो जहां पर घूमना-फिरना और नाच-गाना ज्यादा होगा तो आपको इस तरह के फ्लैट सैंडल को प्राथमिकता देनी चाहिए।
अगर आप एक ऐसी फूटवेयर की तलाश में हैं जो आरामदायक हो, सुंदर दिखाई दें और आपको उचित हाइट भी प्रदान करें तो आपको कुछ इस तरह के हील वाले फूटवेयर की जरूरत है। पैर का आगे वाला अधिकांश हिस्सा इस फूटवेयर से कवर हो जाता है। ज़री वर्क होने के कारण यह ट्रेडीशनल लूक भी देते हैं।
अगर आप हील पहनने में आरामदायक महसूस नहीं करती हैं तो आप इस तरह की फ्लैट सैंडल का प्रयोग करें जिसमें आगे की ओर डायमंड डिज़ाइन किया हो। क्योंकि साड़ी में चलते वक़्त आपके फूटवेयर के आगे वाला हिस्सा ही अधिक दिखाई देता है। इसलिए फूटवेयर का आगे से सुंदर होना बेहद जरूरी है। वहीं ब्लैक कलर एक सुरक्षित विकल्प भी है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…