Personal Care

क्या है हाइड्रा फेशियल? क्या घर पर ही मिल सकता है हाइड्रा फेशियल वाला निखार?

बेदाग और चमकदार त्वचा की चाहत तो हर महिला की होती है। महिलाएं इस चाहत को पूरा करने के लिए पार्लर में हजारों रूपये भी खर्च करती हैं तो वहीं कई बार मेडिकल टीट्रमेंट भी करवाती हैं। ऐसे टीट्रमेंट महंगे तो होते ही है, साथ ही इसमें समय भी बहुत लगता है। लेकिन क्या चेहरे की त्वचा को तुरंत ही अंदर से निखारा जा सकता है? जवाब है हां। हाइड्रा फेशियल से ये तुरंत संभव है। अब सवाल उठता है कि आखिर ये हाइड्रा फेशियल है क्या?

दरअसल हाइड्रा फेशियल भी एक किस्म का मेडिकल टीट्रमेंट ही है जो चेहरे के दाग-धब्बों और मुहांसे की समस्या को दूर करने में बेहद कारगर है। इस ट्रीटमेंट में त्वचा के भीतर नमी पहुंचाई जाती है, जिससे त्वचा में निखार आ जाता है।

कैसे किया जाता है हाइड्रा फेशियल?

  • सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ किया जाता है। फिर मशीन की मदद से रोम छिद्रों के भीतर जमी गंदगी को बाहर निकाल लिया जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स भी बाहर निकाल लिए जाते हैं।
  • अगले स्टेप में ग्लायकोलिक और सेलिसिलिक पील को चेहरे की त्वचा पर लगाया जाता है। इस पील की मदद से त्वचा पर मौजूद मुहांसे या दाग-धब्बे खत्म हो जाते हैं।
  • इसके बाद वैक्युम एक्सट्रैक्शन मशीन या डिवाइस की मदद से चेहरे को साफ किया जाता है और फिर फेशियल कर दिया जाता है।
  • आखिर में मशीन की मदद से एंटी-ऑक्सिडेंट्स और दूसरे जरूरी एसिड्स को सीरम के रूप में त्वचा के अंदर पहुंचा दिया जाता है।

हाइड्रा फेशियल की मदद से त्वचा को नमी मिल जाती है जिससे चेहरा तुरंत निखर जाता है। हालांकि इस टीट्रमेंट को कराने में हजारों रूपये खर्च होते हैं। पैसों के साथ-साथ काफी समय भी लग जाता है। ऐसे में अगर हाइड्रा फेशियल के फायदे आपको घर पर ही मिल जाए, फिर तो सोने पर सुहागा हो जाएगा। तो आइये अब ये भी जान लेते हैं कि कैसे आप हाइड्रा फेशियल जैसा निखार घर में ही पा सकती हैं।

घर पर ही करें ये फेशियल और पाएँ हाइड्रा फेशियल जैसा निखार

  • दो चम्मच दही
  • एक चम्मच ग्लिसरीन
  • दो विटामिन ई के कैप्सूल
  • तीन से चार संतरे का रस

हाइड्रा फेशियल को तैयार करने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में दही, ग्लिसरीन, विटामिन ई और संतरे के रस को लें। फिर इन चारों सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लें। इससे आपके हाइड्रा फेशियल का सीरम तैयार हो जाएगा।

कैसे करें इस्तेमाल ?

फेशियल की शुरुआत आप चेहरे की सफाई से करें। सबसे पहले आधा कटा संतरा लें और उसे अपने पूरे चेहरे पर घिसें। ऐसा आपको 3 से 4 मिनट तक करना है। इससे आपके चेहरे की अंदर से सफाई हो जाएगी, साथ ही त्वचा के सारे छिद्र भी खुल जाएंगे। संतरे को पूरे चेहरे पर रब करने से त्वचा ग्लो करने लगती है। इसके बाद अब आप रूई की मदद से सीरम को पूरे चेहरे पर लगाएं। हाथों को गोल-गोल घुमा कर मसाज भी करें।

मसाज करते-करते सीरम पूरी तरह से चेहरे की त्वचा पर ही सूख जाना चाहिए तभी सीरम अपना कमाल दिखाएगा। इसके बाद आप अपने चेहरे पर हल्का मसाज करें। साथ ही चेहरे के प्रेशर बिंदुओं को भी जरूर दबाएं। इस स्टेप के बाद आप कॉटन बैंडेज का टुकड़ा लेकर अपने पूरे चेहरे को ढक लें।

बचे हुए सीरम को बैंडेज के उपर से पूरे चेहरे पर लगाएं। सीरम को 10 मिनट तक चेहरे पर सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप कॉटन बैंडेज को हटा लें। इसी बैंडेज से आप चेहरे को थोड़ा रब भी कर लें, ताकि चेहरे की बची हुई गंदगी भी साफ हो जाए। इसके बाद आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें।

इस फेशियल के बाद आप अपने चेहरे पर बेहतरीन ग्लो को आसानी से महसूस कर पाएंगी। आपका चेहरा बेदाग और निखरा नज़र आएगा।

Suman Kumari

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago