शरीर से अनचाहे और अतिरिक्त बाल हटाना, यह आजकल एक आम बात हो गयी है। महिलाएं वैक्सिंग की मदद से अवांछित बाल हटाती हैं। किन्तु हाल ही में किये गए एक सर्वेक्षण के अनुसार आजकल महज 11-12 साल की लड़कियाँ भी ब्यूटी सलून में जाकर वैक्सिंग करवा लेती हैं। क्या इतनी छोटी उम्र में वैक्सिंग करना ठीक है? आइये जानते हैं, वैक्सिंग करने की सही उम्र के विषय पर ब्यूटी एक्सपर्ट्स की क्या राय है।
किशोरावस्था से पहले एक-दो साल और किशोरावस्था में लड़कियों में कई शारीरिक और मानसिक बदलाव होते हैं। इन हार्मोनल बदलाओं के दौरान अक्सर शरीर के बाल ज़्यादा घने होते हैं और बढ़ते भी हैं। इस दौरान लड़कियाँ अपने शरीर के बालों को लेकर काफी कॉन्शियस होने लगती है। ख़ासकर अगर उन्हें स्कूल में स्कर्ट पहनना पड़ता है, तो वह काफी असुविधाजनक महसूस करती है। अगर आपकी बेटी को उसके दोस्त चिढ़ा रहे हैं और इसके परिणामस्वरूप उसके आत्मविश्वास को ठेस पहुँच रही है, तो उसे वैक्सिंग करने देना ही सही रहेगा।
हम सब लोग जानते हैं, कि वैक्सिंग कितना दर्दनाक होता है। वैक्सिंग करते समय बाल जड़ से उखाड़े जाते हैं। अगर उम्र में छोटी लड़कियों ने वैक्सिंग काफी जल्दी करना शुरु कर दिया तो यह संभव है कि वह दर्द सहन ना कर पाए.
वैक्सिंग करते समय कम उम्र की लड़कियों का शारीरिक विकास पूरी तरह से नहीं हुआ होता। इसीलिए अगर लडकियां ज़रूरत से ज़्यादा वैक्सिंग करती हैं, तो उनकी नाज़ुक त्वचा ढीली होने की सम्भावना रहती है। इसीलिए जानकार सलाह देते हैं वैक्सिंग करने से पहले लड़कियों का पूरा शारीरिक विकास हो जाना चाहिए।
अपनी बेटी के साथ ऊपर लिखे हुए तीनों मुद्दों पर चर्चा कीजिये और उसे निर्णय लेने दीजिये कि उसे वैक्सिंग की सच में ज़रूरत है या नहीं। अक्सर इस उम्र की लड़कियाँ अपने दोस्तों का अनुसरण करने के लिए वैक्सिंग करने की मांग करती हैं।
बाहर के देशों में बहुत से ब्यूटी पार्लर में और सलून में 16 साल से कम उम्र की लड़कियों को वैक्सिंग, थ्रेडिंग तथा अनचाहे बाल हटाने के लिए कोई भी प्रक्रिया करने के लिए मनाई की जाती है। इसी कारण से वैक्सिंग के बाद इन लड़कियों को तीव्र स्वरुप से गंभीर रैशेज और रिएक्शन भी हो सकते हैं।
यदि आपकी बेटी की उम्र 15-16 साल से कम है और उसे वैक्सिंग करने की ज़रूरत नहीं है, तो सिर्फ़ उसके दोस्तों को देखकर या किसी के कहने पर वैक्सिंग करने की सलाह नहीं दीजिये। इससे उसकी त्वचा को हानि पहुंच सकती है और बड़े होने के बाद त्वचा का लचीलापन, चमक तथा खिंचाव कम होता है, जिससे जल्दी झुर्रियां आ सकती है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…