मेकअप

एयर ब्रश मेकअप क्या होता है और कैसे किया जाता है

एयर ब्रश मेकअप, मेकअप का ताज़ातरीन ट्रेंड है जिसमें एयर ब्रश का इस्तेमाल करके मेकअप किया जाता है। वैसे तो एयर ब्रश मेकअप को ट्रेंड में आये हुए कुछ समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी बहुत सी महिलाएँ इस लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड के बारे में ठीक से नहीं जानती हैं। एयर ब्रश मेकअप की सहायता से नीट एंड क्लीन, रेडिएंट, और फ़्लॉलेस लुक पाना संभव है। इस मेकअप की यह भी ख़ासियत है कि यह वाटर प्रूफ़ और स्वेट प्रूफ़ होता है, और इसमें प्रोफ़ेशनल तरीक़े से मेकअप लुक को सील कर दिया जाता है जिससे मेकअप स्मज नहीं होता।

एयर ब्रश मेकअप करने का तरीका

एयर ब्रश मेकअप मेकअप करने की ऐसी तकनीक है जिसमें ब्रश और हाथ का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। एयर ब्रश मेकअप एयरगन मशीन की मदद से किया जाता है और इसमें चेहरा एकदम नैचुरल दिखता है। मेकअप के दौरान एयरगन में मेकअप प्रॉडक्ट डालकर चेहरे का मेकअप किया जाता है। यह एक प्रकार का लिक्विड मेकअप है। एयर ब्रश मेकअप एक्स्पर्ट से करवाना ही सही होता है, वरना मेकअप ख़राब हो सकता है। एयरगन के मिनी टैंक में फ़ाउंडेशन और ब्लशर की बूँदे भरकर ये मेकअप किया जाता है। इसमें आईशैडो तक एयरगन के सहारे ही लगाया जाता है। इसमें स्पेशल मेकअप प्रॉडक्ट्स ही यूज़ किये जा सकते हैं। इसमें वाटर बेस्ड, सिलीकॉन बेस्ड फ़ाउंडेशन, और लिक्विड ब्लशर का ही इस्तेमाल किया जा सकता है। नॉर्मल और ऑयली स्किन के लिए एयर ब्रश मेकअप सबसे अच्छा होता है।

एयर ब्रश मेकअप मेकअप के फ़ायदे

  1. एयर ब्रश मेकअप के बहुत सारे फ़ायदे हैं और इसी वजह से आजकल इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐक्ट्रेस, मॉडल, सिलेब्रिटीज़ इस लेटेस्ट ट्रेड को काफ़ी पसंद कर रहे हैं। मेकअप हेवी होने पर भी इस मेकअप से किसी तरह की असुविधा या भारीपन का एहसास नहीं होता। इसलिए आजकल ब्राइडल मेकअप के लिए ये लड़कियों की पहली पसंद बनता जा रहा है।
  2. इस मेकअप को स्किन पर सेट होने में थोड़ा ज़्यादा समय लग जाता है, लेकिन एक बार सेट होने के बाद यह काफ़ी लंबे समय तक टिका रहता है। इसलिए इस मेकअप में टच-अप की कोई ज़रूरत नहीं होती। यह कम-से-कम 13-14 घंटों तक टिका रहता है।
  3. इस मेकअप में फ़ाउंडेशन, आईशैडो, ब्लश, हाइलाइटर सबकुछ स्मज और वाटर प्रूफ़ होता है, इसलिए इसके ख़राब होने या फैलने की कोई संभावना नहीं होती।
  4. अगर फ़ाउंडेशन, ब्लश, आईशैडो या किसी भी मेकअप की ब्लेंडिंग सही तरह ना हो पाए तो लुक सही नहीं लगती। लेकिन एयर ब्रश मेकअप में फ़िनिशिंग के साथ एकदम पर्फ़ेक्ट मेकअप होता है और घंटों बाद भी मेकअप में कोई दरार नहीं आती।
  5. एयर ब्रश मेकअप पूरी तरह सेफ़ और हाइजीनिक है। ब्रश और हाथ का बिलकुल इस्तेमाल नहीं होने के कारण एयर ब्रश मेकअप से दाने उभरने या किसी तरह की स्किन ऐलर्जी होने के बहुत कम चांस होते हैं।
  6. अगर मिनिमल मेकअप लुक चाहिए तो एयर ब्रश मेकअप बेस्ट है। चेहरे पर बिलकुल पतले और नैचुरल लुक के लिए एयर ब्रश मेकअप बेहतरीन विकल्प है।
  7. यह मेकअप हर तरह की स्किन के लिए उपयुक्त है। एयर ब्रश मेकअप फ़ाइन लाइन और झुर्रियों को छुपाने के लिए भी असरदार है। आमतौर पर सामान्य मेकअप फ़ाइन लाइनों को छुपा नहीं पाता है बल्कि इनके बीच ही सेट होता है, इसलिए कई बार यह अजीबोग़रीब या भद्दा भी दिखने लगता है। इसके विपरीत एयर ब्रश मेकअप त्वचा पर मेकअप की परत बनाते हुए फ़ाइन लाइन्स और झुर्रियों को ढँक देता है। इसलिए यह आपको जवाँ, ग्लोइंग, और आकर्षक लुक भी देता है।
स्वाति जायसवाल

View Comments

  • Muje airbrush makeup ke bare me kuch jiyada nhi pata mene kebal foundation apple hote huye dekha h or aap ke is post me all over make up k bare me likha h muje apki post pasnd aayi pls mujhe all over Air brush make-up ko Krne ka tarika vi video k throw dikhaye ....

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago