Fashion & Lifestyle

दसबस विडियो: मंगलसूत्र खरीदते वक़्त न करे ये गलतियां

मंगलसूत्र एक ऐसा आभूषण है जो एक लड़की के जीवन की नयी शुरुआत का प्रतीक है; एक ऐसा आभूषण जिसे शादी के बाद उसे सारी ज़िन्दगी पहनना होता है। मंगलसूत्र के साथ एक लड़की की कई भावनाएं जुडी होती हैं। इसलिए ज़रूरी है कि इसे सावधानीपूर्वक ख़रीदा जाए।

मंगलसूत्र खरीदते वक़्त किन बातों का ध्यान रखने ज़रूरी है, इस बारे में हम आज आपको विस्तृत जानकारी दे रहे हैं।

परिवार वालों से करें सलाह मशवराह:

कई परिवारों में मंगलसूत्र की डिजाईन, बनावट आदि को लेकर कुछ ख़ास नियम होते हैं, जिन्हें मंगलसूत्र खरीदते वक़्त ध्यान में रखना ज़रूरी होता है। तो जब भी आप मंगलसूत्र खरीदें अपने पारिवारिक नियमों को ज़रूर ध्यान में रखें और अपने बड़े-बुजुर्गों से इस बारे में सलाह ले लें।

वेस्टर्न और इंडियन पहनावे के अनुसार ही मंगलसूत्र पसंद करें:

आजकल ज़्यादातर महिलाएं पारंपरिक भारतीय परिधानों के अलावा वेस्टर्न वियर भी पहनती हैं। इसलिए मंगलसूत्र खरीदते वक़्त ध्यान दें कि उसकी डिजाईन ऐसी ज़रूर हो जो वेस्टर्न वियर और पारंपरिक परिधानों- दोनों पर जंचे।

चैन की लंबाई की भी है विशेष भूमिका:

मंगलसूत्र खरीदते समय उसकी चैन की लम्बाई का ध्यान रखें। कुछ परिवारों में मंगलसूत्र की लम्बाई इतनी होनी आवश्यक है जिससे उसका पेंडेंट छिपा रहे और नज़र न आये।

रंगों का है खेल सारा: 

आप किस रंग के सोने में मंगलसूत्र खरीदना चाहती हैं, यह भी ध्यान रखने की ज़रूरत है। आप अपनी ज़रूरत और पसंद अनुसार, गोल्ड, वाइट या फिर रोज कलर में मंगलसूत्र खरीद सकती हैं।

“इसमें तेरा घाटा” वाली बात ना हो जाए :

मंगलसूत्र खरीदते वक़्त उसके निर्माण में इस्तेमाल होने वाले सोने, हीरे और अन्य रत्नों की क्वालिटी की जांच-परख अवश्य कर लें। सोने की शुद्धता केरेट में नापी जाती है, इसलिए आप अपने बजट के अनुसार २२ केरेट, १८ केरेट या फिर १४ केरेट के सोने वाला मंगलसूत्र ले सकती हैं।

१४ केरेट से नीचे के सोने वाला मंगलसूत्र न खरीदें क्योंकि इस प्रकार के सोने में शुद्धता न के बराबर होती है और यह घाटे का सौदा साबित होता है।

चमक-चमक कुछ है जो ख़ास है: हीरे में वो बात है। 

यदि आप ऐसा मंगलसूत्र खरीदने जा रही हैं जिसमें हीरों का इस्तेमाल हुआ है, तो उन हीरों की क्वालिटी की भी परख कर लें। जितना ज्यादा केरेट का हीरा होगा, वो उतना ही उच्च क्वालिटी का और महंगा होगा। साथ ही, अच्छी क्वालिटी वाले हीरे का रंग भी अधिक चमकदार होगा।

मौका के अनुसार मंगलसूत्र  की डिज़ाइन पसंद करें। 

मंगलसूत्र खरीदते समय इस बात का ख़याल भी ज़रूर रखें कि आप उसे दैनिक इस्तेमाल में पहनेंगी या फिर केवल पर्व, उत्सव, शादी, ब्याह आदि ख़ास मौकों पर। दैनिक इस्तेमाल होने वाले मंगलसूत्र की डिजाईन जहाँ हल्की होनी चाहिए, वहीँ केवल ख़ास मौकों पर इस्तेमाल होने वाले मंगलसूत्र का डिजाईन भारी हो सकता है।

मंगलसूत्र ऐसा हो जिसे पहन कर आप कहें “यह आराम का मामला है।” 

यह बहुत ज़रूरी है कि आप ऐसा मंगलसूत्र डिजाईन चुनें जो पहनने में काफी आरामदायक हो और जिसे पहनने के बाद आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

उदहारण के लिए, यदि आपको गले में भारी चैन पहनने से दिक्कत महसूस होती है, तो फिर मंगलसूत्र हल्का और आरामदायक चुनें, भारी-भरकम वज़न वाला नहीं। फैशन के चक्कर में न पड़कर बेहतर होगा आप अपने कम्फर्ट के अनुरूप ही मंगलसूत्र का डिजाईन चुनें।

विद्या सिंघानिया

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago