Fashion & Lifestyle

रेशम की साड़ियों को इस तरह से धोएंगी और रखेंगी तो इनकी चमक ज्यों की त्यों बनी रहेगी

भारतीय महिलाओं के लिए साड़ी एक ऐसा परिधान है जिसे किसी भी मौके पर पहना जा सकता है। वैसे तो साड़ी की खूबसूरती का कोई जोड़ नहीं है लेकिन साड़ी अगर रेशम की हो तो इसके क्या ही कहने! रेशम की साड़ियों का क्रेज है ही कुछ ऐसा कि इसका फैशन आज भी वैसा ही है, जैसा पहले के समय में था। हां ये बात जरूर है कि रेशम यानी सिल्क साड़ियां बहुत नाजुक होती हैं लिहाजा इन्हें खास रखरखाव की जरूरत होती है।

अब हर बार ड्राई क्लीन का खर्चा उठाना आसान तो होता नहीं, तो क्यों ना आप अपनी रेशम की साड़ियों को घर पर ही धोएं। आज हम आपको रेशम की साड़ियों को धोने और इन्हें रखने के कुछ आसान तरीके बताएंगे जिससे आपकी साड़ियों की खूबसूरती सालों-साल तक जस की तस बनी रहेगी।

कैसे धोएं रेशम की साड़ी?

image source :www.indiamart.com
  • सबसे पहले रेशम की साड़ी को एक घंटे के लिए ठंडे पानी में भिगो कर रख दें। जब साड़ी पानी को अच्छे से सोख ले तो फिर दूसरे बर्तन में थोड़ा सिरका डालें और पानी में अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद साड़ी को इस मिश्रण में 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद साड़ी को निकालें और फिर माइल्ड डिटर्जेंट के साथ हल्के हाथों से धोएं।
  • रेशम की साड़ी को धोने के लिए आप डिटर्जेंट की जगह शैंपू का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
  • सिल्क साड़ियों को आप नमक और नींबू में भी धो सकती हैं। इसके लिए आधा बाल्टी पानी में एक चम्मच नमक और एक नींबू का रस मिला लें। अब इसमें साड़ी को आधे घंटे के लिए छोड़ दें फिर सादे पानी में हल्के हाथों से धोकर निकाल लें। ये ट्रिक भी काफी कारगर होगी।
  • रेशम की साड़ियों को कभी भी दूसरे कपड़ों के साथ ना धोएं। इससे साड़ी का रंग खराब हो सकता है।
  • इन साड़ियों को धोने के लिए कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें। रेशमी साड़ियों को मशीन में न धोएं, इसे हमेशा हाथ से ही धोएं।

दाग-धब्बों से कैसे पाएं छुटकारा?

  • रेशम की साड़ी पर लगे दाग-धब्बों को जल्द से जल्द हटाने की कोशिश करें क्योंकि सूखने के बाद इन्हें हटाने में परेशानी होगी।
  • साड़ी पर लगे दाग को सफेद सिरका और नींबू के रस से हटाया जा सकता है। इसके लिए सिरका और नींबू के रस की बराबर मात्रा को दाग पर लगाएं और करीब 10 मिनट के बाद सादे पानी में धो लें।

रेशमी साड़ियों को कैसे सुखाएं?

  • धोने के बाद रेशम की साड़ी को निचोड़ने की गलती ना करें। इसे तौलिये में लपेटकर हल्के हाथों से दबाएं ताकि अतिरिक्त पानी बाहर निकल जाए।
  • रेशम की साड़ियों को कभी भी धूप में ना सुखाएं। इसे हमेशा छांव में ही सुखाने की कोशिश करें। इससे साड़ी का रंग हमेशा नए जैसा बना रहेगा।
  • रेशम की साड़ी को कभी भी वॉशिंग मशीन के ड्रायर में ना सुखाएं।

रेशमी साड़ियों का रखरखाव कैसे करें?

  • सिल्क साड़ी को हमेशा सूती कपड़े में लपेट कर ही रखें। आप चाहें तो इन्हें साड़ी कवर में भी रख सकती हैं।
  • सिल्क साड़ियों को कभी भी लकड़ी या लोहे के हैंगर में ना लटकाएं। इससे साड़ी पर दाग पड़ सकते हैं। अगर हैंगर इस्तेमाल करना ही है तो सिर्फ प्लास्टिक या फाइबर के हैंगर का उपयोग करें।
  • समय समय पर साड़ी को बाहर निकालकर धूप दिखाते रहें। हालांकि तेज धूप में इसे ज्यादा देर ना रखें। धूप में रखने के बाद इस पर कोई और कपड़ा डालें जिससे सूरज की किरण इस पर सीधी न पड़ें। इससे साड़ी की चमक लंबे समय तक बनी रहेगी।
  • हर कुछ दिनों में साड़ी की तह बदलते रहें। अगर आप साड़ी को इस्तेमाल नहीं भी कर रही हैं तब भी आप इन्हें महीने में एक बार खोल कर फिर तह करें। कोशिश करें की भारी साड़ियों को अलमारी में लटका कर ना रखें।
  • सिल्क की साड़ियों के साथ कुछ नीम के पत्ते रख दें। इससे कीड़े मकोड़ो से सुरक्षा मिलेगी और साड़ियों से बदबू भी नहीं आएगी।

इन उपायों को आजमाने से आपकी सिल्क साड़ियां लंबे समय तक नई और चमकदार बनी रहेंगी।

Suman Kumari

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago