आजकल अनेक घरों में वाशिंग मशीन का उपयोग होता है। जहाँ कुछ लोग यह मानते हैं कि वाशिंग मशीन सिर्फ़ शान-शौकत की चीज है, वहीं बहुत से लोगों ने इसका उपयोग ज़रूरत की चीज के तौर पर माना है। बाज़ार में कई कंपनियों के फ्रंट लोड और टॉप लोड वाशिंग मशीन और ड्रायर्स मिलते हैै। आईये जानते हैं कि वाशिंग मशीन में कपडे धोने में ज़्यादा समझदारी क्यों हैै।
हाथों से कपड़े धोने की अपेक्षा वाशिंग मशीन में कपड़े धोने से काफी समय बचता हैै। जब आप हाथ से कपड़े धोती है तब आपको बैठकर, एक-एक कपड़ा ठीक से धोना पड़ता है। इसमें कम से कम एक घंटा आराम से चला जाता है। इसके विपरीत, वाशिंग मशीन में आपको बस मशीन की वाशिंग साइकल सेट करनी होती है। एक बार मशीन का काम शुरू हो गया उसके बाद आपके पास दूसरे काम करने के लिए ज़्यादा समय बचता है।
हाथों से कपड़े धोने में काफी कष्ट होता है। कपड़ा घिसना, पानी में डुबोकर साफ़ करना और फिर उसे निचोड़कर सारा पानी निकालना। मशीन आपके सारे कष्ट बचाती है। आपको बस मशीन में कपड़े और वाशिंग पाउडर या लिक्विड डालना है। बाकी सारा काम मशीन कर देती है।
वाशिंग मशीन विभिन्न आकारों में आते हैं। अगर आपका घर छोटा है या आपके घर में कम व्यक्ति रहते हैं तो आप छोटा मॉडल लेकर अपने रसोई घर में या बाथरूम में रख सकते हैं। अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं या हमेशा बहुत सारे कपड़े जैसे चादर, ब्लैंकेट आदि धुलते हैं, तो आपको बड़ी मशीन की जरूरत होगी। मशीन की क्षमता के अनुसार उसमे कितने कपड़े फिट आएंगे, यह निर्देश लिखे होते है। आप अपनी ज़रूरत के अनुसार मशीन चुन सकते है।
वाशिंग मशीन के दो प्रकार होते हैं, फुल्ली आटोमेटिक मशीन और सेमी आटोमेटिक मशीन। फुल्ली आटोमेटिक मशीन में आप मशीन की वाशिंग साइकिल को बदल नहीं सकते। जिनके घर में एक तरह के कपड़े एक ही बार धोए जाते हैं, जैसे रंग ना जाने वाले कपड़े, या फिर चद्दर, या फिर सिर्फ़ सफेद कपड़े, उनके लिए फुल्ली आटोमेटिक मशीन अच्छी है। जिनके घर पर पानी की समस्या है, उनके लिए सेमी आटोमेटिक मशीन ज़्यादा फायदेमंद साबित होगी। क्योंकि इसमें आप मशीन की साइकिल रोककर, उस पानी में और भी कपड़े धो सकते हैं। आपकी ज़रूरत के अनुसार आप सेमी ऑटोमैटिक या फुल्ली आटोमेटिक मशीन चुनें।
हर मशीन में विभिन्न कपड़ों के लिए अलग-अलग वाशिंग साइकल्स होती है। नाजुक कपड़ों के लिए डेलिकेट साइकिल और बहुत मैले या बहुत ज़्यादा कपड़ों के लिए हैवी साइकिल का उपयोग आप कर सकते है। सही साइकिल का इस्तेमाल करने से आपके कपड़ों को नुकसान नहीं होता और आपका समय भी बचता है।
अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हो जहां पर सूरज की किरणें घर में नहीं आती, या जहां पर वातावरण काफी नम है और बहुत बारिश होती है, तो वाशिंग मशीन का ड्रायर आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें से कपड़े लगभग सूख कर बाहर आते हैं।
वाशिंग मशीन में कपड़े धोने के इतने सारे फायदे है इसीलिए आजकल वाशिंग मशीन की मांग बढ़ रही है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…