दुनिया में शायद ही कोई महिला या लड़की ऐसी हो जिसे मेकअप करना अच्छा ना लगता हो। हर लड़की को मेकअप करना पसंद होता है लेकिन केवल अच्छा मेकअप करने तक ही आपकी सुंदरता निर्भर नहीं करती है। बल्कि मेकअप को फैलने से बचाना और देर तक चेहरे पर टिका के रखना भी जरूरी होता है। इन सबके लिए काम आता है मेकअप सेटिंग स्प्रे। अगर आप अभी तक इस से अनजान है तो आज हम आपको बताएंगे मेकअप फिक्सर के बारे में।
क्या होता है मेकअप फिक्सर?
मेकअप फिक्सर एक स्प्रे होता है जो चेहरे पर मेकअप को देर तक बनाए रखता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि ये आपके मेकअप को बहने से बचाता है और हर मौसम में आपके लुक को फ्रेश बनाकर रखता है। इसी वजह से जब आप किसी पार्लर में मेकअप करवाने जातीं हैं तो वहां पर इस प्रोडक्ट का जरूर इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अब आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके पार्लर जैसे रिजल्ट पा सकती हैं। जब भी आप अपने लिए मेकअप फिक्सर चुनें तो हमेशा अपनी त्वचा के अनुसार ही इसे खरीदें।
मेकअप फिक्सर इस्तेमाल करने के फायदे
मेकअप फिक्सर इस्तेमाल करने के फायदे बहुत सारे हैं जो कि इस प्रकार से हैं –
- यदि आपके पास प्राइमर नहीं है तो ऐसे में आप उसकी जगह मेकअप फिक्सर को अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको चाहिए कि आप अपना चेहरा अच्छी तरह से धोने के बाद अपनी स्किन के अनुसार मॉइश्चराइजर लगा लें। उसके बाद फिर अपने चेहरे पर मेकअप फिक्सर लगा लें और उसके बाद आप अपना मेकअप कर लें।
- कई बार गर्मी की वजह से हमारा मेकअप बह जाता है ऐसे में मेकअप फिक्सर काफी कारगर होता है। जब आप अपना सारा मेकअप कर लें तो आप मेकअप फिक्सर स्प्रे अपने चेहरे पर यूज करें। इससे आपका मेकअप बहेगा नहीं।
- अपने मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए आप ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से फाउंडेशन ब्लेंड करें। ऐसा करने से आपका मेकअप ग्लोइंग दिखेगा और देर तक टिका रहेगा।
- मेकअप फिक्सर की मदद से आप अपने लुक को फ्रेश बना सकती हैं।
- यदि आप कहीं दूर पार्टी में हैं और आपको देर तक अपना मेकअप फ्रेश बना कर रखना है तो ऐसे में आप 3-4 घंटे बाद मेकअप फिक्सर अपने चेहरे पर अप्लाई करें।
मेकअप फिक्सर कैसे इस्तेमाल करें
अपने मेकअप को बेहतर बनाने के लिए आप मेकअप फिक्सर को अपने चेहरे पर बहुत आसानी के साथ अप्लाई कर सकती हैं। इसके लिए आपको इतना करना है कि सबसे पहले अपने चेहरे का मेकअप कर लें। उसके बाद फिर अपनी मेकअप फिक्सर बोतल को लेकर उसे हिलाएं और अपने चेहरे से थोड़ी दूरी पर रखकर स्प्रे करें। ध्यान रहे कि बोतल और आपके चेहरे के बीच की दूरी 6-7 इंच तक होनी चाहिए।
कौन सा मेकअप फिक्सर अच्छा है?
मेकअप फिक्सर आप किसी भी कंपनी का लें वो आपकी त्वचा के अनुसार होना चाहिए। आप अगर अच्छा और बजट फ्रेंडली मेकअप फिक्सर खरीदना चाहतीं हैं तो आप अमेजॉन से खरीद सकती हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
प्रातिक्रिया दे