ड्राई शैम्पू आजकल की महिलाओं के लिए झटपट बाल साफ़ करना का एक आसान और कारगर तरीका है. क्या है यह ड्राई शैम्पू जानिये इस लेख में.
अगर आप उन महिलाओं में से एक हैं जिन्हें रोज सुबह बाल धोने के लिए वक्त नहीं होता. बाल काफी ऑयली हो जाते हैं, तो आपके लिए ड्राई शैंपू किसी चमत्कार से कम नहीं. ड्राई शैंपू एक प्रकार का शैंपू है, जो बिना पानी के बालों का चिपचिपापन हटाता है. अक्सर यह शैंपू पाउडर के रूप आता है. यह आमतौर पर एक एयरोसोल कैन में मिलता है. ड्राई शैंपू अक्सर कॉर्न स्टार्च या राइस स्टार्च से बनाया जाता है. हर रोज डिटर्जेंट शैंपू यानी नॉर्मल शैंपू से बाल धोने से आपके बालों की नमी और पोषण खो जाता है. इसीलिए आजकल बहुत-सी महिलाएं ड्राई शैंपू का उपयोग करना पसंद करतीं हैं.
कब करे ड्राई शैम्पू का उपयोग?
हालांकि ड्राई शैंपू का उपयोग कई सदियों से किया जा रहा है. लेकिन ब्यूटी एक्सपर्ट्स के रोज बाल धोने के नुकसानों के बारे में बताने के बाद महिला वर्ग ने ड्राई शैंपू को अपनाना चालू कर दिया. अगर आप अपना ब्लो आउट या आयर्निंग ज़्यादा देर तक अच्छा रखने की कोशिश कर रही हो या फिर जब आपके यहाँ पानी की समस्या है तो ऐसी परिस्थितियों में ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करना फायदेमंद होगा.
ड्राई शैंपू बालों से और स्कैल्प से चिपचिपापन और ऑयल खींच लेता है जिससे ऐसे लगता है जैसे कि आपने अभी-अभी बाल धोए हों. एरोसोल कैन में मिलने वाले ड्राई शैंपू में एरोसोल प्रोपेलेंट्स, अब्सॉर्बिंग एजेंट्स, सॉल्वेंट, कंडीशनर और सुगंध का मिश्रण होता है. लेकिन याद रखिए कि ड्राई शैंपू पानी से बाल धोने के लिए ऑप्शन नहीं है. बल्कि बाल धोने का समय बढ़ाने के लिए या फिर जब आप जल्दी में हो सिर्फ़ तभी इसे इस्तेमाल करें.
ड्राई शैम्पू के फायदे
ड्राई शैंपू का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि पानी से बाल धोए बिना आप स्वच्छ और सुगन्धित बाल पा सकतीं हैं. इसके अलावा ड्राई शैंपू का उपयोग करने के बाद आपके बालों को अच्छा वॉल्यूम मिलता है जिससे आप किसी भी प्रकार की हेयर स्टाइल कर पा सकतीं हैं. ड्राई शैंपू स्प्रे करने के बाद बालों में सफेद पाउडर रह जाता है. लेकिन अपनी उंगलियों से कंघी करने के बाद यह पाउडर भी चला जाता है और आप को मिलते हैं स्वस्थ दिखनेवाले बाल बस चंद मिनटों में.
साधारण शैम्पू और ड्राई शैम्पू में क्या अंतर है?
ड्राई शैंपू सिर्फ़ सूखे और ऑयली बालों पर काम करता है. इसीलिए अगर आपने अभी बाल धोये है तो ड्राई शैंपू का उपयोग ना करें, उसका कोई असर नहीं होगा बल्कि बालों में पाउडर अटक जायेगा जिसे निकालना मुश्किल होगा. ड्राई शैंपू के कैन में शैंपू और कंडीशनर दोनों होता है जिससे आपको ड्राई शैंपू करने के बाद बालों में सीरम लगाने की ज़रूरत नहीं होती. वहीं साधारण शैम्पू करने के बाद बालों की नमी बचाए रखने के लिए कंडीशनर और सीरम की अक्सर ज़रूरत होती है. जहां ड्राई शैंपू बालों से सिर्फ़ चिपचिपाहट और ऑयल खींच लेता है वही साधारण शैंपू बालों की गन्दगी, धूल-मिटटी और चिपचिपाहट से पूरी तरह से साफ करता है.
तो बालों को अगर कभी सिर धोये बिना जल्दी से साफ़ करना हो तो ड्राई शैम्पू एक बढ़िया ऑप्शन है.
प्रातिक्रिया दे