हमने हमेशा कहा है और माना भी है की किसी भी साड़ी की जान उसका ब्लाउज़ होता है। किसी सुंदर से सुंदर साड़ी को एक गड़बड़ ब्लाउज़ के साथ पहनिए, उसकी सुंदरता पर तुरंत दाग लग जाएगा। वहीं एक स्टाइलिश ब्लाउज़ किसी प्लेन, साधारण साड़ी में भी चार चाँद लगा देता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा आपको आज के विडियो में।
1. प्लेन साटन जॉर्जट साड़ी को खास बना रहा है यह डिजाइनर ब्लाउज़
छोटी बाँहों वाले इस ब्लाउज़ के गले का डिजाइन बड़ा ही प्यारा है। आप भी अपने लिए मासटरजी से ऐसा ही एक ब्लाउज़ सिलवा लीजिये। फिर किसी भी प्लेन साड़ी के साथ पहनिए – किसी भी साड़ी में जान आ जाएगी।
2. लहरिया साड़ी व ब्रोकेड ब्लाउज़
यूं तो जब कोई हमें लहरिया साड़ियाँ दिखा रहा होता है, तो हम साड़ी की खूबसूरती को निहारने में लग जाती हैं। पर यहाँ साड़ी नहीं, मेरी नजर तो सिर्फ और सिर्फ ब्लाउज़ पर ही थीं।
3. वाह! इसे कहते हैं ब्लाउज़।
4. आर्ट सिल्क साड़ी संग कोंट्रास्टिंग डिजाइनर ब्लाउज़
ब्लाउज़ के गले के डिजाइन के लिए लीजिये एक और खूबसूरत प्रेरणा।
5. शिफ्फोन साड़ी और स्टाइलिश नेक व स्लीव्स डिजाइन वाला ब्लाउज़
और इस ब्लाउज़ के गले का डिजाइन तो ऊपर वाले ब्लाउज़ से भी सुंदर। है न?
6. प्लेन रेड साड़ी को खास बना रहा है यह मेचिंग रेड ब्लाउज़
7. जॉर्जट साड़ी और कढ़ाई के काम वाला सुंदर ब्लाउज़
8.बंधेज साड़ी संग लंबी बाँहों वाला ब्रोकेड ब्लाउज़
ब्रोकेड का यह ब्लाउज़ वैसे तो प्लेन है, पर इसकी लंबी बाँहों पर बना सिम्पल सा डिजाइन इसे बेहद सुंदर बना रहा है। आप भी ऐसा ही कुछ मिलता जुलता ब्लाउज़ पीस ले अपने लिए ऐसा एक ब्लाउज़ बनवा सकती हैं।
9. प्लेन शिफ्फोन साड़ी संग डिजाइनर ब्लाउज़
10. बुनी हुई शिफ़्फोन साड़ी और ब्रोकेड ब्लाउज़
शॉपिंग साइट्स पर साड़ी और ब्लाउज़ पर आज मिल रहे बेस्ट डील्स और डिस्काउंट
प्रातिक्रिया दे