आप कहीं दार्जिलिंग जाने का प्लान तो नहीं बना रहे? पहाड़ों की रानी और देश के मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शुमार यह शहर अब शायद आपको निराश करे। या हो सकता है यहां आप सिर्फ वन डे टूर करना चाहें। हम आपके लिए एक यू टर्न लेकर आए हैं।
आपको आज पश्चिम बंगाल के कुछ जंगल रिसॉर्ट और होमस्टे की सैर करवाने जा रहे हैं। ये ऑफबीट एडवेंचर डेस्टिनेशन आपको जरूर पसंद आएंगे। यहां तक पहुंचने के लिए पहाड़ों के रास्ते आपकी एडवेंचर की भूख को मिटाएंगे जरूर। ये पश्चिम बंगाल के मशहूर डेस्टिनेशन दार्जिलिंग के नजदीक हैं और यहां रहकर आप वहां का टूर प्लान कर सकते हैं।
बेहतरीन लोकेशन। यानी आसपास पहाड़ों से घिरा इलाका और बीच में बैम्बू के बने हट्स। कुटिया से बाहर निकलते ही चार कदम दूर बहती छोटी रंगीत नदी। इससे खूबसूरत तो शायद सपना भी नहीं होगा।
अगर आप नैचर लवर हैं तो यह जगह सचमुच आपके लिए है। यहां आप ऑग्रेनिक फूड का मजा ले सकते हैं। फिर चाहे चूल्हे पर बना खाना हो या फिर इन्हीं के फार्म में उगाई गई ताजी सब्जियां और फल। अगर नदी में नहाने से आपको डर लगता है तो एक ब्यूटिफुल का स्वीमिंग पूल इस रिसॉर्ट के अंदर ही है। यह पैट्स फ्रैंडली है। यहां आप एटीवी राइड का मजा भी ले सकते हैं और पास ही के टी गार्डन तक वॉक भी कर सकते हैं।
बूकिंग के लिए आप AirBnB की साइट विसिट करें।
जंगल के अंदर टेंट्स में रहने का अपना अलग ही मजा है। एंडवेंचर पसंद लोगों के लिए बुंगकुलुंग जंगल कैम्प अपने आप में एक ट्रीट है।
यहां के होस्ट खुद भी एडवेंचर लवर्स हैं और वो आपके लिए जंगल वॉक भी ऑग्रेनाइज कर सकते हैं। घने जंगल के बीच बने इस कैम्प में यंगस्टर्स के लिए काफी एक्टिविटीज हैं। वेज और नॉन वेज फूड का मजा ले सकते हैं और कैम्प फायर एंजॉय कर सकते हैं। यहां आपके लिए खास रॉक क्लाइंबिंग ट्रेनिंग भी अरेंज की जा सकती है।
अधिक जानकारी के लिए आप केंप के फेसबूक पेज को देखिये। बूकिंग करने के लिए इन फोन नंबर पर संपर्क साझा करें: 9932224074 या 9749059631
योग के दीवानों के लिए नैचर के बीच बना यह सर्विस अपार्टमेंट काफी सूदिंग एक्सपीरियंस होगा। आप यहां सुकून से बैठकर चिड़ियों की चहचहाटक का मजा ले सकते हैं। सुबह और शाम यहां खास योग सेशन ऑग्रेनाइज किए जाते हैं। पास ही मौजूद टी गार्डन्स में आप टी प्लकिंग या फिर टी गार्डनिंग का हिस्सा बन सकते हैं।
जंगल के बीच अगर आपका गार्डनिंग और वॉलेंटियर बतौर काम करने की इच्छा है तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है। क्योंकि वॉलेंटियर्स को यह ड्वेलिंग मुफ्त या फिर कम रेट्स में रहने देता है।
यहां मिट्टी के बने हट्स हैं और जंगल के बीचोंबीच इनका एक हर्ब गार्डन है। आप जंगल वॉक का मजा ले सकते हैं और ऑग्रेनिक फार्मिंग सीख सकते हैं। इनके पास एक खास बैकपैकर्स होस्टल भी है जहां बड़े कम रेट्स पर सीट्स मिल जाती हैं।
इस जगह की आपको अधिक जानकारी और बूकिंग के लिए ट्रिप एड्वाइसर की साइट चेक करें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…