14 फ़रवरी का दिन ऐसा होता है, जिसका इंतजार हर एक कपल को बड़ी बेसब्री से होता है। और हो भी क्यों न, वैलेंटाइन डे का दिन है ही दो प्यार करने वालो के लिए। हर एक की जिंदगी में प्यार सबको होता है।
कुछ इसका इजहार कर देते हैं, तो कुछ इसको अपने दिल में ही रहने देते हैं। ऐसा कहा जाता है, वैलेंटाइन डे की शरुआत ही इसलिए हुई कि हर एक अपने प्यार का इजहार अच्छे से कर पाएं।
अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं और अब तक आप उसका इजहार नहीं कर पाएं, तो नीचे दिए गए मैसेजों को भेजकर प्रयास करें :
1. मुझे पता है कि सारे वादे झूठे और ख्वाहिशे अधूरी हैं, लेकिन तुम्हारे साथ आते ही, इन सबको जीने का एक मकसद मिल गया।
2. तुम्हारी क्या मिसाल दू, तमु खदु ही बेमिसाल हो। लकीरों को जगाने वाली हुस्न कमाल हो।
➡ मेरा पहला प्यार: परिणय बेला – दसबस वैलेंटाइन डे प्रेम-कहानी श्रृंखला
3. तेरी मासूमियत ने हमें बंजारा बना दिया, दिल भटके तेरी ओर बार-बार…तूने ऐसा क्या किया।
4. हमें तुमसे प्यार है, दिल बेकरार है, कर रहे हैं, तुम से इज़हार…बस तुम्हारी हां का इंतजार है।
5. कहानी यूँ ही नहीं लिखता कोई, किसी को ताबीर बनाकर। कुछ तो बात होती है उन लोगो में, जो अक़्सर ख़्वाबों में आते हैं।
6. इस वक्त के दायरे में मुझे कुछ हो रहा है। जाने क्यों बस तुम ही तुम हो मेरे ख़्वाबों में, यकीं मुझे तुमसे इश्क़ सा हो रहा है।
7. ख़्वाबों सा है इश्क़, रातों सा भी है, ये इश्क़। अगर पूछे कोई तुम से, कह देना, बस इश्क़ सा है इश्क़।
8. तुमने तो कहा था, दोबारा शक्ल भी नहीं देखोगी मेरा। क्या हुआ, मेरे प्यार ने तुम्हारे गुस्से को भी पानी बना दिया ?
9. रिश्तों को कभी भी वादों या समझौते की जरुरत नहीं होती। एक रिश्ते के लिए बस दो दिल मिलने चाहिए।
10. हमारे रिश्ते की शुरुआत फ्रेंड रिक्वेस्ट से हुई थी और उसके बाद मानो सब बदल ही गया।
रोमांटिक दिल के आकार के आभूषण आपके प्रियजनों के लिए मूल्य- 200-650
प्रातिक्रिया दे