मेकअप के ट्रेंड्स आते-जाते रहते हैं। लेकिन न्यूड मेकअप (Nude Makeup) का ट्रेंड ना कभी फैशन के बाहर गया है और ना कभी जाएगा. अगर आपने पहले कभी भी न्यूड मेकअप लुक ट्राय नहीं किया है तो यह आर्टिकल पढ़े बिना अपना कॉस्मेटिक पाउच भरने की गलती ना करिए. न्यूड मेकअप का मतलब कॉस्मेटिक्स और मेकअप उत्पादों का उपयोग ना करना नहीं है. बल्कि इसका मतलब है ज़्यादा से ज़्यादा बेसिक और न्यूट्रल रंगों का अपने मेकअप में उपयोग करना. तो चलिए देखते हैं आप किस प्रकार से केवल 7 स्टेप्स में घर पर ही न्यूड मेकअप लुक पा सकती हो.
इस प्रकार का मेकअप करते समय सबसे महत्त्वपूर्ण नियम है- जितने रंग कम उतना बेहतर. इस मेकअप में बेज, पीच रोज, न्यूड और बाकी बेसिक छटाओं का उपयोग किया जाता है.
अपनी त्वचा को लाइटवेट, वाटर बेस्ड मॉइश्चराइजर (Water Based Moisturizer) से हाइड्रेट कीजिए.
इसके बाद आपकी त्वचा के रंग से मिलते-जुलते कंसीलर का उपयोग करके मुंहासे, काले धब्बे या डार्क सर्कल्स छुपाईये.
इसके बाद थोड़ा सा फाउंडेशन लेकर उसे उंगलियों से ही चेहरे पर लगाइए.
आप चाहो तो गीले ब्यूटी स्पंज (Wet Beauty Sponge) का भी उपयोग कर सकती हैं।
अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो फाउंडेशन लगाने के थोड़े समय बाद उस पर थोड़ा सा ट्रांसलूसेंट या लूज पाउडर लगाइए. कॉम्पैक्ट लगाने से चेहरे पर पावडर की मोटी परत बन जाती है जिसे मेकअप किया है यह समझ में आता है. इससे न्यूड मेकअप का उद्देश्य असफल हो जाएगा।
रिंग फिंगर से हल्के-हल्के आईशैडो प्राइमर
आंखों के लिड पर लगाइए. इससे आपकी आई शैडो अच्छी लगेगी और ज़्यादा देर के लिए टिकी रहेगी. इसके बाद आई शैड़ो ब्रश का उपयोग करके टॉप , लाईट ब्राऊन या बेज रंग की
आईशैडो
पूरे आयलिड पर लगाइए.
भूरे या ब्राउन रंग के लिक्विड आईलाइनर
की एक पतली लाइन अपने आखों पर बनाइये. आप चाहें तो हलका सा काजल भी अपने आंखों में लगा सकती हैं.
आमतौर पर न्यूड मेकअप करते समय आइब्रोज के लिए मिलने वाले उत्पादों का उपयोग बहुत ही कम किया जाता है. अपने आइब्रो के बालों से मिलते-जुलती पेन्सिल या
ब्रो किट (Brow Kit)
लेकर उसे हल्के हाथ से बालों पर अंदर से बाहर की दिशा में लगाइए.
आयलैश कर्लरका उपयोग करके अपनी लैशेजको आकार दीजिए. इसके बाद, दो से तीन बार भूरे रंग के
मस्कारा
का उपयोग कीजिए.
आपके होठों के रंग से थोड़ी डार्क रंग की
लिपस्टिक
इस लुक में आप लगा सकती हो. चाहो तो उसके ऊपर आप पीच या न्यूड रंग का
लिप ग्लॉस (Lip Gloss)
भी लगाईये.
बस! हो गया आपका न्यूड मेकअप. आसान है ना? आप चाहो तो
ब्लश (Blush)
भी लगा सकते हो लेकिन गौरतलब रखीये कि ब्लश का रंग आपकी त्वचा के रंग से मिलता-जुलता हो. आमतौर पर ऊपर लिखे गए स्टेप्स न्यूड मेकअप करने के लिए अपनाए जाते हैं लेकिन आप समारंभ, सीजन तथा आपके स्किन टोन के अनुसार अपना लुक बदल सकती हो.
न्यूड मेकअप लुक पाने की ये स्टेप्स आपको कैसे लगी यह हमें कमेंटस में ज़रूर बताइए और हां, यह आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर कीजिए.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Bhat aachi lgi ur mujhe v makup karna sikhna ..per pata nh h kya chiz ur kaha lagye ..ur kya kya makup lgne se aacha hm dikhenge