पारुल अपनी सहेली सुनीता की मदद से एक ब्यूटी पार्लर का अच्छा कोर्स तो कर चुकी थी, लेकिन अभी भी वह पार्लर में ब्राइडल मेकअप या पार्टी मेकअप के ऑर्डर लेने से बचती थी। एक दिन जब सुनीता, पारुल के घर आई तब अपनी सहेली को एक ब्राइडल मेकअप को मना करते देखकर हैरान रह गई। बहुत पूछने के बाद पारुल ने बताया कि वह इस प्रकार के बड़े मेकअप करते वक्त सबसे पहले क्या लगाना चाहिए, इस बात को लेकर हमेशा परेशान रहती है। पारुल को परेशान देखकर सुनीता ने जो अपनी सहेली को बताया, वही इस लेख में हम आपको बता रहे हैं:
सुनीता ने पारुल को समझाया कि किसी भी प्रकार के मेकअप को करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करना बहुत ज़रूरी होता है। इसलिए मेकअप में सबसे पहले क्लिंजिंग का काम करना चाहिए।
चेहरे की क्लिंजिंग के लिए एक अच्छा क्लिंजर सबसे पहला और महत्वपूर्ण कदम होता है। अपने लिए क्लिंजर लेते समय देखें कि अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसा क्लिंजर लें जिसमें ग्लाइकोलिक ऐसिड न हो। क्योंकि ऐसा क्लिंजर आपकी स्किन को रैश या कुछ और नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा क्लिंजर को लेते समय उसके ph बैलेंस को देखना होगा। क्लिंजर में PH बैलेंस जितना कम होता है वो स्किन के लिए उतना ही अच्छा होता है। 5-6 PH बैलेंस वाले क्लिंजर को सेंसेटिव स्किन पर भी लगाया जा सकता है।
स्किन को क्लीन करने के लिए सबसे पहले गुनगुने पानी से चेहरे को साफ करके अब एक अच्छी क्लिंज़र से चेहरे की सफाई करें।
सुनीता आगे समझाती है कि स्किन को अच्छी तरह से साफ करने के बाद मेकअप का अच्छा इफेक्ट लाने के लिए फेस का एक्सफोलिएशन या स्क्रबिंग करना भी ज़रूरी है। क्या आप जानती हैं कि स्क्रबिंग करने से स्किन के डैड सेल्स अच्छी तरह से साफ हो जाते हैं और स्किन की चमक भी बनी रहती है?
आपको डेली मेकअप से पहले इस्तेमाल करने के लिए एक ऐसा एक्सफोलिएशन लेना होगा जिसके ग्रेन्यूल्स गोल और दानेदार हों। इस प्रकार के एक्सफोलिएटर स्किन पर जमी गंदगी, धूल और प्रदूषण को अच्छी तरह से साफ कर देता है। इसके बाद मेकअप करने से अच्छी तरह से मसाज करके साफ पानी से चेहरा साफ कर लें।
आमतौर पर एक्सफोलिएशन होने के बाद स्किन में ड्राइनेस का खिंचाव महसूस हो सकता है। इसलिए अब आपको स्किन को ज़रूरी ऑयल या नमी देनी होगी। इसलिए यदि आपकी स्किन ड्राई है तो एक अच्छा सीरम और अगर ऑयली है तब एक अच्छे टोनर का इस्तेमाल करना होगा।
अपने लिए सीरम को चुनते समय इन बातों को ध्यान में रखना होगा:
पारुल को आगे बताते हुए सुनीता ने बताया कि चेहरे को ऑयली होने से बचाने के लिए मेकअप से पहले एक अच्छे मॉइश्चराइजर का प्रयोग करना बहुत ज़रूरी होता है। लेकिन अपने लिए एक अच्छे मॉइश्चराइजर को लेते समय आपको अपनी स्किन की नेचर यानि नॉर्मल, सेंसेटिव, ऑयली या ड्राई को देखना होगा। सेंसेटिव स्किन के लिए ऑयल-फ्री . मॉइश्चराइजर और ड्राई स्किन होने पर क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइजर ही लेना अच्छा होगा। इससे आप मेकअप करने से पहले अपनी स्किन पूरी तरह से तैयार कर सकेंगी। हाँ एक बात का खास ध्यान रखना होगा कि आप मॉइश्चराइजर को अपने चेहरे पर हल्के-हल्के हाथ से थपथपाते हुए लगाएँ , न की क्रीम की तरह मलते हुए लगाएँ।
पारुल यह सब बहुत ध्यान से सुन और समझ रही थी। उसने सुना सुनीता कह रही थी कि प्राइमर को कुछ लोग मेकअप के लिए ज़रूरी नहीं मानते हैं। लेकिन शायद वो यह नहीं जानते कि प्राइमर स्किन पर मेकअप के लिए एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है। इससे स्किन पर नैचुरल ऑयल और नमी बनी रहती है और मेकअप का अच्छा बेस बन जाता है।
इसके अलावा प्राइमर चेहरे की उन लाइनों को भी छिपा देता है जो मेकअप में उभर कर अच्छे खासे चेहरे को बिगाड़ सकती हैं। अपने लिए प्राइमर का चयन करते समय यह देखना होगा कि यह सिलिकोन बेस्ड है या नहीं। सिलिकोन बेस्ड प्राइमर चेहरे पर होने वाले निशान और गड्डों को भर कर चेहरे कि स्किन को चमकदार और स्मूथ बना देता है।
सुनीता बोली, अधिकतर मेकअप आर्टिस्ट आई-केयर को चेहरे की देखभाल को हिस्सा नहीं मानती हैं। लेकिन तुम यह गलती मन करना। इसलिए मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को तैयार करते समय आई-क्रीम के इस्तेमाल को मत भूलना। एक अच्छी आई-क्रीम चेहरे की नीचे के काले धब्बे, क्रो लाइंस आदि को हल्का कर देती जिससे मेकअप का इफेक्ट भी अच्छा आता है।
यह सब सुनकर पारुल बोली, “इसका मतलब अब चेहरा मेकअप करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है।” सुनीता खुश होते हुए बोली, “हाँ पारुल तुम बिल्कुल सही कह रही हो, अब आप अपने क्लाइंट के चेहरे पर मेकअप करना शुरू कर सकती हो, और इसके बाद तुम किसी का भी मेकअप कर सकती हो।” पारुल, सुनीता को खुश होते हुए धन्यवाद देते हुए मेकअप करने से पहले प्रोसेस के लिए ज़रूरी प्रोडक्ट लाने की भी योजना वह बना चुकी थी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Nyc
Plz makeup kaise kre ye bhi btaiye