घर की साफ सफाई तो हम अक्सर कर लेते हैं लेकिन पानी की टंकी ऐसा सामान है जिसकी साफ सफाई बहुत कम ही हो पाती है। असल में पानी की टंकी को नियमित तौर पर साफ करना आसान नहीं होता। इसके आकार की वजह से इसमें घुसना बहुत मुश्किल होता हो, जिसका नतीजा ये होता है कि टंकी के भीतर काफी सारी गंदगी जमा हो जाती है। टंकी में बैक्टीरिया और वायरस भी बहुत जल्दी पनपने लग जाते है इसलिए टंकी को समय समय पर साफ करते रहना बहुत जरूरी हो जाता है। आज हम आपको कुछ आसान ट्रिक्स बताएंगे जिनके इस्तेमाल से आप पानी की टंकी को आसानी से साफ कर पाएंगे।
हाइड्रोजन पेरोक्साइड से काम होगा आसान

हाइड्रोजन पेरोक्साइड से ना सिर्फ पानी की टंकी और सारे पाइप साफ हो जाएंगे, बल्कि इससे टंकी और पाइप लाइन में पनपने वाले बैक्टीरिया और वायरस का भी खात्मा हो जाएगा। इसके लिए आप सबसे पहले टंकी में सिर्फ 200 लीटर पानी रखें। ज्यादा पानी है तो उसे नल के रास्ते निकाल दें। अब इसमें एक लीटर हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिला दें और करीब 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर टंकी से जुड़े सभी नलों को खोल कर पानी को बाहर निकाल दें। पानी की टंकी और पाइप लाइन में जमी सारी गंदगी आसानी से बाहर निकल जाएगी। साथ ही पाइप की सफाई हो जाने से नलों में पानी का फ्लो भी बेहतर हो जाएगा।
ब्लीचिंग पाउडर भी है कारगर
ब्लीचिंग पाउडर भी पानी की टंकी को साफ करने का एक कारगर उपाय है। इससे ना सिर्फ टंकी, बल्कि उसमें मौजूद पानी को भी साफ किया जा सकता है। इसे आप टंकी को खाली किए बिना भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एक हजार लीटर की टंकी में करीब 50 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर डाल दें। कुछ ही देर में सारी गंदगी नीचे बैठ जाएगी। आप चाहें तो सारा पानी नलों के जरिए बाहर निकाल सकते हैं ताकि सारी गंदगी आसानी से बाहर निकल जाए।
फिटकरी या एसिड का करें इस्तेमाल

फिटकरी या एसिड सेपानी की टंकी को साफ करने के लिए सबसे पहले टंकी को खाली कर लें। अब एक बाल्टी पानी में फिटकरी या एसिड मिलाकर घोल तैयार कर लें और उसे टंकी में डालकर करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इससे टंकी के तल में जमी मिट्टी की परत आसानी से निकल जाएगी। अब मोटर चलाकर टंकी में थोड़ा पानी भर लें और सारे नलों को खोल दें। इससे सारी गंदगी नलों के जरिए बाहर निकल जाएगी। इसी प्रोसेस को एक बार और दोहरा लें ताकि एसिड या फिटकरी का असर पूरी तरह खत्म हो जाए।
छोटे बच्चों की मदद लें
पानी की टंकी में अमूमन कोई बड़ा इंसान प्रवेश नहीं कर सकता इसलिए आप चाहें तो किसी छोटे बच्चे की मदद ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि ऐसा करने से पहले टंकी को पूरी तरह खाली कर लें। अब टंकी में बेकिंग सोडा या थोड़ा सिरका डाल दें और बच्चे से कहें कि कपड़े से एक बार सभी जगह को अच्छी तरह साफ कर दे। सफाई के बाद टंकी को कुछ देर तक धूप में सूखने दें।
इन आसान उपायों के इस्तेमाल से आप अपनी टंकी को साफ और स्वच्छ रख सकते हैं साथ ही इन उपायों को आजमाने से प्लंबर का खर्च भी बचा सकते हैं।
Good
good